Advertisement
HomeबैंकिंगUnion Bank of India Balance Check Through Missed Call 09223008486

Related Posts

Advertisement

Union Bank of India Balance Check Through Missed Call 09223008486

दोस्तों अगर आप चाहते है की एक मिनट के अन्दर union bank का बैलेंस पता करना, तो यहाँ पर आपको वो सारी जानकरी मिल जाएगी जिसकी मदद से आप आसानी से आप अपने बैलेंस को पता कर पाएंगे और साथ में लेंन देन से सम्बंधित स्टेटमेंट भी चेक कर सकते है।
यहाँ पर बताना चाहूँगा की यह सर्विस तभी कम करेगी जब आप अपना मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट से रजिस्टर्ड होगा, आगर आपके अकाउंट से रजिस्टर्ड नहीं है तो सबसे पहले आप बैंक के शाखा में जाकर रजिस्टर्ड करा ले।

यूनियन बैंक के बैलेंस को मिस्ड कॉल के जरिये कैसे चेक करे?(How To Check Union Bank Balance Through Missed Call?)   

यूनियन बैंक आफ इंडिया का बैलेंस चेक करने के लिए सबसे पहले आपका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 09223008486 नंबर पर कॉल करे और इसके लिए आपको कोई भी चार्ज देने की जरुरत नहीं है।

Join Us

जैसे की आप इस नंबर पर कॉल करेंगे तो आपका कॉल आटोमेटिक कट जायेगा लेकिन आपको घबराने की बिलकुल भी जरुरत नहीं है और कुछ सेकंड के अन्दर ही आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक मेसेज आयेगा जिसमे की लिखा होगा आपका बैलेंस।

SMS के जरिये यूनियन बैंक का बैलेंस कैसे चेक करे?(How To Check UBI Balance Through SMS?)

आप आपने मोबाइल फ़ोन से sms के जरिये आपका union bank का बैलेंस चेक कर सकते है। इसके लिए आपको बस बैंक के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से sms भेजने के जगह पर आपको टाइप करना है UBAL<Space>Account लिखकर फिर आपको इस 09223008486 नंबर पर भेज देना है।

Join Us

और कुछ सेकंड के बाद ही तुरंत आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक मेसेज प्राप्त होगा जिसमे लिखा होगा आपका बैंक का बैलेंस तो इस तरह से आप आपने बैंक के बैलेंस को बैंक में जाये भी बिना पता कर सकते है।

Missed Call09223008486
SMSUBAL SPACE ACCOUNT SEND To 09223008486
Join Us

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Join Us

Latest Posts

Advertisement