Advertisement
HomeबैंकिंगSBI Launched SMS and Missed Call banking 09223966666

Related Posts

Advertisement

SBI Launched SMS and Missed Call banking 09223966666

SBI bank ने SMS और missed call banking सेवा के जरिये एक सुविधा मुहेया करायी है। जिसमे की कोई भी sbi customer अपने debit card को activate या de-activate कर सकते है। यह सेवा केवल आप मेसेज के जरिये E-Commerce,POS(Point Of Sale) और बहुत सारे काम आप मैसेज के जरिये ही आप कर सकते है।

Join Us

हल ही में देखा गया की sbi के customer को sbi के दवारा मैसेज भेजा जा रहा है। जो बहुत से customer को प्राप्त भी हुआ है।

बात करे अगर आपका debit card का लास्ट चार नंबर XX0538 पर समाप्त होता है और आप इन्टरनेट के माध्यम से transation करते है तो उस स्थिति में यह सेवाए sbi की तरफ से deactivate कर दिया जायेगा।

Join Us

लेकिन अगर आप चाहते है ये डेबिट कार्ड इन्टरनेट transation के जरिये चालू रहे तो आपको इन नंबर पर “SWON  ECOM O538” लिखकर 09223966666 पर भेजना होगा, जिससे की ATM/POS पर किसी भी तरह का बदलाव नहीं होगा।

आपको सबसे पहले “SWON/SWOFF  ATM/POS/ECOM/INTL/DOM/DOM  XXXX” लिखकर आपको 09223966666 भेजना है। यहाँ पर “XXXX” का मतलब आपका कार्ड का लास्ट नंबर लिखना है।

Join Us

अगर आप सेवाए को तुरंत activate/deactivate कर दिए पाएंगे जैसे की मन लेते है आपके कार्ड का अंतिम नंबर 5678 है तो आपको बस SWON POS 5678 के जरिये कार्ड को activate कर दिया जायेगा और आप SWOFF INTL 5678 के तहत international उपयोग  के लिए activate कर दिया जायेगा।

SBI Missed Call Activation Process और Missed Call Number Details को जाने

  • सबसे पहले आप इस नंबर पर 09223766666 पर मिस्ड कॉल करना है और या तो आप sms में लिखे “BAL” और भेज दे इस नंबर पर जो की है 09223766666 के जरिये भी आप आपना बैलेंस को चेक कर सकते है।
  • अगर आप आपने अकाउंट का bank statement जानना चाहते है तो आपको बस SMS की जगह पर “MSTMT” लिखकर 09223866666 पर भेजना है और आपकी डिटेल्स मोबाइल पर ही मिल जाएगी।
  • आप चाहते है की अगर debit card को block करना है तो आप इस नंबर की मदद से “BLOCK XXXX” लिखकर 567676 पर भेज देना है और उसके बाद कुछ ही देर में आपका अकाउंट को ब्लाक कर दिया जायेगा। यहाँ पर बताना चाहूँगा की xxxx का मतलब आप आपने debit card के लास्ट नंबर को ही डालना है।
  • और अगर आप लोंन से सम्बंधित जानकारी पाना चाहते है तो आपको बस आपने मोबाइल से “HOME” या “CAR” टाइप कर 09223588888 पर भेज देना है उसके बाद आपको loan से सम्बंधित जानकारी मोबाइल पर ही भेज दी जाएगी।
  • आप चाहते है की पूरी sms banking की लिस्ट का पता चल जाये तो आपको बाद में कोई भी समस्या नहीं होगी तो आपको उसके लिए “HELP” लिखकर 09223588888 पर भेज देना है उसके बाद जितनी सारी सुविधाये sms से सम्बंधित, वो सारी लिस्ट आपको मोबाइल पर ही मिल जाएगी।
  • इन तरीके से sbi मिस्ड कॉल की सेवाऔ के लिए अपना नंबर registered करे तो यहाँ पर बस आपको लिखना होगा DREG Account Number लिखना है और 09223488888 पर भेज देना है और आपका मोबाइल नंबर कुछ ही मिनट के अन्दर missed call के लिए रजिस्टर्ड हो जायेगा।   
Join Us

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Join Us

Latest Posts

Advertisement