इस ब्लॉग की मदद से आपको अल्प विराम चिन्ह(alp viram chinh) के बारे मे विस्तार से बताने वाले है। की आखिर आप अल्प विराम चिन्ह किसको कहेंगे ओर साथ मे अल्प विराम चिन्ह के उदाहरण के बारे मे आपको मै विस्तार से ही बातऊंगा।
ओर आपसे अनुरोध है की आप इस ब्लॉग को शुरू से लास्ट तक जरूर पढे ओर आपके जीतने भी अल्प विराम से संबन्धित सवाल है वो सारे सवालो के जवाब यहा पर मिल जाएंगे।
अल्प विराम चिन्ह की परिभाषा
आप Alp Viram Chinh Ki Paribhasha को जानना चाहते है जब कोई भी चीज आप लिख रहे होते है उस वक्त आपको बीच बीच मे रुकना होता है ओर इसी रुकने की जगह पर आप इस अल्प विराम चिन्ह का उपयोग मे लाते है ओर इसी को हम अक्सर अल्प विराम चिन्ह कहते है।
इसका उपयोग इसलिए करते है ताकि जब भी कोई इस लेख को पढ़ता है तो उसे आसानी से समझ मे आ जाता है की आखिर इस वाक्य मे क्या लिखा है। ओर इसलिए जहा जरूरत पड़ने पर अल्प विराम का प्रयोग करते है।
अल्पविराम का प्रयोग
जैसे की हम सब जानते है की alp viram chinh ka prayog आजकल जीतने भी हिन्दी या फिर अग्रेजी के वाक्य लिखे जाते है तो उसमे अगर अल्प विराम चिन्ह का प्रयोग न किया जाए तो पूरा वाक्य अधूरा ही रह जाता है।
- अल्प विराम चिन्ह का उपयोग खासकर एक ही वाक्य मे एक ही तरह के शब्द अगर बार बार आ रहे है तो उसके बीच मे हम अल्प विराम चिन्ह को लगाकर वाक्य को ओर अच्छा तरीके से बना सकते है।
जैसे:-
- राजू ने बच्चों के लिए बाजार से केला, अंगूर, आम, सेब खरीद लाये।
- मैंने कल बाजार से बिस्कुट, चॉकलेट खरीद कर लाये।
- विजय को पढ़ने के लिए किताब, कॉपी, पेंसिल, कलाम चाहिए।
- अल्प विराम चिन्ह का उपयोग अक्सर वाक्य मे उपस्थित सभी उपवाक्यो के बीच मे रुकने या अलग करने के लिए ही किया जाता है। जैसे कुछ वाक्य ऐसे होते है की जिसमे अल्प विराम चिन्ह न लगाने पर वाक्य अधूरा ही रह जाता है।
जैसे:-
- मै कल पटना से घर आया, कुछ देर तक रुका ओर फिर वापस चला गया।
- जंगल से लकड़ी लेकर आए, चूल्हा जलाए ओर फिर खाना बनाए।
- अल्प विराम चिन्ह का उपयोग खासकर अवतरण चिन्ह(avtaran chinh) से पहले भी उपयोग मे लाया जाता है।
जैसे:-
- उसने मुझसे कहा, की तुम “बहुत ईमानदार लड़के हो”
- जैसे मेहनत करोगे, “वैसे ही फल भी मिलेगा”
- अल्प विराम चिन्ह(alp viram chinh) का उपयोग अक्सर आप किसी को सलाह देने पर भी इसका इस्तेमाल कर सकते है।
जैसे:-
- सोनू, यह कलाम मुझ दो।
- राकेश, अब तुम यहा से चले जाओ।
- बहुत हो गया, अब छोड़ दो इसको।
- सोनू, एक ग्लास पानी लेकर आओ।
- राकेश तुम साइकिल चलाना सीखो।
- अल्प विराम चिन्ह का उपयोग अक्सर आप समानाधिकरण जैसे वाक्यो को बनाने मे भी किया जाता है।
जैसे:-
- भारत मे प्रधानमंत्री, अमेरिका जाने वाले है।
- अल्प विराम चिन्ह का उपयोग खासकर क्रिया विशेषन या फिर विशेषन मे उपवाक्यो के शामिल होने पर उनको अलग करने के लिए ही इस अल्प विराम चिन्ह का इस्तेमाल करते है।
जैसे:-
- इस बात को, अगर मै सच पूछो तो मै भूल ही गया था।
- संत महात्माओ के द्वारा, यह उपदेश समय समय पर बिल्कुल सही दिया गया है।
- अल्प विराम चिन्ह का उपयोग अक्सर शब्दो एवं वाक्यांशों की पुनरावृति के लिए ही इसका इस्तेमाल किया जाता है। ओर साथ ही साथ उन वाक्यो पर विशेस तरह का बल भी इस्तेमाल फिया जाता है।
जैसे:-
- वह मुझसे दूर, बहुत ही दूर मे रहता है।
- सुबह को पानी पीना उपयोगी, बहुत ही उपयोगी है।
- मै बहुत दिनो से ही, तुमसे नाराज हु।
- अल्प विराम चिन्ह का उपयोग खासकर किसी वाक्य मे वह,तब,यह,तो,या जैसे तरह के शब्द को हटाने के लिए ही अल्प विराम चिन्ह का उपयोग करते है।
जैसे:-
- मैंने उनसे बोला की, आने ही वाला है।(यहा पर आप “वह” के स्थान पर अल्प विराम का उपयोग किया गया है।)
- जब जाना ही है, यहा से चले जाओ।(यहा पर भी “तब/तो” के स्थान पर अल्प विराम चिन्ह का प्रयोग किया गया है।)
- जब भी तुम बाजार मे जाते हो, बैठे रहते हो।(यह पर भी “वहा” के स्थान पर अल्प विराम चिन्ह का ही प्रयोग किया गया है।)”
- अल्प विराम चिन्ह का प्रयोग अक्सर संयुक्त वाक्यो के प्रधान उपवाक्यो मे घाना संबंध को बताने पर ही इस अल्प विराम चिन्ह का उपयोग मे लाते है।
जैसे:-
- सबसे पहले दोस्त के घर गया, वहा से दोनों मेला घूमने गए, ओर फिर घर वापस आ गए।
अल्प विराम चिन्ह के उदाहरण
- रुक जाओ, ऐसा तुम कभी नहीं कर सकते।
- मेरे दोस्त ने मुझसे कहा, तुम यहा से चले जाओ।
- अरुण, तुम बाजार से कुछ ताजा सब्जी लेकर आना।
- तुम रुक जाओ, डॉक्टर को बुलाना है।
- जब तक खाना नहीं खा लेते, यहा से जाना मत।
- मुझे रोकने की कोशिस की, तो जान से मार दूंगा।
- तुम रुक जाओ, ये दवाई नहीं ले सकते।
- शराब मत पीना, स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है।
अल्प विराम चिन्ह के वाक्य
- कोई भी बच्चा, बाहर मत खेलो।
- यहा पर बेठों, ओर मुझसे बात करो।
- मेरे दोस्त अरुण, जय, वीरू अपने घर चले गए।
- जब एक बार बोलना शुरू हो जाता है, बोलते ही रहता है।
- देखो, कोन आया।
- जब तक खाना खा नहीं लेते, उस जगह से उठोगे नहीं।