ऐम्बरोलाइट डी सिरप का उपयोग मुख्य रूप से सुखी खांसी की समस्या को दूर करने के लिए किया जाता है। यह सिरप टैबलेट्स (इंडिया) लिमिटेड कंपनी के द्वारा बनाया जाता है। ओर साथ ही 100एमएल का यह सिरप आपको 105 रुपया से लेकर 115 रुपया के बीच मे किसी भी मेडिकल स्टोर पर आसानी से मिल जाएगी।
इस सिरप के अंदर फिनाइलफ्राइन 5एमजी, क्लोरफेनीरामिन 2एमजी ओर डेक्स्ट्रोमेथोर्फन 10एमजी का कम्पोजीशन मिलकर बना होता है। यहा पर फिनाइलफ्राइन की वजह से बंद नाक ओर सांस लेने में परेशानी कम होती है।
क्लोरफेनीरामिन यह शरीर में मौजूद उन सभी केमिकल्स मेसेज को रोकता है। जो की नाक बहने और छींकने, जलन और एलर्जी का कारण बनते हैं । ओर डेक्स्ट्रोमेथोर्फन जो की पूरी गले मे कफ को दबाने मे मदद करता है। जिससे की खांसी की समस्या से राहत मिलती है।
ऐम्बरोलाइट डी सिरप का उपयोग क्या क्या है?
इस सिरप का उपयोग खासकर सुखी खांसी की समस्या को दूर करने के लिए डॉक्टर इसे इस्तेमाल करने के लिए देते है। इससे सर्दी, जुकाम, नाक बहने की समस्या को दूर करने के लिए भी किया जाता है। इससे गले मे खरास होने की समस्या या फिर खांसी से गले में सूखापन या फिर खरास होने की समस्या को दूर करने के लिए भी डॉक्टर इस सिरप का इस्तेमाल करते है।
ऐम्बरोलाइट डी सिरप का डोज़ कैसे लेना चाहिए?
आप अपनी समस्या डॉक्टर को बता कर इस सिरप का डोज़ पूछकर निश्चित कर ले। इस सिरप को अपने मन से घर मे बिल्कुल भी न ले। इस सिरप का डोज़ आपकी समस्या पर ही निर्धारित होता है। यदि आपकी समस्या ज्यदा हो तो फिर इस सिरप का डोज़ भी ज्यदा होगा। यदि आपकी समस्या कम है तो आपकी डोज़ भी कम होगा। ओर यदि कोई एडल्ट व्यक्ति है तो फिर इस सिरप को 5एमएल दिन मे दो से तीन बार अपनी डॉक्टर की सलाह के अनुसार ले सकते है।
ऐम्बरोलाइट डी सिरप का साइड इफ़ेक्ट्स क्या क्या है?
अगर आपको सिरप में मौजूद किसी कंटेन एलर्जी है तो फिर इस सिरप के कुछ साइड इफ़ेक्ट्स हो सकते है। यदि आपको इस सिरप के इस्तेमाल से कोई साइड इफेट्स महसूस होता हो तो फिर तुरंत आप अपने डॉक्टर से संपर्क करे।ओर इस सिरप के इस्तेमाल से आपको अगर मितली, उल्टी,अपचन, दस्त, सुस्ती आना, सिर दर्द ये कुछ इस सिरप से होने वाले साइड इफ़ेक्ट्स हो सकते है।
ऐम्बरोलाइट डी सिरप इस्तेमाल करने पर जरूरी सावधानीया क्या क्या है?
अगर आपको इस सिरप के इस्तेमाल से कोई साइड इफ़ेक्ट्स होता है। या फिर इस सिरप मे कंटेन एलर्जी है तो आप फिर इस सिरप का इस्तेमाल कर सकते है। ओर अगर आप पहले से ही कोई अन्य सिरप या फिर कोई मेडिसिन ले रहे है।
तो फिर उसकी सूचना अपने डॉक्टर को अवश्य दें। अगर आपको लीवर या फिर किडनी से जुड़ी कोई समस्या हो तो फिर इसकी सूचना भी आप डॉक्टर को एक बार अवशय दे। तो इस सिरप को इस्तेमाल करने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह भी अवशय ले। इस सिरप के इस्तेमाल करने के बाद किसी भी तरह का अल्कोहल का प्रयोग न करे।
इससे आपकी स्थिति ओर भी बिगड़ सकती है। साथ ही इस सिरप का इस्तेमाल करने से पहले इसे एक बार जरूर हिलाये। ओर फिर इस सिरप का आप इस्तेमाल कर सकते है।