Advertisement
HomeबैंकिंगAndrabankonline Zero Account कैसे खोले?

Related Posts

Advertisement

Andrabankonline Zero Account कैसे खोले?

Step1: सबसे पहले आपको मोबाइल के प्लेस्टोर पर जाना है और search bar पर टाइप करना है andhra bank selfie banking.
Step2:और इस एप्लीकेशन को इनस्टॉल कर लेना है और उसके बाद इस App को आप open कर ले।

Step3: open करने के बाद home पेज के top menu में account opening app दिखाई देगा।

Join Us

Step4: और इसके नीचे दिख रहा होगा before continue please keep your aadhaar and pen card in original with you पर क्लिक कर continue बटन पर क्लिक कर दे।

Step5: इसके बाद आपको मोबाइल नंबर enter करना होगा और फिर submit के button पर क्लिक कर दे।

Join Us

Step6: जो भी मोबाइल number आपने enter किया है उस number पर OTP आया होगा और उस OTP को यहाँ पर enter करे और फिर submit पर क्लिक कर दे।

Step7: इसके बाद यहाँ पर आपसे branch का state को सेलेक्ट करने के लिए कहा जायेगा और साथ में city और branch select करने के बाद continue के बटन पर क्लिक कर दे।

Join Us

Step8: और फिर आपके सामने face your selfie का option दिखने को मिल जायेगा। तो आपको आपना selfie लेना है और continue के बटन पर क्लिक कर देना है।

Step9: उसके बाद आगे आपके सामने take picture of aadhaar card का front side picture को अपलोड कर देना है और फिर continue पर क्लिक कर दे।

Step10: इसके बाद आपके पास fill your data का option में PAN No,Email Id,Name और Date Of Birth को सही से भरने के बाद आपको submit के बटन पर क्लिक कर दे।

Step11:और फिर अगला पेज में आपसे कहा जायेगा आपके aadhaar card का back side का पूरा address को अपलोड करना है और फिर submit पर क्लिक कर देना है।

Step12: उसके बाद आपका पूरा data का details यहाँ पर दिख जायेगा तो आपको सही से एक बार ये सारा चीज को चेक कर लेना है।

  • PAN No
  • Email Id
  • Name
  • Aadhaar No
  • Address

और फिर आप एक बार सही से चेक करने के बाद submit के button पर क्लिक कर देना है। इसके बाद जैसे ही इतना चीज को कम्पलीट करते है तो आपके ईमेल में reference no और customer id आ जाएगी।

और फिर बैंक की तरफ से एक बार आपके मोबाइल नंबर पर कॉल आएगा आपका documents verification करने के लिए तो आपको सही से बताना जो भी बैंक की तरफ से पूछा जायेगा। और verify होने के बाद आपका zero balance account open हो जायेगा।

Join Us

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Join Us

Latest Posts

Advertisement