Advertisement
Homeहेल्थ केयरएविल 25 टेबलेट का उपयोग का उपयोग क्या क्या है? (Avil 25...

Related Posts

Advertisement

एविल 25 टेबलेट का उपयोग का उपयोग क्या क्या है? (Avil 25 Tablet Uses In Hindi)

एविल 25 एक एंटी एलर्जी दावा है जिसका इस्तेमाल मुख्य रूप से एलर्जी होने पर इसका इस्तेमाल किया जाता है। जो की यह टैबलेट सनोफि कंपनी बनाती है और यह मार्केट में 25mg,50mg में मिलता है यह एक पत्ते में 15 टेबलेट होते है।

इस टेबलेट के अन्दर होता है फेनिरामाइन मेलेट ये एक प्रकार का एंटी एलर्जी टेबलेट है और जिसका काम होता है हमारे शरीर में हिस्टामिन का सिक्रेसन को कम कर देना।

Join Us

हिस्टामिन का सिक्रेसन हमारे बॉडी पर ज्यदा होने से हमारे में जो भी शरीर के उपरी सतह में जो ब्लड केपेलारी है उनमे लीकेज हो जाता है और उनमे से पदार्थ निकलने लगता है और पदार्थ निकलने के बाद वह शरीर के सतह पर जमा होने लगता है।

इसी को दातोड़े,चकत्ते या पित्ती कहते है पित्ती की बीमारी एक बहुत ही आम बीमारी है जो किसी को हो सकता है।

Join Us

ये किसी नॉर्मल व्यक्ति को भी हो सकता है या फिर बीमार व्यक्ति को भी हो सकता है। कोई बीमार व्यक्ति अगर मेडिसिन का इस्तेमाल कर रहा है तो उसके साइड इफ़ेक्ट के वजह से भी पित्ती निकल सकते है।

और किसी भी प्रकार की गैस अपच के वजह से हमारे शरीर पर भी पित्ती निकल सकते है। और कोई व्यक्ति खाना अगर हम बहार का खां रहे है और उस भोजन शूट नहीं कर है और खाना सही से पच नहीं पाया है तो उस स्थिति में हमारे शरीर पर एक प्रकार का प्रोटीन का सिक्रेसन होता है।

Join Us

जिसको बोलते है हिस्टामिन और हिस्टामिन के सिक्रेसन के वजह से ही हमारे शरीर में पित्ती निकल अति है।

एविल जो की एंटी हिस्टामिन ड्रग है इसको लेने से जो हिस्टामिन है उसको सिक्रेसन कम हो जाता है और उससे जो होने वाले बुरा प्रभाव और जो लक्षण है वो स्वत: ही सही हो जाता है।

और कई बार एलर्जी तीव्रता ज्यदा होती है तो उस समय आपको एविल के साथ साथ आपको स्टेरॉयड भी लेना पड़ सकता है।

जिसे की बीटनेसोल है या फिर पेरिनोल है तो इस प्रकार का स्टेरॉयड भी लेना पड़ सकता है। उससे बीमारी बहुत ही जल्दी सही हो जाता है।

और दावा लेने के बाद आपको लक्षण फिर से दिखाई देता है तो आपको जरुर से डॉक्टर को दिखाना चाहिए। और डॉक्टर से मिलकर कुछ टेस्ट करना चाहिए।

ताकि पता चले की ये प्रॉब्लम किस वजह से हो रहा है इसके लिए आपको तो सबसे पहले खान पान का ध्यान देना चाहिए।

आपको अधिक गर्म चीज नहीं लेना चाहिए और अधिक ठंडी चीज से आपको एलर्जी हो सकता है। आप कोल ड्रिंक या कोई ठंडी चीजे का सेवन बिल्कुल भी न करे। और आप ठंडी चीजो का सेवन करेंगे तो गले में एस्कारियासिस हो सकता है।

सर्दी,जुकाम हो सकता है तो ये भी एक प्रकार का एलर्जी कंडीसन है और इससे भी बचना चाहिए।

एब्सोल्यूट एओसिनोफिल काउंट आपको करना चाहिए पेरीफेरल स्मीयर एक्जमिनेसन आपको करना चाइये। टोटल आईजीई टेस्ट भी करना चाहिए।

और जरुरत पड़ने पर डॉक्टर के हिसाब से ही एसजीपीटी, एसजीओटी ये सभी कराना चाहिए। ताकि पता चले की आपके लिवर में किसी प्रकार का गड़बड़ी तो नहीं है।

लिवर का फँसन ठीक है की नहीं तो ये सब पता चल जाता है,कोन-कोन खाना से एलर्जी है और कोन से मिडीसिन से एलर्जी है। इन टेस्टों के कारणों के बाद ही पता चल जायेगा की कीस वजह से आपको एलर्जी हो रही है।

ये जो एविल टेबलेट है बहुत ही ज्यदा फायदेमंद है लेकिन कुछ लोग इसका गलत इस्तेमाल करते है। आजकल एविल टेबलेट बेचना या एविल का इंजेक्शन बेचना गुनाह जैसे हो गया है।

और इसका इस्तेमाल गलत तरीके से करते है और इससे नशे के लिए इस्तेमाल में भी लाया जाता है। इसलिए इस दावा को लेने के लिए डॉक्टर की पर्ची की भी जरुरत पड़ जाती है।     

एविल 25 टेबलेट का उपयोग क्या क्या है?(What is the use of Avil 25 tablet?)

  • जुकाम आने पर
  • छींक आने पर
  • नाक बहने पर
  • किसी दावा के कारन एलर्जी
  • शरीर में पित्ती या लाल चकत्ते आने पर
  • खांसी होने पर   
  • हाथ,पैर के साथ पूरा शरीर में खुजली
  • होठ सुखना
  • गले में स्विल्लिंग
  • आँखों में जलन होने पर
  • किसी कीड़े के काटने पर सुजन हो जाना  
  • मोसम बदलने के बाद आँखों से पानी आना

एविल 25 टैबलेट का डोज कैसे लेना चाहिए?(How should one take the dosage of Avil 25 Tablet?)

अगर आपको कम समस्या है तो एक टैबलेट ले सकते है लेकिन अगर आपको ज्यदा समस्या है तो आप सुबह और शाम एक एक टैबलेट खाना खाने के बाद ही लेना है।

एविल 25 टैबलेट किसे नहीं लेना चाहिए?(Who should not use Avil 25 Tablet?)

  • गर्भवती महिला को
  • 10 साल से कम उम्र वाले बच्चे को
  • जो महिलाये अपने बच्चे को स्तनपान करा रही हो
  • दिल की बीमारी से जूझ रहे हो
  • मोतियाबिंद वाले
  • जो लोग बराबर एल्कोहल का सेवन करते है

एविल 25 टैबलेट के फायदे क्या क्या है?(What are the benefits of Avil 25 tablet?)

  • अगर आपको सर्दी,खांसी या जुकाम हो गया है तो उस स्थिति में यह टैबलेट बहुत ही अच्छा कम करता है।
  • अगर आपको किसी जगह गाड़ी से जाने और आने के कारन चक्कर आ रहा है और उल्टी जैसे मन करता है तो उस स्थिति में भी ये बहुत अच्छा कम करता है।
  • आँखों में जलन की समया को दूर करती है।
  • चेहरे,गले या होठ किसी कारण से सुख जाता है तो उस स्थिति में भी यह बहुत ही अच्छा कम करता है।

एविल 25 टैबलेट साइड इफ़ेक्ट क्या क्या है?(What are the side effects Of Avil 25 tablet?)

  • साँस लेने में तकलीफ होना
  • मुँह सुख जाना
  • नींद आना यानि की सुस्ती आ जाना
  • चक्कर आना
  • कमजोरी का एहसास होना
  • प्यास ज्यदा लगना
  • पेट ख़राब रहना
  • ब्लड प्रेशर बढ़ जाना
  • आँखों से धुंधला दिखाई देना
  • यूरिन के मात्रा में कमी आ जाना
Join Us

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Join Us

Latest Posts

Advertisement