Advertisement
Homeहेल्थ केयरबेटनीसोल टैबलेट का उपयोग का उपयोग क्या क्या है? (Betnesol Tablet...

Related Posts

Advertisement

बेटनीसोल टैबलेट का उपयोग का उपयोग क्या क्या है? (Betnesol Tablet Uses In Hindi )

Betnesol Tablet एक स्टेरॉयड दवा है जो की इसके अन्दर Betamethasone salt होता है। जिसका उपयोग दमा और बहुत प्रकार के त्वचा रोग में किया जाता है। और इस दवा को ग्लैक्सो स्मिथक्लाइन कंपनी बनाती है जो की बहुत ही अच्छी कंपनी है और एक पत्ते में यह 20 टैबलेट होते है।

इस टैबलेट को अक्सर एंटीबायोटिक या पेनकिलर दवा के साथ दिया जाता है जिससे की इसका असर शरीर में बहुत ही जल्दी होता है।

Join Us

Betnesol Tablet का use क्या है?

  • त्वचा से सम्बंधित बीमारी को दूर करने के लिए
  • एलर्जी या खुजली हो रही हो
  • चर्मरोग के लिए
  • सर्दी,जुकाम या खांसी हो रही हो
  • साँस लेने में दिक्कत यानी की दमा की बीमारी को दूर करने के लिए 
  • अंतो में सुजन
  • आँखों में पानी आना या आँखों के पलकों में बार बार खुजली हो रही हो
  • गले में दर्द या गले में सुजन
  • आँखे लाल हो जाना
  • जोड़ो में दर्द का होना
  • छाती में रेशे जमने से साँस लेने में दिक्कत
  • निमोनिया
  • चेस्ट इन्फेक्शन
  • नेफ्रोटीक सिंड्रोम
  • एक्जिमा
  • कैंसर पीडितो के लिए
  • गठिया रोग
  • शरीर में लाल चकत्ते का हो जाना
  • दिमाग सूजन
  • कीड़े के काटने पर

Betnesol Tablet का इस्तेमाल कैसे करे?                         

इस टैबलेट का इस्तेमाल आप खाना खाने के बाद सुबह और शाम में एक टैबलेट को ले सकते है। लेकिन इससे ज्यदा आप न ले और इस टैबलेट को ज्यदा से ज्यदा 5 दिनों तक ही ले।

Betnesol Tablet किनको इस्तेमाल नहीं करना चाहिए है?

  • जिन बच्चो की उम्र 5 साल से कम का हो
  • गर्भवती महिला इसका इतेमाल नहीं कर सकती
  • अगर किसी की दूसरी दवाए चल रही हो
  • आपको वायरल या फंगल इन्फेक्शन होने पर
  • टीबी या अन्य प्रकार का इन्फेक्शन होने पर
  • डायबिटीज ज्यदा हो जाने पर
  • किडनी से सम्बंधित समस्या होने पर

Betnesol Tablet के Benefits क्या क्या है?

  • जिन लोगो को त्वचा से सम्बंधित बीमारी हो जाती है दाद,खाद,खुजली,फंगल इन्फेक्शन या किसी भी प्रकार की रेशेस वगेरा शरीर पर हो जाते है तो इसमें बहुत ही अच्छा काम करता है।
  • जिन लोगो में अक्सर जोड़ो में बराबर दर्द रहता है या गठिया की समस्या बहुत दिनों से है तो उसमे भी ये बहुत आराम देता है।
  • बहुत सारे लोगो में देखा गया है की अगर साँस लेने में प्रॉब्लम होती है तो आप इस टैबलेट को सेट्रिजीन के साथ ले सकते है जिससे बहुत ही जल्दी आराम देगा और साँस लेने में भी कोई दिक्कत नहीं आयेगी।
  • अगर जिन लोगो में सर्दी,जुकाम,खांसी इस कंडीशन में भी बहुत ही अच्छा काम करता है अगर आपकी नाक से पानी बह रही हो तो सर्दी की वजह से उसे भी यह पूरी तरह से बंद कर देता है।
  • जिन लोगो को आँखों से सम्बंधित बीमारी होती है जैसे की आँखों में पानी का आना,आँखों में खिजली का होना,पलकों पर सूजन होना इस कंडीशन पर भी बहुत अच्छा कम करता है।  

Betnesol Tablet के Side Effect क्या क्या है?

  • भूख ज्यदा बढ़ जाना
  • धुंधला दीखना
  • घबराहट होना
  • उल्टी होना
  • चक्कर आना
  • बार बार दस्त होना 
  • बहुत ज्यदा नींद आना और अपचयन की समस्या
  • ग्लूकोज की मात्रा बढ़ जाने से मोटापा आ जाना
  • पेट में सूजन  
  • कब्ज की शिकायत
  • मोतियाबिंद
  • स्किन पर निशान आ जाना
  • मुड में बदलाव
  • डिप्रेशन
  • शरीर पर थकन ज्यदा आ जाना  
  • नींद ना आने की समस्या
  • वजन का बढ़ जाना
  • चेहरे,गर्दन और पेट में फेट का बढ़ जाना
  • शरीर में इम्यूनिटी कमजोर हो जाना
  • शरीर में घाव को भरने में लम्बे समय का वक्त लगना
  • ब्लड शुगर के लेवल का अधिक हो जाना
  • हड्डियों का कमजोर हो जाना
  • शरीर में बालो की ग्रोथ बढ़ जाना
  • बच्चो को ये टैबलेट देने से उनकी ग्रोथ में कमी आना
  • पेट में ब्लेडिंग या अल्सर का रिस्क अधिक हो जाता है शरीर की त्वचा पतली हो जाना
  • मांसपेसियो में कमजोरी वा दर्द हो सकता है और ब्लड प्रेशर बढ़ सकता है
  • पैरों में सूजन
  • महिलाओ में मासिक का आना बंद हो जाना
Join Us

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Join Us

Latest Posts

Advertisement