Advertisement
Homeबायोग्राफीभारती सिंह की जीवनी | Bharti Singh Biography In Hindi

Related Posts

Advertisement

भारती सिंह की जीवनी | Bharti Singh Biography In Hindi

दोस्तों आज मै बात करने जा रहा हु भारत की सबसे स्टेंडआप कॉमेडियन में से एक,द ग्रेट इंडिया लाफ्टर चेलेंगिंग से शुरुआत करने वाली भारती सिंह की जिन्हें खुद का मजाक बनाकर दुसरो को हंसना सिखाया।

Join Us

जी हां दोस्तों स्टेज पर लल्ली के नाम से प्रसिद्ध इस मोटी से लड़की की एक्टिंग के सभी के दीवाने है। लेकिन क्या आपको पता है इसी मोटापे की वजह से भारती को बचपन से ही शर्मिन्दिगी झेलनी पड़ी।

सिर्फ दो साल के उम्र में इन्होने आपने पिता को खो दिया। जिसके बाद घर की आर्थिक हालत हद से ज्यदा ख़राब हो गयी। कॉमेडी में करियर बनाने के लिए शहर आई तो रिश्तेदारों ने शक के निगाहों से उसकी तरफ देखा।

Join Us

लेकिन इन फालतू बातो की परवाह किए बिना भारती आपना काम करती रही। आपने लक्ष्य की तरफ बढ़ने लगी आज इनकी वाही रिश्तेदार बच्चो का करियर बनाने के लिए उसे सलाह लेते है।

और जो मोटी कहकर बुलाते थे वे आज इनके साथ एक फोटो लेने के लिए घंटो ताक लाईन में खड़े रहते है। तो चलये दोस्तों बिना आपका ज्यदा समय लिए भारती सिंह की इस मोटिवेशनल जरनी को शुरू से जानते है।

Join Us

भारती सिंह का जन्म 3 जुलाई 1986 को पंजाब के अमृतसर में हुआ था। वह एक मिडिल क्लास परिवार में पैदा हुई थी। लेकिन पैदा होने के सिर्फ दो साल के बाद ही इनके पिता की मृत्यु हो गयी थी।

जिसके बाद घर की आर्थिक हालत बहुत ख़राब हो गयी, भारती ने एक इंटरव्यू में बताया की मैंने आपने पापा को सिर्फ दो साल के उम्र में ही खो दिया और उससे जुडी हुई कोई भी यादे मेरी साथ नहीं है।

माँ ने दुबारा शादी करने के वजय हमारे लिए स्ट्रगल का रास्ता चुना। और फिर इनका ज्यदातर समय गरीबी में बिता। हालत कुछ यु थे की कभी कभी तो हमें आधा पेट ही हमें सोना पड़ता था।

दोस्तों भारती जन्म से ओवारटेलेंट थी जब ये पैदा हुई थी तब इनका वजन करीब पाच किलो था। जो की असामान्य मना जाता है।

थोड़े बड़े होने के बाद जब इन्होने स्कूल ज्वाइन किया तो वहा भी लोग इनके मोटापे के वजह से इनका मजाक बनाते थे, जिसे भारती को बहुत दुःख होता था।

और ये रात रात भर रोया करती थी कुछ इसी तरह के संघर्षो से गुजरते हुए भारती ने आपने स्कूलिंग पूरी कर ली। और फिर ग्रेजुएशन में आकर पिस्टल शूटिंग की खेल में पंजाब को रिप्रजेंट भी किया।

जहा इन्होने स्टेट और नेशनल लेवल पर कई ख़िताब आपने नाम किए। खेल में अच्छा परफोर्मेंस की वजह से पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी में स्कॉलरशिप पर एडीमिशन मिल गया।

जहा इन्होने इतिहास में एम्.ए किया और फिर आगे चलकर भारती आपने पिस्टल शूटिंग के खेल को करियर बनाना चाहती थी लेकिन इनकी फेमली ट्रेनिंग के खर्च उठाने में असमर्थ थे।

जिसके वजह से इनका यह सपना चूर चूर हो गया और आखिरकार आपने परिवार के आर्थिक तंगी को देखते हुए भारती ने कॉमिडी में किस्मत अजमाने की सोच ली।

जहा इनके रिलेटीब्स शक के निगाहे से देखती थी लेकिन इन सभी बातो को अनसुना करते हुए भारती स्ट्रगल करती रही। जिसके बाद पहली बार द ग्रेट इन्डियन लाफ्टर चेलेंज के सीजन 4 की सेकंड रानाआप बनी।

फिर अगले ही साल 2009 में कॉमेडी सर्कश 3 का तड़का में भी इन्होने काम किया। और यहाँ से भारती कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा। और फिर 2010,2011 में कॉमेडी सीरिज में भी काम किया।

इसके आलावा ये आब तक हर साल किसी ना किसी शो के जरिये लोगो के चेहरों पर मुस्कान बिखरते आ रही है। और आजकल द कपिल शर्मा शो में आप इनके कॉमेडी तो देखते ही होंगे।

कॉमेडी शो के आलावा भारती ने कई बॉलीवुड और कई पंजाबी फिल्म में भी काम किया है। और साल 2011 में इनके अद्भुत टेलेंट के लिए इन्डियन टेलीविजन एकेडेमी अवार्ड से भी नवाजा जा चूका है।

दोस्तों भारती ने एक बार कहा की जब मै कॉमेडी शो के प्रतियोगिता में प्रवेश किया तो मैंने महसुसू किया की लोग मेरे उपास्थिति का मजाक बना रहे है।

लोग मेरी हेवी वेट के शारीर को देखकर हंस रहे है इससे की पहले वो कुछ करते तो मैंने खुद का मजाक बनाना शुरू कर दिया।

उम्मीद है की भारती सिंह की ये कहानी पढ़कर आपको जरुर पसंद आया होगा तो आप आपने दोस्तों और रिश्तेदारों को शेयर जरुर करे।

Join Us

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Join Us

Latest Posts

Advertisement