Advertisement
Homeफुल फॉर्मBSBDA का full form क्या है?(What Is The Full Form Of BSBDA?)

Related Posts

Advertisement

BSBDA का full form क्या है?(What Is The Full Form Of BSBDA?)

BSBDA का full form: Basic Savings Bank Deposit Account  है, जिसे की RBI ने साल 2012 में सभी बैंकों को मान्यता दी है।दोस्तों जब भी आप किसी भी bank में account खोलते है तो आपके खाते में minimum balance रखना होता है।

जिसे की आपका account बंद ना हो जाये। लेकिन इस account के साथ आप bank के खाते में minimum balance से छुटकारा पाना चाहते है तो BSBDA account आपके लिए काम में आ सकता है।

Join Us

BSBDA account एक zero balance account होता है जिसे की कोई भी इसे आसानी से खुलवा सकता है। इसमें minimum balance रखने का कोई झंझट नहीं होता है।

Join Us

साथ ही हर बैंक में BSBDA account खुलवाने की भी सुविधा है। इस account की कई और भी खासियत है लेकिन कुछ पाबंदिय और शर्ते भी है।

BSBDA account के कुछ नियम एव शर्ते

  • इस account को खोलने के लिए RBI ने साल 2012 में सभी बेंको को मान्यता दे चुकी है, RBI का मूल उद्देश्य financial Inclusion यानि की वित्तीय समावेशन था।
  • वित्तीय समावेशन का मतलब बेंकिंग सेवाओ से जो भी है, वो हर घर में यानि ग्रामीण भागो में भी पहुच जानी चाहिए।
  • RBI का मूल उद्देश्य यह था की ग्रामीण में जो भी देशवासी है बेंकिंग service पहुचनी चाहिए।
  • BSBDA account कोई भी भारतीय नागरिक खोल सकता है। इसके लिए उम्र या minimum balance रखने की जरुरत नहीं है।
  • इस account में आप चाहे तो जॉइंट या फिर सिंगल account भी खोल सकते है।

BSBDA account की खासियत क्या है?  

  • यह account पूरा का पूरा zero balance सेविंग account है। इस account में आपको एक भी पैसा balance के रूप में maintain करने के लिए किसी भी तरह की आवश्यकता नहीं है। आप zero balance balance maintain कर सकते है अगर आप zero balance को maintain करते है तो आपको किसी भी तरह का चार्ज नहीं लगेगा।
  • इस account के साथ आपको Rupay का ATM Card भी मिलता है जो की पूरा का पूरा फ्री होता है। और इसके ऊपर कोई भी annual charge नहीं लगता है।
  • साथ ही दोस्तों इस account के साथ 25 cheque लीव्स मिलेंगे हर साल जिसके लिए किसी भी तरह का charges नहीं लगेंगे।
  • और इस अकाउंट्स के साथ फ्री में passbook मिलेगा और फ्री cash deposit कर सकते है। इस account पर cash deposit की कोई भी लिमिट नहीं होगी, पूरा का पूरा फ्री cash deposit होंगे।
  • Withdrawl के लिए दोस्तों आपको महीने में केवल 4 withdraw ही फ्री मिलेंगे, लेकिन अगर आप 4 withdraw से ज्यदा का transation करते है तो उसके लिए आपको अलग से charge देना पड़ेगा।
  • इसमें केवल यही withdraw शामिल होंगे जो की इस प्रकार है: IMPS,Transfer,NEFT,RTGS या फिर आपका EMI भी कट जाता है। और अगर आप pos transation यानि की आप online खरीदते है या फिर दुकान में खरीदारी करते है तो उस कंडीसन में ये withdrawl भी गिने जायेंगे।
  • एक व्यक्ति केवल एक ही BSBDA account खोल सकता है।
  • अगर आपका कोई भी नार्मल बचत खता है तो उसे आप BSBDA account में convert कर सकते है।

BSBDA account खोलने के लिए क्या क्या डाक्यूमेंट्स लगेंगे?

  • दोस्तों इसमें BSBDA account खोलने के लिए नार्मल KYC documents लगते है जैसे की pan card,aadhaar card और passport size photo लेकिन अगर आपके पास पेन कार्ड और आधार कार्ड नहीं है तो आप एक दूसरा account खोल सकते है जिसमें की दूसरा option आपके पास BSBDA small accounts है।
  • BSBDA officially valid documents के बेसिस पर ही आप खुलवा सकते है।

Officially valid documents में क्या क्या होते है?

  • इस officially valid documents में आते है आपके driving licence,voter ID,passport,MNREGA Job card और नेशनल पापुलेशन रजिस्टर, तो अगर इसमें से कोई भी डाक्यूमेंट्स आपके पास है तो आप BSBDA का small account खुलवा सकते है।

BSBDA small account खोलने के लिए क्या क्या योग्यता होनी चाहिये?

  • BSBDA small account खोलने के लिए भारत का नागरिक का होना बहुत ही जरुरी है।
  • बात करे अगर आपका उम्र 10 साल से ज्यदा है तो आप इस account को खोल सकते है।
  • और साथ कोई भी bank में पहले से BSBDA account नहीं होना चाहिए।

BSBDA small accounts के लिए नियम एव शर्ते

  • इस account के अंतर्गत आप के खाते में 50,000रुपया से ज्यदा कभी नहीं होना चाहिए।
  • आपके खाते में क्रेडिट 1,00,000 से अधिक नहीं होना चाहिए।
  • और आपके खाते से प्रति माह कुल निकाशी और transfer जो है वो 10,000रुपया से अधिक नहीं होना चाहिए।

Tags: BSBD Full Form

Join Us

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Join Us

Latest Posts

Advertisement