Advertisement
Homeहेल्थ केयरचेस्टन कोल्ड टैबलेट का उपयोग कैसे करे? (Cheston Cold Tablet Uses In...

Related Posts

Advertisement

चेस्टन कोल्ड टैबलेट का उपयोग कैसे करे? (Cheston Cold Tablet Uses In Hindi)

Cheston Cold Tablet एक कॉम्बिनेशन दावा है जिसका इस्तेमाल मुख्य तोर पर जुकाम और खांसी के लिए किया जाता है। अगर आप कफ और कोल्ड को दूर करना चाहते है तो यह सबसे बढ़िया टैबलेट है। और यह टैबलेट cipla pharma limited कंपनी बनाती है जो की बहुत ही अच्छा कंपनी है और इस टैबलेट के अन्दर तीन तरह के Ingredients मौजूद है।

(1)Cetrizine Dihydrochloride IP – 5mg

(2)Phenylephrone Hydrocholoride IP- 10mg

Join Us

(3)Paracetamol Tablets IP- 325mg

Cheston Cold Tablet का Use क्या क्या है?

  • इस टैबलेट का उपयोग अक्सर सर्दी,जुकाम,सर में दर्द नार्मल फीवर,हरास्स्मेंट हेडेक या फिर गले में इन्फेक्शन।
  • सीजन चेंज होने की वजह से धुल मिट्टी की एलर्जी से सर्दी जुकाम हमेशा रहता है।
  • ये टैबलेट नार्मल कफ और कोल्ड के लिए भी लाभदायक होता है।
  • अगर आपको किसी भी तरह की एलर्जी प्रॉब्लम है या फिर आपको हमेशा सर्दी जुकाम रहता है तो ये टैबलेट बहुत ही अच्छी रिजल्ट देती है।
  • नाक बह रही हो या फिर खुजली हो रही हो जिसके वजह से छिके ज्यदा आ रही हो।

Cheston Cold Tablet को कैसे लेना चाहिए?

  • अगर आपका उम्र 18 साल से ऊपर है तो आप इस टैबलेट को दिन में 2 बार खाना खाने के बाद ले सकते है।
  • ये टैबलेट महिलाये और पुरुष दोनों के लिए है।
  • इस टैबलेट का इस्तेमाल 5 दिनों से ज्यदा बिल्कुल भी न करे।

Cheston Cold Tablet के Benefits क्या क्या है?

  • जिन लोगो की नाक बह रही है या जुकाम है या फिर खासी है उसे बहुत ही बढ़िया तरीके से कण्ट्रोल करता है।
  • जिन लोगो में बार बार सर्दी के साथ बुखर का शिकायत रहता है उसे भी कण्ट्रोल करता है।

Cheston Cold Tablet किनको नहीं लेना चाहिए?

  • जो लोग लीवर की समस्या से जूझ रहे है।
  • किडनी से सम्बंधित बीमारी वाले लोगो को नहीं लेना चाहिए।
  • खासकर बच्चो को ये टैबलेट बिल्कुल भी नहीं देना चाहिए।
  • गर्भवती और स्तनपान करने वाली महिलाओ इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
  • अगर आपको ड्रग से एलर्जी है तो आप बिल्कुल भी इस टैबलेट को न ले।

Cheston Cold Tablet के Side Effect क्या क्या है?

  • आपको उल्टी जैसे मन या फिर उल्टी भी हो सकती है।
  • बहुत ज्यदा थकान महसूस होना
  • चक्कर आना
  • हल्की हल्की नींद आना
  • साँस लेने में तकलीफ हो सकती है।
  • बार बार पेट दर्द होना
  • चेहरे में स्वेलिंग आना
  • खाना का डाइजेशन न होना

अगर आपको इस तरह के side effect दिखाई देता है तो आप तुरंत इस टैबलेट को लेना बंद कर देना है और साथ ही डॉक्टर से मिलना चाहिए।

Join Us

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Join Us

Latest Posts

Advertisement