दाँतों तले उँगली दबाना का अर्थ? danto tale ungli dabana muhavare ka arth
- दाँतों तले उँगली दबाना मुहावरे का अर्थ दंग रह जाना, हैरान हो जाना,आश्चर्यचकित हो जाना
वाक्य प्रयोग-
- तुम्हारे लड़के की बातो को सुनकर ऐसा लगता है की दाँतों के तले उँगली दबा ली।
- उतनी दमदार पहलवानी को देखकर हर कोई दाँतों तले उँगली दबा ली।
- महारणा प्रताप की युद्ध काला को देखकर सामने वाले दाँतों तले उँगली दबाते थे।
- राहुल की बातो को सुनकर हर कोई दाँतों तले उँगली दबा लेता है फिर आप तो हो ही क्या।
- नन्हें बालक को शेर से खेलता देख दुष्यंत ने दाँतों तले उँगली दबा ली।
- ताजमहल की सुंदरता देख कर लोग दाँतों तले उँगली दबा लेते है।
- छोटे से बच्चे को सभी देशो की राजधानियों के नाम बताते देख देखनेवालों ने दाँतों तले उँगली दबा ली।
- आज के वैज्ञानिक आविष्कार को देखकर दाँतों तले उँगली दबानी पड़ जाती है।
- मोहित के परीक्षा में प्रथम आने पर सभी लोग दाँतों तले उँगली दबा गए।
जाने: रम्पा विद्रोह कब हुआ
Tags: danto tale ungli dabana muhavare ka arth