स्टेप1: सबसे पहले गूगल के सर्च बार मे DJUBO टाइप करेंगे।
स्टेप2: इसके बाद आपके सामने पहला नंबर पर djubo.com का वैबसाइट दिखेगा।
स्टेप3: ओर इसी के अंदर एक लॉगिन का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर देना है।
स्टेप4: फिर उसके बाद DJUBO का लॉगिन डाश्बोर्ड पर आ जाएंगे ओर यहा पर आपको username ओर password दिखने को मिलेगा।
स्टेप5: आगर आपको password याद है तो सही से यूजर नेम ओर पासवर्ड एंटर कर दे ओर फिर लॉगिन पर क्लिक कर दे।
स्टेप6: आगर आपको पासवर्ड याद नहीं आ रहा है तो उस स्थिति मे forgot password पर क्लिक कर दे।
स्टेप7: जैसे ही आप forgot password पर क्लिक करेंगे उसके बाद आपसे username पूछा जाएगा।
स्टेप8: username एंटर करने के बाद आप सबमिट पर क्लिक कर दे ओर फिर उसके बाद आपको पासवर्ड मेल पर आ जाएगा,जिससे आप आसानी से लॉगिन कर सकते है।