Advertisement
Homeहेल्थ केयरडोमपान एसआर टैबलेट के लाभ और उपयोग करने का तरीका जाने? (Dompan...

Related Posts

Advertisement

डोमपान एसआर टैबलेट के लाभ और उपयोग करने का तरीका जाने? (Dompan SR Tablet Benefits & Uses in Hindi)

डोमपान एसआर टैबलेट का इस्तेमाल मुख्य रूप से पेट से संबंधित समस्याओं को ठीक करने के लिए इस दवा का इस्तेमाल किया जाता है । यह दवा एक पत्ते मे 10 टैबलेट होते है। ओर इस एक पत्ते का प्राइस आपको 105 रुपया से लेकर 115 रुपया तक किसी भी मेडिकल स्टोर पर आसानी से मिल जाएगा।

Join Us

ओर इस दवा को बनाने वाली कंपनी का नाम मापले फार्मास्यूटिकल कंपनी है। ओर इस टैबलेट के अंदर डोमपेरिडोन 10 एमजी ओर पेन्टोप्राजोल 20 एमजी का कम्पोजीशन मिला हुआ होता है।

डोमपान एसआर टैबलेट किन परिस्थिति मे इस्तेमाल किया जाता है?

अगर किसी को उल्टी हो रही है उस स्थिति मे इस दवा का इस्तेमाल होता है। या फिर किसी को पेट मे बहुत ज्यादा गैस की समस्या हो उस स्थिति मे भी इस दवा का इस्तेमाल किया जाता है। या फिर किसी को पेट मे अल्सर की समस्या हो या फिर किसी को एसिडिटी से संबंधित समस्या हो मतलब बहुत ज्यदा खट्टी डकार आ रही हो। किसी को गैस पास न हो रही हो पेट फुला हुआ है ओर टाइट जैसे लग रहा है तो उस स्थिति मे आप इस दवा का इस्तेमाल कर सकते है।

डोमपान एसआर टैबलेट का डोज़ कैसे लेना चाहिए?

इस टैबलेट का इस्तेमाल सुबह नाश्ते से करीब आधे घंटे पहले खाली पेट लेना होता है। अगर किसी को बहुत ज्यदा दिक्कत हो तो शाम को खाना खाने के पहले भी एक टैबलेट ले सकते है। ओर अगर आप बच्चे को देना चाहते है तो फिर सात साल से चौदह साल के बच्चों मे यह आधी टैबलेट दे सकते है।

Join Us

डोमपान एसआर टैबलेट किसे नहीं लेना चाहिए?

इस दवा को आप चाहे तो कोई भी ले सकता है। ओर यह दवा उनकी समस्या पर ही निर्भर करता है। अगर आप इस दवा को अपने मन से ले रहे है तो एक बार डॉक्टर की सलाह जरूर ले।

डोमपान एसआर टैबलेट से होने वाले फायदे क्या क्या है?

अगर किसी को एसिड रिफ्लक्स की समस्या हो तो फिर सिने मे दर्द पेट मे जलन ओर गले मे जलन की समस्या होती है। ओर अगर आपको ऐसा लग रही है की बहुत ही जल्दी उल्टी हो जाएगी। तो फिर उस स्थिति मे आप इस दवा का इस्तेमाल कर सकते है। ओर फिर आपको बहुत ही जल्दी इस दवा को लेने के बाद आराम देखने को मिलेगा ।

ओर खासकर जिन लोगो को बहुत ज्यादा एसिडिटी की समस्या है। मतलब की खट्टी डकार वगैरह बार बार आ रही हो ओर पेट फुला फुला महसूस हो रही हो तो फिर उस स्थिति मे इस दवा का इस्तेमाल आप कर सकते है। साथ ही साथ अगर किसी का गैस पास न हो रही हो तो उसमे भी यह दवा बहुत ही आराम देता है।

ओर जिन लोगो को उल्टी हो रही हो या फिर उल्टी जैसे मन हो रहा हो तो वो अगर इस टैबलेट का इस्तेमाल कर रहे है तो इन्हे भी काफी आराम देखने को मिलता है। ओर अगर किसी को पेट मे अल्सर से संबंधित समस्या हो तो उसको भी ये धीरे धीरे ठीक कर देता है। पेट के अल्सर मे इस दवा को थोड़े लंबे समय के लिए चलाया जाता है।

डोमपान एसआर टैबलेट से होने वाले साइड इफ़ेक्ट्स क्या क्या है?

इस टैबलेट को लेने के बाद आपके सिर मे तेज दर्द होने लगे तो फिर समझ लीजिए कि ये दवा आपको सूट नहीं कर रहा है। या फिर आपको घबराहट जैसे महसूस होने लगे तो भी आप समझ सकते है की ये आपको सूट नहीं कर रहा है। ओर कई लोगो को सांस लेने मे दिक्कत की समस्या होने लगती है।

अगर आपको आपको सांस लेने मे दिक्कत महसूस हो तो भी आप समझ सकते है। की आपको ये दवा बिल्कुल सूट नहीं हो रहा है। तो तुरंत आपको डॉक्टर से एक बार मिलना चाहिए। कोई भी दवा इस्तेमाल करने से पहले आप डॉक्टर की सलाह जरूर ले। ओर डॉक्टर की सलाह के बिना कोई भी दवा का इस्तेमाल न करे।

Join Us

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Join Us

Latest Posts

Advertisement