Advertisement
HomeबैंकिंगICICI Net Banking से फण्ड ट्रान्सफर कैसे करे?(How To fund transfer Through...

Related Posts

Advertisement

ICICI Net Banking से फण्ड ट्रान्सफर कैसे करे?(How To fund transfer Through ICICI Net Banking?)

इस ब्लॉग के माध्यम से बात करने वाले है की icici bank का internet banking का इस्तेमाल आप कैसे कर सकते है। अगर आप icici bank में आपना अकाउंट खोल कर रखे है और इसमें icici bank के zero balance से घर बैठे आप कैसे खोल सकते है।

Join Us

इसमें bank की तरफ से zero balance अकाउंट है, और इस अकाउंट को आप ऑनलाइन खोल सकते है और विडियो kiosk की मदद से आप फुल kiosk कर सकते है। जिसमे की आपको वर्चुअल डेबिट कार्ड भी मिलता है।

साथ ही साथ upi से link आप इस अकाउंट के अन्दर कर सकते है। अगर आपने ओपन कर लिए होंगे तो आपको बताने वाले है की icici bank का internet banking सर्विस कैसे इस्तेमाल कर सकते है।

Join Us

Step1: सबसे पहले आपको कोई भी ब्राउज़र को अपने कंप्यूटर में खोल लेना है। और गूगल पर सर्च करे icici bank का जो ऑफिसियल वेबसाइट दिखाई देगा www.icicibank.com पर ही क्लिक करना है।

Step2: इसके बाद यहाँ पर एक right side के कार्नर में login button दिखेगा उस पर क्लिक करे।

Join Us

Step3: और जैसे ही आप login button पर क्लिक करेंगे तो आपसे नया पेज में login to internet banking का user id और password डालकर अकाउंट को आसानी से login कर सकते है। तो यहाँ पर आप अपना user id और password के साथ start in में dashboard को ही सेलेक्ट करे। और login वाले button पर क्लिक कर देना है।

Step4: और आप यहाँ पर आप एक नया पेज पर आ जायेंगे और यहाँ पर अकाउंट का balance Rs 0.00 दिखा रहा है। और show balance का option दिखेगा इस पर अगर balance को दिखाना है तो ON करके रखे और अगर balance को नहीं दिखाना चाह्ते है तो इसे आप OFF करके रखे।

और आपको यहाँ पर बहुत तरह के recharge और payment का भी option मिल जाता है जो इस प्रकार है।

  • View Travel Cards
  • Recharge Now
  • Send Money
  • Pay Bills
  • Open I Wish

और साथ में आपको यह पर manage limit का भी option दिखने को मिलेगा जो भी आपने spends किये हो। और साथ में add fund का भी सुविधा मिल जाता है।

और आप left side के top menu पर एक option overview का option दिख रहा होगा इस पर क्लिक करते ही आपके पास my view,personal details,account summary,financial journey देखने को मिल जाता है।

और साथ ही साथ bank अकाउंट के option accounts,deposits,i wish-flexible RD,pockets,payleter,PPF accounts,ssg accounts,e-statements दिखने को मिल जाता है।

साथ ही साथ एक option payment transfer में fund transfer, pay bill, recharge, buy/recharge fasting, financial journey, rail ticket, tax center, my transition, manage pages, favorites, receive funds, shopping जैसे option दिखने को मिल जाते है।

और साथ में cards & loan का भी option दिखेगा जिसमे की credit cards, loans apply online, forex & prepaid cards, redeem reward points, debit/ATM card का option यहाँ पर मिल जाता है।

और एक अंतिम option investment/insurance जिसे option यहाँ पर मिलता है जिसमे की national pension system, life insurance, general insurance, cancer cover, invest online, buy mutual funds, instant loan against, mutual funds,demat,icici direct(3-in-1), PMJJBY scheme, digital गोल्ड का सुविधा मिल जाता है।  

साथ ही साथ एक option customer service का भी option मिल जाता है जिसमे की service requests, my mailbox, financial journey,e-locker, tax center digital locker, official zone का option मिल जाता है।

और अगर आपको यहाँ पर left side पर सर्विसेज का आप्शन मिल जाता है जिसमे Block ATM/Debit Card,shop cheque,change address,manage debit card limit,change/generate pin का option मिल जाता है जिसकी मदद आप किसी भी तरह का pin यहाँ से generate कर सकते है।

अगर आपको तुरंत किसी को भी 10,000रुपया तक ट्रान्सफर करना चाहते है तो यहाँ पर एक Quick pay का option दिख जायेगा।

ICICI Net Banking से फण्ड ट्रान्सफर कैसे करे?(How To fund transfer Through ICICI Net Banking?)

Step1: सबसे उपर आपको icici bank के logo के सामने दो option मिलेंगे एक लिखा रहेगा banking और दूसरा shopping करने का तो आपको केवल banking के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद fund transfer के option पर क्लिक करे।

Step2: उसके बाद आप अगला पेज पर आ जायेंगे और अगर अपने पहले से PAYEE एड करके रखे है तो कोई दिक्कत नहीं और अगर आप नया PAYEE एड करना चाहते है तो ADD NEW PAYEE पर क्लिक करके नया PAYEE को एड कर सकते है।

यहाँ पर आप उपर देखेंगे की one time transfer से 10,000 तक quick transfer कर सकते है और इस कंडीशन में आपको PAYEE एड करने की जरुरत नहीं पड़ेगा।

और साथ में इसके उपर देखेंगे तो यहाँ पर अलग अलग तरीके से फण्ड को ट्रान्सफर कर सकते है जो की इस प्रकार है:-

  • Own Accounts & Pockets
  • Mobile(Via WMID)
  • Overseas Transfer: इस ऑप्शन की मदद से आप फण्ड को विदेश भेज सकते है exchange रेट के अनुसार फण्ड ट्रांसफर हो जाते है।
  • Request Money From Overseas: इसकी मदाद से आप विदेश से फण्ड को request कर सकते है।

Step3: अगर आप फण्ड ट्रांसफर करना चाहते है तो यहाँ पर ADD PAYEE पर क्लिक करे अगर icici bank का PAYEE है तो यहाँ पर ADO NOW पर क्लिक करे।

और अगर आपके पास कोई दूसरा bank का PAYEE है तो यहाँ पर ADO NOW पर क्लिक करके add करना पड़ेगा।

और अगर आपके पास icici का ही खुद का virtual payee है तो इस कंडीशन में ADD NOW पर क्लिक करके एड करना पड़ेगा।

और अगर आप किसी का भी फण्ड को ट्रांसफर करते है तो आपको एक URN नंबर मिलता है जिससे की आप यहाँ पर confirm payee for fund transfer पर confirm पर क्लिक कर जन सकते है की फण्ड transfer success हुआ है या नहीं हुआ है।

Step4: अगर दोस्तों आप other bank payee पर क्लिक करते है तो आपके पास कुछ इस तरह का दीखता है जिसमे आपको payee account number→payee nickname→account type→payee →account number→confirm page account number→enter payee bank ifsc code और उसके बाद आपको next के option पर क्लिक करना होगा और जब PAYEE ADD करेंगे तो आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जायेगा। और payee add करने के बाद आप काफी आसानी से फण्ड को transfer कर सकते है।

Step5: अगर दोस्तों आप चाहते है बिना payee को add किये हुए icici से icici bank में फण्ड transfer करना, तो left side पर एक ऑप्शन देखने को मिलेगा quick fund transfer का उसी पर क्लिक करना है।

यहाँ पर सिर्फ आपको account number confirm account number के साथ payee name,ammount डाल देना है और remarks पर आप सेलेक्ट करे या कुछ भी, फिर निचे एक button proceed to pay पर क्लिक कर देना है। तो यहाँ से आप maximum 10,000 रुपया भेज सकते है।

Step6: अगर आप other bank के फण्ड को ट्रांसफर करना चाहते है तो आपको other bank accounts के option पर क्लिक करे और फिर यहाँ सभी चीज सामन रहेगा। बस आपको अलग से ifsc payee bank,ifsc code डालना होता है और फिर आपको एक button proceed तो pay क्लिक कर देना है।

Step7: अगर दोस्तों आप MMID प्राप्त करना चाहते है या फिर generate करना चाहते है तो आपको एक option left sidebar में एक option फण्ड transfer के option के निचे generate/retrieve MMID पर क्लिक करे।

Step8: अगर दोस्तों आप कार्ड का pin generate करना चाहते है तो यहाँ पर एक option generate card pin के button पर क्लिक कर देना है। यहाँ पर आप तो तुरंत pin को generate कर सकते है एक debit card का और दूसरा credit card का।

Step9: यहाँ पर आपको update user id का भी option मिल जाते है इसकी मदद से आप जब आपका internet banking के लिए apply करते है तो यहाँ पर user id मिल जाता है अगर आप इस user id को बदलना चाहते है तो आप update user id पर क्लिक कर update कर सकते है।

Step10: यहाँ पर आपको update profile photo का भी option मिल जाता है जिसकी मदद से आप अपना खुद का photo अपलोड कर सकते है।

Step11: साथ में दोस्तों आपको यहाँ पर एक option share my account details का option मिल जाता है जिसके मदद से आप अपना account number को share कर सकते है।

Step12: एक option यहाँ पर आपको change password दिखने को मिल जायेगा जिसकी मदद से आप क्लिक करके अपना जो भी internet banking का password है उसको आप बहुत ही आसानी से बदल सकते है है।

Step13: और दोस्तों आपको यहाँ पर निचे left sidebar में Quick links के निचे आपको इस तरह का option मिल जाता है जो की इस प्रकार है।

  • Bank Account e-Statement
  • Credit Card e-Statement
  • change Book Request
  • Forex Travel Cards
  • PPF Account
  • Internet in mutual funds
  • Tax Center

Step14: अगर दोस्तों आपको fixed deposit वगेरा करना है तो सबसे उपर menu पर एक option bank account के निचे deposits पर क्लिक कर देना है और फिर एक नया पेज दिखने को मिलेगा।

अगर आपको fixed deposit करना है तो आपको उसके सामने एक open now का option मिलेगा उस पर क्लिक कर fixed deposit कर सकते है।

अगर आपको RD करना है मतलब Recurring Deposit करना है तो इसी option पर open now पर क्लिक कर सकते है।

और साथ में आपको loan की जरुरत है तो आप instant personal loan के लिए apply कर सकते है जो की इस प्रकार के loan आपको यहाँ मिल जाते है।

  • Personal Loan
  • Credit Card Loan
  • Car Loan
  • Home Loan

और bank के तरफ से आपको pree approved offer मिला है credit कार्ड के लिए या फिर loan account के लिए जो की आप pree approved offer के तहत बड़ी आसानी से आप loan यहाँ पर ले सकते है।

Step15: यहाँ पर एक option pay later का भी option मिल जाता है जिसकी मदद से आप अगर आपका जो भी pay later balance है यहाँ पर बता दिया जायेगा की आप pay later का इस्तेमाल करते है। और साथ में PPF Accounts का भी option मिल जाता है।

Step16: अगर दोस्तों आप mutual fund में invest करना चाहते है तो left side के sidebar में Quick Links के निचे एक option invest in mutual fund देखने को मिल जायेगा इस पर क्लिक करके आप mutual fund पर भी आप invest कर सकते है।

Step17: अगर दोस्तों आपको अपना खुद का personal details जानना चाहते है तो आपको top menu bar में left side में एक option overview का मिलेगा उसी के निचे personal details दिखेगा उस पर क्लिक करके आप अपना personal details देख सकते है।

अगर आप इसमें कुछ बदलना चाहते है तो आप आसानी से बदल सकते है जो इस तरह के personal details को आप update कर सकते है।

  • Communication Address
  • Email
  • PAN Number
  • Nominee Update

इनमे से कुछ भी update करना हो तो आप उस पर क्लिक कर update कर सकते है और फिर एक option update your profile निचे मिल जायेगा इस पर क्लिक कर update आसानी से हो जायेगा।

Step18: अगर आप चाहते है की debit card को block करना है तो सबसे पहले top के menu bar में एक option cards/loans दिख जायेगा उस पर क्लिक कर उसके Debit/ATM के option पर क्लिक करे।

यहाँ पर क्लिक करने के बाद जो भी debit card आपके account के साथ रहता है जो की कुछ इस तरह बता दिया जाता है। यहाँ पर card के निचे कार्ड details दिखेगा उस पर क्लिक करके कार्ड details देख सकते है।

उसके बाद आपको यहाँ से pin generate का option भी मिलता है, block कर सकते है reissue card मिलते है, manage card limit के option मिल जाते है तो इस तरह से आप icici netbanking से सभी तरह के काम बड़ी ही आसानी से कर सकते है। 

Join Us

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Join Us

Latest Posts

Advertisement