Advertisement
Homeबायोग्राफीजेठालाल चम्पकलाल गड़ा की जीवनी | Jethalal Champaklal Gada Biography In...

Related Posts

Advertisement

जेठालाल चम्पकलाल गड़ा की जीवनी | Jethalal Champaklal Gada Biography In Hindi

दोस्तों आज मै बात करने जा रहा हु सब टीवी के प्रसिद्ध कॉमिडी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठालाल के किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी जो की सीरियल में दया गड़ा यानि की जेठालाल का किरदार निभाते है।

Join Us

तारक मेहता के उल्टा चश्मा के करीब 2300 एपिसोड पुरे होने वाले है और यह सीरियल भारत का सबसे लम्बे समय तक चलने वाला सीरियल बन चूका है।

तारक मेहता की शुरुआत 28 जुलाई 2008 से ही गयी थी और तब से लेकर अब तक यह सीरियल बच्चो बूढ़ों या फिर जवान सब तरह के उम्र के बिच में लोकप्रिय है।

Join Us

इस सीरियल के जरिये घर घर में लोकप्रिय हो चुके जेठालाल यानि की दिलीप जोशी का कहना है की मुझे आज भी यकींन नहीं होता है की हमने इतना लम्बा सफर तय कर लिया।

जब पहला एपिसोड टेलीकास्ट हुआ था तब किसी को इसका अंदाजा नहीं था की यह शो इतना सालो तक चलेगा।

Join Us

आपने प्रशंसको से जुडा एक मजेदार किस्सा शेयर करते हुए दिलीप ने बताया की इतने वर्षो में मेरी असली पहचान तो कही खो गयी है लोग मुझे दिलीप नहीं बल्कि जेठालाल के नाम से बुलाते है।

मुझे याद है एक बार शूटिंग के लिए अहमदाबाद गए थे और हम ओपन जिप में सफर कर रहे थे। तभी हमारी जिप एक सिग्नल पर रुक गयी जहा एक भिखारी भिख मांग रहा था।

और अचानक मुझे देखकर जोर जोर से जेठालाल चिल्लाने लगा तभी मुझे लगा की इसके घर में टीवी कहा होता है।

फिर मैंने सोचा की शायद इसने किसी और के घर पर टीवी देखते वक्त सीरियल में मुझे देखा होगा। लेकिन उस वक्त मुझे एक अभिनेता के ताकत का एहसास हुआ।

और इन्होने मुझसे कहा की इनकी माँ का उम्र करीब 85 साल है और वे परिवार में किसी को भी नहीं पहचान पति है। मगर जब आप का सीरियल आता है तो वे टीवी के सामने आपको देख देख कर मुस्कुराती रहती है।     

तो चलिए दोस्तों आपने अद्भुत एक्टिंग के दम पर इस शो में जान डालने देने वाले दिलीप जोशी के लाइफ स्टोरी को हम शुरू से जानते है।

दिलीप का जन्म 26 मई 1968 को पोरबंदर गुजरात में हुआ था इन्होने सिर्फ 12 साल के उम्र में ही गुजरती नाटको में काम करना शुरू कर दिया।

और फिर 10 सालो तक छोटी छोटी शो करते रहे इसी बिच इन्होने एन.एम् कॉमर्स कॉलेज मुंबई से आपनी बी.कॉम की पढाई पूरी की।

जहा ये पढाई के साथ साथ नाटको में भी पार्टिसिपेट करते थे। और इनके जबरदस्त एक्टिंग के लिए इन्हें तीन बार इन्डियन नेशनल थिएटर अवार्ड फॉर बेस्ट अवार्ड दिया गया।

गुजरती नाटको में आपनी पहचान बनाने के बाद इन्होने पहली बार 1997 में क्या बात है नाम के एक छोटे से टीवी सीरियल में छोटा सा रोल मिल गया।

जिसके बाद इन्होने लगातार दाल में कला,कोरा कागज, दो और दो पाच, हम सब एक है,ये दुनिया है रंगीन और शुभ मंगल सावधान जैसे सीरियल में काम किए।

इसके आलावा इन्हें कई सारे हिंदी फिल्मो में भी देखा जा सकता है। इन्होने सलमान खान के साथ मैंने प्यार किया,हम आपके है कोन और शाहरुख़ खान के साथ फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी जैसे फिल्मो में अपना लोहा मनवाया।

इन्होने खिलाडी 420, वन टू का फोर,दिल है तुम्हारा, ढूंढते रह जाओगे और बहुत सारी फिल्मो में काम किया है। लेकिन इसके बावजूद इन्हें कुछ फिल्मे करियर में कोई खास सफलता नहीं मिल सकी।

यहाँ तक की आगे चलकर इन्हें बहुत बुरे दिन भी देखने पड़े। तारक मेहता शो करने से पहले करीब एक साल तक बेरोजगार घूमते रहे। लेकिन इन्हें आपने एक्टिंग पर पूरा भरोषा था।

इन्होने कभी भी हर नहीं मनि और दोस्तों कहते है हर मानने वाले की कोशिश बेकार नहीं होती,और कोशिश करने वालो की कभी हर नहीं होती।

28 जुलाई 2008 से शुरू हो रही तारक मेहता कॉमिडी सीरियल में इन्हें लीड रोल मिल गया। बस यहाँ से तो इनकी किश्मत ही बदल गयी।

और ये लाखो घरो में आपने किरदार जेठालाल से सबके बिच प्रसिद्ध हो गए। तरह मेहता में इनकी एक्टिंग के लिए अब तक इन्हें 16 बार अलग अलग अवार्ड मिल चुके है।

रोमांश,एक्शन या इमोशन तो आप ही बताईये की ये बॉलीवुड हीरो से कम है क्या। अब चलिए बात कर लेते है दिलीप की पर्सनल लाइफ के बारे में यु तो तारक मेहता में इनकी पत्नी का किरदार दया गड़ा निभाती है।

लेकिन रियल लाइफ में इनकी पत्नी का नाम जयमाला जोशी है और इनके दो बच्चे ऋत्विक जोशी और निधि जोशी है। उम्मीद करते है की ये स्टोरी जेठालाल की जरुर पसंद आई होगी तो आप आपने दोस्त और परिवार के साथ शेयर जरुर करे।   

Join Us

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Join Us

Latest Posts

Advertisement