दोस्तों बॉलीवुड के जाने मने एक्टर जॉन अब्राहम अपनी बेहतरीन बोडी और गजब की लुक्स के वजह से हमेशा से यंगस्टार्स की आइकोन बने हुए है।
और खास कर जॉन एक ऐसे एक्टर है जिनका फिल्म जगत में पहले से कोई भी नहीं रहा था। लेकिन इसके बावजूद आपनी मेहनत और संघर्स के बलबूते इन्होने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक अलग ही पहचान और उसे बरकार रखा।
तो चलिए दोस्तों इस ब्लॉग में हम जानेगे की बॉलीवुड स्टार जॉन अब्राहम की पूरी लाइफ स्टोरी की, किस तरह से जॉन ने मॉडलिंग से शुरुआत कर एक सफल एक्टर बनने तक का सफर तय किय।
तो दोस्तों इस कहानी की शुरुवात होती है 17 दिसम्बर 1972 से जब मुंबई महारास्ट्र में जॉन अब्राहम का जन्म हुआ।
इनके पिता का नाम अब्राहम जॉन है जो की पेशो से आर्किटेक्ट है वाही इनकी माँ का नाम फिरोज़ा ईरानी है जो की एक एक सोसल आर्किटेक्ट के तोर पर लोगो की सेवाए करती है।
और दोस्तों बताया जाता है की बचपन से ही जॉन अब्राहम को एक्टिंग करना बहुत पसंद था। और यह काफी छोटी उम्र से ही अलग अलग एक्टर्स की नक़ल किया करते थे।
हलाकि शुरुवाती समय में जॉन ने अपने पढाई लिखई पर पूरा ध्यान दिया और शुरवाती पढाई माहीम के बॉम्बे स्कोत्तिश स्कूल से पूरी करने के बाद इन्होने जय हिन्द कॉलेज युनिवेर्सीटी आफ मुंबई इकोनोमिक्स की डिग्री हासिल की।
और फिर मुंबई एजुकेशन ट्रस्ट से इन्होने आपना एम्.बी.ए भी पूरा किया। हलाकि वेल क्वालीफाईड होने के बाद भी जॉन ने आपने पेशन को फोलो करने का फैसला किया।
और फिर मॉडलिंग की तरफ आपना पैर बढ़ा दिए। और दोस्तों अगर जॉन अब्राहम के मॉडलिंग करियर की बात करे तो इन्होने आपने शुरुवात पंजाबी सिंगर जेजी वी.के वीडियो से की।
और फिर इसके बाद कुछ समय तक इन्होने टाई एन्ड स्पेस मिडिया इंटरटेनमेंट लिमिटेड कंपनी से भी मॉडलिंग का काम शुरू किया।
लेकिन आगे चलकर इस कंपनी के फाईनेन्स कंडीसन ख़राब होने की वजह से कंपनी को बंद करना पड़ा। इसके बाद जॉन इंटरप्रईजेज नेक्सस में मिडिया प्लानर के तोर पर भी काम किया।
हलाकि इसी दोरान जॉन अब्राहम ने ग्लैडरैग्स मनहंट कांटेस्ट मे भी पार्टिसिपेट किया और इस कांटेस्ट में जीत के बाद से मनहंट के ही इंटरनेशनल कॉम्पिटीसन के लिए इन्हें फ़िलिपींस जाना पड़ा।
और इस कॉम्पिटीसन में वह दुसरे नंबर पर थे हलाकि यहाँ तक सिर्फ पहुच गए थे इन्होने मॉडलिंग की दुनिया में अच्छा खासा नाम कामा लिया था।
और इसलिए इनकी डिमांड होंगकोंग लन्दन और न्यूयार्क सिटी जैसे अलग अलग जगहों पर भी दिखाई पड़ने लगे थे।
हलाकि दोस्तों मॉडलिंग में पैसे तो कमाए जा सकते है लेकिन किसी को अगर नाम कमाना है तो उसे फिल्म जगत में उतरना पड़ता है।
और फिर इसी सोच के साथ ही जॉन ने इनको एक्टिंग में अजमाने का सोचा। और फिर किशोर नमित कपूर की एक्टिंग क्लासेस से इन्होने एक्टिंग सीखना शुरू कर दिया।
और फिर मॉडलिंग का बेहतरीन बेअकाप होने की वजह के साथ साथ इनकी शानदार बोडी और गजब की लुक्स की वजह से इन्हें 2003 में पहली बार जिश्म फिल्म में काम किया।
और इस इरोटिक थ्रिलर फिल्म में बिपाशा बासु के साथ इन्होने लोगो से भी काफी अच्छा रिसपोंस मिला।
और इसी वजह से 2003 में ही इन्हें एक और हंटर रोमांटिक फिल्म साया के के लिए अनुराग बासु ने साईंन किया।
लेकिन दुर्भाग्य से यह फिल्म फ्लॉप हो गयी और बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास धमाल नहीं दिखा पाई। और फिर इसके बाद से जॉन अम्ब्रहण अनुराग के कई फिल्म फ्लॉप होते हुए दिखाई दिए।
हलाकि इस सफलता से निराश न होकर जॉन अब्राहम खुद को लगातार इम्प्रूव करते रहे। और इस इम्प्रूवमेंट का फल मिला इन्हें 2004 के फिल्म धूम से।
जिससे की इन्हें कबीर का किरदार निभाया और इसी फिल्म में जॉन ने खुद की एक एसी पहचान बनायीं की आगे चलकर इन्हें गरम मसाला,टेक्सी नम्बर 9211,बाबुल,दोस्ताना,देसी बोयज,हाउस फूल 2,रेस 2,मद्रास कैफ़े,वेलकम बेक,फ़ोर्स 2,परमाणु द स्टोरी आफ पोखरण और सत्यमेव जायते की तरह ही कई साडी फिल्मे में काम मिलने लगे।
और इसके आलावा इनकी रोमियो अकबर वाल्टर फिल्म 12 अप्रैल 2019 को रिलीज होने वाली है। जिससे की वह भारत के बहादुर रॉय एजेंट में रविन्द्र कोशिक का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे।
और दोस्तों एक एक्टर होने के साथ साथ अब्राहम जॉन एक प्रोडूसर के तोर पर भी सामने आये और विक्की डोनर,फ़ोर्स 2,परमाणु द स्टोरी आफ पोखरण और मद्रास केफे जैसे अच्छी फिल्मो में प्रोडूयूज भी किया है।
और आगर जॉन अब्राहम की पर्सनल लाइफ की बात करे तो इन्होने प्रिया रुंचल के नाम के लड़की से शादी की जो यु.एस.ए में बेंकर है।
और दोस्तों सभी चीजो के आलावा भी जॉन अब्राहम आपनी माँ की तरह ही सामाजिक कामो में हिस्सा लेने में पीछे नहीं हटते।
साथ ही आपको यह बात जानकर हेरानी होगी की जॉन अब्राहम की लोकप्रिय को देखते हुए इन्हें आगले 2 सालो तक करीब 10 फिल्म के लिए पहले से ही साईंन किया जा चूका है।
पर दोस्तों मै अंत यही कहना चाहूँगा की फिल्म जगत में कोई भी लिंक न होने की वजह से जॉन अब्राहम ने खुद के मेहनत के दम पर जो सफलता पाई है वह काबिले तारीफ है।ओर दोस्तों आगे भी आशा करते है की अच्छे फिल्मो से लोगो को इंटरटेन करते रहे।