दोस्तों इस ब्लॉग में बात करने वाले है हॉलीवुड फिल्म के सबसे लोकप्रिय खलनायक का किरदार निभाने वाले एक्टर के बारे में,जिन्होंने आपनी शानदार एक्टिंग के दम पर न केवल आपना लोहा मनवाया बल्कि यह साबित भी किया की शानदार एक्टिंग से एक विलन भी लोगो के दिलो पर राज करते है।
जी हा दोस्तों हम बात कर रहे है थानोस का किरदार निभा कर लाखो नहीं बल्कि करोडो फेन्स बना चुके जोश ब्रोलीन के बारे में।
वैसे तो ब्रोलीन ने हॉलीवुड फिल्म में किरदार तो बहुत सारे निभाते है थानोस ब्रोलीन का किरदार इनके लिए लाइफ चेंजिंग साबित हुआ।
और यह देखते ही देखते दुनिया के सबसे लोकप्रिय विलन बन गयी है। हॉलीवुड दोस्तों जोश ब्रोलीन की एक सफल अभनेता बनने तक का यह सफर इतना आसन नहीं था।
क्योकि बहुत ही छोटी उम्र में इन्हें ड्रग्स की लत लग गयी थी। साथ ही उसके आलावा भी इन्होने आपने लाइफ में बहुत सारे परेशनियो का सामना करना पड़ा।
लेकिन इन सभी परेशानियों का डट कर मुकाबला करते हुए कैसे जोश ब्रोलीन सफल हुए आज के इस ब्लॉग में हम पूरी कहानी को जानेगे।
तो दोस्तों इस सफर की शुरुवात होती है 12 फरवरी 1968 से जब कैलिफोर्निया के सैंटा मोनिका नाम के जगह पर जोश ब्रोलीन का जन्म हुआ।
इनके पिता का नाम जेम्स ब्रोलिन है जो कि एक एक्टर के तोर पर काम किया करते थे। इसके आलावा ब्रोलीन की माँ का नाम जेन कैमरून एगी है जो की वाइल्ड लाइफ एक्टिविस्ट है।
वाही आगर जोश ब्रोलिन की पढाई लिखाई की बात करे तो इन्होने टेम्पलटन है स्कूल और सांता बारबरा है स्कूल से आपनी शुरुवाती पढाई की।
वैसे दोस्तों आपको शायद यह बात जानकर हेरानी होगी की जोश के पिता इन्हें बॉलीवुड के चकाचोंध से हमेसा से ही दूर रखना चाहते थे।
लेकिन हाई स्कूल में पढाई के दोरान एक ड्रामा में पार्टिसिपेट के लिए जोश ब्रोलीन ने एक्टिंग सीखी। और फिर यही से आपने पिता के सोच के बिलकुल ही विपरीत इन्हें एक्टिंग से प्यार हो गया।
और फिर जब इस ड्रामा में इस शानदार परफॉरमेंस को लोगो ने इन्हें एप्रिसियेट किया तो फिर जोश ब्रोलिन ने यह फेसला कर लिया की बह बड़े होकर एक एक्टर हो बनेगे।
और इसलिए ये ड्रग्स के तरह ही कई सारे अलग अलग नशे करते थे। हलाकि दोस्तों यह नशा जल्द ही लत में बदल गया और पैसे नहीं होने पर ब्रोलिन गाड़िया चुराने जैसे अलग अलग काम करते थे।
वैसे इन सभी चीजो के बीच एक बात जो नहीं बाटी थी वो थी एक्टिंग के प्रति इनके लगाव और फिर एक्टिंग के फिल्ड में अपना करियर बनाने के लिए जोश ब्रोलिन ने आपने पिता के पास लॉस एंजिल्स शिफ्ट हो गए।
और फिर यहाँ पर रहते हुए इन्होने स्टेला एडलर के अन्दर ये एक्टिंग सीखी। और दोस्तों ब्रोलिन के अन्दर तो टेलेंट बचपन से ही था।
पर जरुरत थी की इन्हें सही रास्ता दिखाने का और एक बार फिर एक्टिंग सिखने के बाद से पहली बार 1985 की फिल्म द गोनिज में काम करने का मोका मिला।
और जोश ब्रोलिन की पहली ही फिल्म हिट साबित हुयी और फिर हिट होने के बाद से ब्रोलिन ने लोगो में आपनी पहचान बनांने शुरू कर दी।
हलाकि दूसरी फिल्म में किसी तरह से इनकी एक्टिंग कुछ खास नहीं रही और फिर वह फिल्म बहुत ही बुरी तरह से पीट गयी।
और इस बार लोगो ने इनकी एक्टिंग को काफी वाहियात बताया और फिर इस सभी बातो से ही निराश होकर ब्रोलीन ने फिल्मो में काम करने से लम्बा ब्रेक ले लिया।
हलाकि कुछ समय के बाद से वह टीवी शो में तो नजर आने लगे थे लेकिन इनकी अगली फिल्म आई करीब 8 साल के बाद 1994 में।
और इस फिल्म का नाम था द रोड किलर्स ब्रोलीन की यह फिल्म भी हीट रही और इन्होने बड़े परदे पर कमाल की वापसी की।
हलाकि जब ब्रोलीन का 27वा बर्थडे था उसी दिन इन्होने आपनी माँ को एक एक्सिडेंट में खो दिया। वैसे इस घटना से दुखी तो बहुत हुए थे।
लेकिन फिर भी इन्होने खुद को संभाला और 1996 में एक और हीट फिल्म फ्लार्टिंग विथ डईजेस्टार में काम किया।
और फिर इस बीतने के साथ ही 1996 से 2013 तक अलग अलग बहुत सारे फिल्मो में इन्होने शानदार एक्टिंग का छाप छोड़ा।
और इनकी फिल्मो में होलो मेंन,नाईटवाच,इनटू द ब्लू,नो काउंट्री फॉर ओल्ड मेंन और में इन ब्लैक 3 जैसे कई सारे फिल्म शामिल है।
हलाकि दोस्तों आब जाकर 2013 में ब्रोलीन ने आपने करियर में वह रोल मिलने वाला था जिनसे की पुरे दुनिया में वह अपनी पहचान बनाने वाले थे।
दरशल 2013 में मार्बल सिनेमेटिक यूनिवर्स की फिल्म गार्डियंस ऑफ़ द गैलेक्सी में इन्हें विलन का किरदार निभाने का मोका मिला।
और इसी अवतर का नाम था थानोस ब्रोलीन ने आपने एक्सप्रियेंस से थानोस का किरदार कुछ इस कदर निभाया की देखते ही देखते पूरी दुनिया में अपने इस किरदार के जरिये लोकप्रिय हो गए।
और आगे भी मार्बल की ही एवेंजेर्स एज आफ अल्टरन,एवेंजर्स इन्फिनीटी वर,एवेंजेर्स इंड गेम में भी ये नजर आते है।
तो दोस्तों यह थी कहानी पूरी दुनिया में मशहूर खलनायक थानोस का किरदार निभाने वाले जोश ब्रोलीन की। उम्मीद करते है की आपको यह कहानी जारूर पसंद आई होगी।