Advertisement
Homeबायोग्राफीकाजल अग्रवाल की जीवनी | Kajal Agarwal Biography In Hindi

Related Posts

Advertisement

काजल अग्रवाल की जीवनी | Kajal Agarwal Biography In Hindi

दोस्तों आज मै इस ब्लॉग में बात करने जा रहा हु भारत की सबसे प्रसिध सेलिब्रेटी में से एक तमिल,तेलुगु और बॉलीवुड फिल्मो में छाप छोड़ चुकी है स्टार एक्ट्रेस काजोल अग्रवाल के बारे में, जिन्होंने अपनी शुरुअति एक बॉलीवुड से की थी लेकिन आगे चलकर वह ज्यादातर तमिल और तेलुगु फिल्मो में नजर आते रहे।

Join Us

और दोस्तों काजल अग्रवाल एक ऐसी एक्ट्रेस है जिन्होंने बहुत ही कम समय में अपनी शानदार एक्टिंग के बलबूते लोगो के दिलो में जगह बनायीं है आगर एक बॉलीवुड के छोटे रोल को छोड़ दिया जाए तो इन्होने अपनी शुरुआत 2007 के तमिल फिल्म से की। और सिर्फ़ 11 साल के अन्दर ही इनकी फेंस फ्लोविंग करोडो में पहुच गयी।

तो दोस्तों आगर आप भी काजल अग्रवाल की अदाकारा के फैन है और इनकी पूरी लाइफ जरनी को जानना चाहते है तो इस ब्लॉग को पूरा पढ़े। तो दोस्तों इस कहानी की शुरुआत होती है 19 जून 1985 से जब मुंबई में रह रहे एक पंजाबी परिवार में काजल अग्रवाल का जन्म हुआ।

Join Us

और इनके पिता का नाम बिनय अग्रवाल है और इनका टेक्सटाइल का बिज़नस है और इनकी माँ का नाम सुमन अग्रवाल जो की अब काजल की बिज़नस मेनेजर है।

काजल अग्रवाल की एक बहन भी है जिनका नाम निशा अग्रवाल है और यह भी तमिल,तेलुगु और मलयालम फिल्मो में काम करती है। काजल अग्रवाल ने शुरुअति पढाई सेंट एंस हाई स्कूल से की इसके बाद इन्होने जय हिन्द कॉलेज में दाखिला लिया।

Join Us

और यहाँ पर पढने के बाद इन्होने किशन चल चेला राम कॉलेज से मास मिडिया में ग्रेजुएशन की पढाई पूरी की। काजल के अन्दर शुरु से ही एक्टिंग का अलग ही जूनून था और इस जूनून को देखते हुए सिर्फ़ 19 साल की उम्र में इन्हें बॉलीवुड फिल्म में छोटा सा रोल मिल गया।

और इस फिल्म का नाम था “क्यू हो गे न” लेकिन आगे चलकर अपनी एक्टिंग को और भी इम्प्रूव किया और कुछ सालो के गेप के बाद उन्हें तमिल डायरेक्टर्स भारतीय रजा की फिल्म “बोमलातम” के लिए साइन का लिया।

हलाकि यह फिल्म किसी वजह से रिलीज उस टाइम नहीं हो सका और इसे रिलीज किया गया 12 दिसम्बर 2008 को।

लेकिन इससे पहले काजल अग्रवाल ने “लक्ष्मी कल्यानम” की एक टॉलीवुड फिल्मो में काम कर लिया। और इस तरह से 15 फरवरी 2007 को रिलीज हुई यह फिल्म उनकी टॉलीवुड डेब्यू बनी। हलाकि इनका डेब्यू बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कामयाब नहीं हो सका था। लेकिन काजल अग्रवाल ने इस एक्टिंग से लोगो को आकर्षित किया।

और फिर इसी साल इन्होने फिर एक फिल्म में काम किया था जिसका नाम था “चंदा मामा” यह फिल्म पोजिटिव रिव्यू के साथ ओपेन हुई और बॉक्स ऑफिस पर काजल अग्रवाल की पहली हिट फिल्म भी बनी। और आगे चलकर पआझान्नी पावरुडू और अतिदिसता जैसे फिल्मे में काम किया।

मगधिरा एक हाई बजट फिल्म थी यह फिल्म अभी तक सबसे ज्यदा कमाई करने वाली टॉलीवुड फिल्मो में शुमार की जाती है। मगधिरा फिल्म के बाद काजल अग्रवाल तेलुगु फिल्म की डायरेक्टर्स की पहली पसंद बन गयी है।

और फिर 2 साल के बाद से मगधिरा फिल्म को “मविरान” तमिल नाम ने रिलीज किया गया और यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई।

और फिर आगे भी अल्लू अर्जून,प्रभास और राम राव जूनियर की तरह ही बहुत सारे एक्टर्स के साथ काजल अग्रवाल की फिल्मे रिलीज होती रही। और साथ ही काजल अग्रवाल सिंघम,स्पेशल 26 और दो लफ्जो की कहानी की तरह ही हिंदी फिल्मो में अपनी एक्टिंग से लोगो को प्रभावित कर चुके है और इसके आलावा सेलेब्रेटी क्रिकेट लीग,लक्स,डाबर,पेनासोनिक की अम्बेसडर भी है।

तो दोस्तों उम्मीद करता हु की यह कहानी काजल अग्रवाल की जरुर पसंद आई होगी तो आप अपने दोस्तों से शेयर जरुर करे।

Join Us

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Join Us

Latest Posts

Advertisement