कमर कसना मुहावरे का अर्थ (kamar kasna muhavare ka arth)
कमर कसना मुहावरे का अर्थ तैयार होना,हिम्मत जुटाना,तत्पर होना
वाक्य प्रयोग
- आयकर के संबंध मे सरकार ने सख्त कदम उठाए है, ईमानदारी से आयकर भुगतान के लिए तुम भी कमर कस लो।
- अब इंडियन आर्मी मे भर्तियां शुरू होने वाली है तो अजय ने कमर कस ली है इस नोकरी को मुझे पाना ही है।
- सीमा पर सैनिको को हमेशा कमर कस कर रहना पड़ता है।
- राहुल ने दसवीं की परीक्षा के लिए अभी से कमर कस ली है।
- भारत की क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को हराने के लिए कमर कस ली है।
- मोहन ने परीक्षा में प्रथम आने के लिए कमर कस ली है।
- अध्यापक ने कहा, बच्चो परीक्षा सिर पर आ गयी है अब कमर कस लो।
- अध्यापक बच्चो से कहते है की 2 माह बाद तुम्हारी परीक्षा आने वाली है ओर पढ़ने के लिए अपनी कमर कस लो।
- प्रारंभिक परीक्षा मे प्रथम आने के लिए महेश ने अपनी अपनी कमर कस ली है।
- युद्ध मे विजय होने के लिए सैनिक अपनी कमर कस लेते है।
- अगर दो देशो के बीच मैच है तो दोनों तरफ से खिलाड़ी कमर कस कर मैदान मे उतरते है।
- कुश्ती के मुक़ाबले के लिए उसने कमर कस ली है।
जाने: दाँतों तले उँगली दबाना का अर्थ?
Tag: kamar kasna muhavare, kamar kasna muhavare ka arth