कपिल शर्मा ने आपनी कॉमिडी का एक ऐसा जादू फैलाया है जिससे की इन्हें आज के समय में छोटे बच्चो से लेकर बड़े बूढ़े तक परिवार का हर सदस्य जनता है।
दोस्तों कॉमेडी एक चीज ही ऐसी है जिसका सहारा कोई भी व्यक्ति आपने व्यस्त जिंदगी के तनाव को काम करने के लिए लेता है।
हाँसना और खुश रहना किसे पसंद नहीं है कपिल शर्मा ने आज जो भी पहचान इस विश्व में बनाया है उसके पीछे एक बहुत बड़ी संघर्स भी छिपी है।
मै इस ब्लॉग के जरिये आपको इनके संघर्स से लेकर सफलता तक पूरी जरनी को बताने जा रहा हु। 2 अप्रैल 1981 को पंजाब के अमृतसर में कपिल क जन्म हुआ।
और जिंतेंद्र कुमार इनके पिताजी पंजाब पुलिस में कांस्टेबल थे। कपिल बचपन से ही बहुत शरारती हुआ करता था, ये कभी भी किसी की मिमिक्री करने लगते थे।
वैसे तो कपिल को सिंगिंग काफी ज्यदा पसंद था जब ये सेकंडरी स्कूल में पढ़ रहे थे, तभी पता चला की इनके पिता को थर्ड स्टेज का कैंसर है।
जिसके बजह से मनो इनके परिवार में दूखो का पहाड़ टूट पड़ा था। घर के सारे पैसे इनके पिता के इलाज में खर्च हो चुके थे ऐसा भी आया की इनके पास स्कूल में फीस जमा करने के लिए पैसे नहीं बचे थे।
और इस कठिनाई भरे समय में इन्होने हर नहीं मानी और खुद एक पी.सी.औ में काम करने लगे। ताकि वो खुद आपने खर्चो को संभाल सके।
बाद में चलकर ग्रेजुएशन के लिए इन्हें हिन्दू कॉलेज में अडीमिशन लिया, लेकिन इसी बिच इनके जीवन में बहुत ही दुखद मोड़ आया और इनके पिता जी का तबियत बहुत ज्यदा ख़राब होने के कारण दिल्ली के एक अस्पताल में इनकी मृत्यु हो गयी।
उस समय कपिल और इनके परिवार पर यह बहुत बड़ा संकट था घर में कोई भी इनकम का सोर्श नहीं बचा था, बचे कुचे पैसे भी इलाज में ख़त्म हो चके थे।
पिताजी के पंजाब पुलिस में कार्य करने के कारण घर का कोई एक सदस्य उनके जगह नोकरी कर सकता था और कपिल की माँ चाहती थी की कपिल उनके जगह ले।
लेकिन कपिल आपने पेशन का कला नहीं घुटना चाहते थे और इन्होने ऐसा करने से साफ मना कर दिया। जिसके बाद इनके भाई ने वहा नोकरी कर ली।
कॉलेज में पढाई के समय अपने टीचर्स की मिमिक्री किया करते थे जिससे पूरा कॉलेज इनके एक्टिंग और कॉमिडी का दीवाना था।
अपने प्रति लोगो की प्रंशासा सुनकर इस फिल्ड में इन्होने आपने कारियार बनाने को सोचा। उसके बाद उन दिनों द ग्रेट इन्डियन लाफ्टर चैलेंज के लिए ऑडिशन चल रहा था।
और इन्होने जाकर इस शो के लिए ऑडिशन दिया लेकिन इन्हें रिजेक्ट कर दिया गया दोस्तों हममें से बहुत से लोग पहले नाकामयाबी मिली हर मानकर आपना रास्ता बदल देते है।
लेकिन कपिल ने ऐसा नहीं किया इन्होने बहुत मेंहनत किया और और फिर इस शो के लिए अगले साल सेलेस्ट कर लिए गए। और साथ ही फ़ाइनल भी जीता जिससे की इन्हें दस लाख का इनाम भी मिला।
और इन पैसो से आपनी बहन की शादी बहुत ही धूमधाम से की। इसके बाद इन्होने कॉमिडी सर्कश में काम किया। और इनकी कॉमिडी सभी कोमोडीयाँन से बिलकुल ही अलग थी। जिससे की इन्होने लोगो में अपना अलग पहचान बनाया।
बेशक अब इनकी जिंदगी पटरी पर आ गयी थी लेकिन अभी भी वो संतुस्ट नहीं थे और अपनी लागन और मेंहनत से अपना सो प्रतिशत दिया जा रहा था।
इसके बाद इन्होने आपने जीवन का बड़ा रिस्क लिया और आपना सब कुछ लगा के आपना खुद का प्रोडक्शन हाउस खोला जिसका नाम इन्होने K 9 प्रोडक्शन हाउस रखा।
और फिर कालर्स टीवी के साथ मिलकर इन्होने खुद का शो कॉमिडी नाईट विथ कपिल शर्मा शुरू किया और बस तभी से इन्होने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
और आज लोग इनके जबरदस्त कॉमिडी के लिए इन्हें कॉमिडी किंग के नाम से जानते है। दोस्तों एक बात याद रखिये कभी भी कठिनाइयों से मत डरिये। क्योकि सफलता का आनंद उठाने के लिए कठिनाई का होना भी बहुत जरुरी है।