दोस्तों आज हम बात कर रहे करेंगे बॉलीवुड के एक ऐसे एक्टर के बारे में जिन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में न किसी कनेक्शन की खुद की संघर्स और मेहनत के दम पर एंट्री पाई।
और आपने लजवाब एक्टिंग से इन्होने फ़िल्मी दुनिया में एक अलग ही नाम बनाया जी हां दोस्तों हम बात कर रहे है प्यार का पंचनामा, सोनू के टीटू की स्वीटी ओर लुका छुपी जैसे हीट फिल्मो में काम कर चुके एक्टर कार्तिक आर्यन के बारे में।
क्योंकि इस समय लगातार हीट फिल्मो के साथ हर डायरेक्टर के चेहेते बनते जा रहे है और लोगो के बीच भी इनकी फ्लोइंग काफी तेजी से बढती जा रही है।
हलाकि दोस्तों यूट्यूब में कार्तिक आर्यन को अन्स्क्रिन आप सब भली भाती जानते होंगे लेकिन इस ब्लॉग में जानेगे की हम कार्तिक आर्यन के पर्सनल लाइफ।
की किस तरह से इंजीनियरिंग की शुरुवात होती है 22 नवम्बर 1990 से जब मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर में कार्तिक आर्यन का जन्म हुआ।
इनके पिता का नाम मनीष तिवारी और माँ का नाम माला है और दोनों ही प्रिफेस्नाली डॉक्टर है।
और दोस्तों डॉक्टर के फेमली में पैदा होने वाले कार्तिक आर्यन कभी एक एक्टर बन सकते है ऐसा कभी किसी ने सोचा नहीं था।
लेकिन गोवलियार के ही सेंट पोल स्कूल और किड्स कार्नर स्कूल में पढाई करने के बाद कार्तिक के अन्दर एक एक्टर बनने के चाहत पैदा हो गयी।
और कहा जाता है की पढाई लिखाई में भी कार्तिक एक अच्छे स्टूडेंट थे इसलिए स्कूल की पढाई पूरी करने के बाद इन्होने मुंबई के D Y Patil कॉलेज आफ इंजीनियरिंग में एडमिशन लेकर इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की।
हलाकि यह बात कार्तिक के घर वालो को भी नहीं पता था की असल में मुंबई के इस कॉलेज में एडमिशन कार्तिक आर्यन ने इसलिए लिया था ताकि वह फिल्मो में जाने का कोशिस कर सके।
और फिर कॉलेज के पढाई के दोरान ही वह क्लासेस छोड़कर अलग अलग जगहों पर ऑडिशन देने के लिए जाते रहते थे।
और फिर बहुत सारे ऑडिशन देने के बाद भी कार्तिक आर्यन को फिल्मो में काम नहीं मिला। और इसलिए मॉडर्न के तोर पर इन्होने करियर की शुरुवात की।
और फिर मॉडलिंग के साथ कार्तिक ने आपने एक्टिंग स्किल्स को इम्प्रूव करने के लिए क्रिएटिव कैरेक्टर इंस्टीट्यूट नाम की एक एक्टिंग कोर्से से कोर्से किया।
हलाकि अभी भी कार्तिक आर्यन को सफलता नहीं मिल पा रही थी और इन दिनों को याद करते हुए कार्तिक ने बताया की ऐसा दिन था जब पैसो की कमी से इन्होने मुंबई के अपार्टमेंट में 12 लोगो के साथ मजबूरन रहना पड़ता था।
हलाकि कार्तिक की कोशिस बहुत ही जल्दी रंग लायी क्योकि कॉलेज के तीसरा साल में इन्हें प्यार का पंचनामा फिल्म में ऑडिशन देने के लिए इंतजार किया गया।
और इस फिल्म में रोल पाने के लिए कई महीनो तक आर्यन ने ऑडिशन दिए और अखिरकर कार्तिक का मेहनत भी रंग लाया।
और इस फिल्म के लिए वो सेलेक्ट कर लिए गए और दोस्तों एक इंटरेस्टिंग बात यह थी की अब जाकर कार्तिक ने आपने माता पिता को आपने एक्टर बानने के सपने के बारे में बताया।
और फिर 2011 में रिलीज हुई फिल्म प्यार का पंचनामा लोगो ने खूब प्यार किया और इस फिल्म में कार्तिक के एक्टिंग को भी खूब सराहा गया।
हलाकि इस फिल्म के बाद कार्तिक ने आपने अगले साल की पढाई पर ध्यान देते हुए इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की और फिर 2013 में आकाशवाणी नाम के फिल्म में काम किए।
लेकिन दुर्भग्य से यह फिल्म फ्लॉप हुई और अब आगे चलकर 2014 में इनके दवारा की गयी फिल्म कांची: द अनब्रेकेबल लोगो से खास रिसपोंस नहीं मिला।
ओर अब लगातार दो फ्लॉप फिल्म देने के बाद कार्तिक के करियर पर भी असर पड़ने लगा था। और इसलिए कार्तिक ने एक अच्छे स्टोरी का इंतजार करके आब आगे बढ़ने का फैसला लिया।
और फिर वह 2015 में एक बार फिर से आपने हिट फिल्म के सिक्वेंस प्यार का पंचनामा 2 में नजर आये और इस फिल्म में भी लोगो का दिल जीत लिया।
और दोस्तों आगर कहा जाये तो इसी फिल्म ने कार्तिक आर्यन के करियर को रोकने से बचा लिया। तो यह भी कोई गलत नहीं होगा।
और फिर इस फिल्म के बाद से कार्तिक आर्यन की और दो फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी और लुका छुपी ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया।
और इन्ही सफलता को देखते हुए लोग अब कार्तिक आर्यन के बॉलीवुड का अब अगला सुपरस्टार मन रहे है।
और दोस्तों अंत में मै यही कहना चहुँगा की कार्तिक आर्यन आज अपने बुलंदियों पर आगर विराजमान है तो वह सिर्फ और सिर्फ खुद के मेहनत के बलबूते। और आगे आच्छे फिल्मो से इंटरटेन करते रहे हम यही आशा करते है।