स्टेप1: सबसे पहले आपको गूगल के सर्च बार मे mocdoc login टाइप करना है।
स्टेप2: उसके बाद आपके सामने ये url https://mocdoc.in/ जो की आपको पहला नंबर पर दिखाई दे रहा है तो आपको इसी url पर क्लिक करना है, जो की अप्प नीचे देख सकते है।
स्टेप3: ओर यहा पर आपको एक ऑप्शन login का दिख रहा है जो की राइट साइड के उपर टॉप मेनू पर दिख रहा है तो इसी पर क्लिक करना है।
स्टेप 4: उसके बाद आप login के पेज पर आ जाएंगे ओर यहा पर आपको आपका email id/user id के साथ password डालना होगा ओर उसके बाद login पर क्लिक कर दे।
स्टेप5: अगर आप किसी करनवास इसका password भूल गए है तो उस स्थिति मे एक ऑप्शन नीचे forgot password दिख रहा है तो आप इस पर क्लिक कर दे।
स्टेप6: ओर आप अगला पेज पर आ जाएंगे जहा पर उपर लिखा होगा forgot your password तो यहा आपको registered email address डालना होगा ओर फिर submit पर क्लिक कर दे।