Advertisement
Homeबायोग्राफीओपरा विनफ़्रे की जीवनी | Oprah Winfrey Biography In Hindi

Related Posts

Advertisement

ओपरा विनफ़्रे की जीवनी | Oprah Winfrey Biography In Hindi

क्वीन आफ आल इंडिया के नाम से पहचाने जाने वाली दुनिया के सबसे शक्तिशाली महिलाओं में से एक ओपरा विनफ़्रे शो के लिए जानी जाती है। और इनका यह शो 1986 से 2011 तक चला जो की आपने समय तक हाईएस्ट रेटेड टेलीविजन प्रोग्राम शो था। और अब शो होस्ट के ओपरा विनफ़्रे एक्ट्रेस प्रोड्यूसर और समाज सेवी भी है।

Join Us

साथ ही इन्होने अमेरिका के बड़े नागरिक सम्मान द प्रेसिडेंटल मैडल आफ फ्रीडॉम से भी नवाजा जा चूका है। हलाकि दोस्तों आज के समय में आपने आप में एक बड़ा नाम बना चुकी ओपरा विनफ़्रे आपनी शुरवाती लाइफ में जितनी परेशानिया दिखी है उतना शायद और कोई नहीं देखा है।

ओपरा विनफ़्रे को बचपन से ही शारीरिक शोषण किया गया गरीबी कुछ इस कदर जीवन में थी की कपड़ो के जगह पर इन्हें आलू के बोरे पहनने पड़ते।

Join Us

सिर्फ 14 साल के उम्र में प्रेग्नेंट हो गयी और आपने बच्चे को भी वह नहीं बचा सकी। और दोस्तों इसी तरह की अनगिनत परेशानियो का सामना करने वाली ओपरा विनफ़्रे कैसी बनी दुनिया की सबसे शक्तिशाली महिला।

तो दोस्तों इस कहानी की शुरुवात 29 जनवरी 1954 से जब अमेरिका के मिसिसिपी नाम के जगह पर ओपरा विनफ़्रे का जन्म हुआ।

Join Us

इनकी माँ क नाम वर्निता ली थी जिन्होंने बहुत ही कम उम्र में ओपरा विनफ़्रे को जन्म दिया और जब ओपरा पैदा हुई तो उस समय इनकी माँ अविवाहित थी।

वैसे तो ओपरा विनफ़्रे का नाम शुरुआत में ही बुक आफ रूठ नाम के किताब से ओरफा रखा गया था। लेकिन लोग इन्हें ओरफा के जगह पर ओपरा बुलाने लगे।

और इस तरह से इनका नाम ओरफा विनफ्रे की जगह ओपरा विनफ़्रे हो गया। ओपरा विनफ़्रे एक ऐसी बच्ची थी जिनके जन्म से ही इनके पिता का कोई आता पता नहीं था।

कैसे भी करके इनकी माँ ने कुछ महीनो तक इनका पालन पोषण किया और जब आर्थिक स्थिति पूरी तरह से डगमगा गयी तो इन्होने ओपरा को इनके नानी के यहाँ भेज दिया।

हलाकि नानी के घर का हालत भी कुछ इसी तरह का था और यहाँ पर ओपरा विनफ़्रे पर कपड़ो की जगह पर आलू के बोर पहने।

गली गली घूमकर दुसरो की फेके हुए खाना खाए और जब खाने को कुछ भी नहीं होता तो इन्होने चोरी भी किया। और फिर कुछ सालो के बाद नानी की तबियत बिगड़ने के बाद से इन्होने ओपरा के माँ के यहाँ फिर से भेज दिया।

इस समय ओपरा की माँ दुसरो की घरो में जाकर नोकरी का काम किया करती थी। और दिन भर पैसे कमाने के लिए वह घर के बहार रहती थी।

और इसलिए आपनी माँ के पास आने के बाद ओपरा विनफ़्रे खुद को बहुत ही अकेली समझने लगी। घर पर अकेली होने की वजह से बहुत सारे करीबी लोगो ने 9 साल से 13 साल के उम्र तक ओपरा का शारीरिक शोषण किया।

लेकिन बहुत ही ज्यदा डराने और धमकाने के वजह से यह बात वह किसी को नहीं बता सकी। और 13 साल की उम्र में शारीरिक और मानसिक तोर पर पूरी तरह से टूट चुकी ओपरा विनफ़्रे घर छोड़कर भाग गयी।

और जब इन्होने घर छोड़ा तो वह उस समय प्रेग्नेंट थी लेकिन बहुत ही काम उम्र में प्रेग्नेंट होने की वजह से आपने बच्चे को बचा नहीं सकी।

और फिर थोड़ी ही दिनों में इनकी माँ ने इन्हें खोज लिया और घर पर वापस लेकर आई।अब ओपरा के माँ के पास थोड़े बहुत पैसे हो चुके थे।

और इसलिए इन्होने ओपरा का एडमिशन एक स्कूल में करवा दिया। लेकिन वहा पर ओपरा आमिर बच्चो को देख कर खुद की इनकी जैसा बनने की कोशिश करती।

जिसके लिए वह अपने घर से पैसे भी चुराया करती थी और इन्ही सभी हरकतो की तंग में आकर ओपरा की माँ ने इन्हें इनके शोतेले पिता वर्मन के पास भेज दिया।

और दोस्तों यही वह पल था की जिससे की ओपरा विनफ़्रे की जिंदगी बदल दी। वर्मन एक बहुत ही अच्छे इन्सान थे इन्होने ओपरा को स्कूल भेजा डीसिपिलिन सिखाया और इनकी जिंदगी में नयी खुशिया भर दी।

और इसके परेशानियों को सामना करने वाली ओपरा को जब पढाई का मोका मिला तो इन्होने सभी को पीछे छोड़ दिया। साथ ही पब्लिक स्पीकिंग और ड्रामा में ये तो कमल कर दिया।

और जल्द ही इनकी स्पीकिंग टेलेंट और आवाज को देखते हुए एक लोकल रेडियो स्टेशन में इन्हें न्यूज़ रीड करने का ऑफर मिल गया।

और फिर आगे इन्होने टेनेसी स्टेट यूनिवर्सिटी से स्कालरशिप जीतकर स्पीच कम्युनिकेशन में पढाई की और सिर्फ 17 साल की उम्र में इन्होने दो ब्यूटी कांटेस्ट भी जीते।

मिश ब्लैक नेशविले और मिश टेनिसेस आगे चलके स्पीच कम्युनिकेशन की पढाई के दोरान ही मेरी लेंन के एक बहुत ही फेमाश न्यूज़ टीवी चैनल में इनका जॉब लग गया।

और इस जॉब के लिए इन्होने पढाई बीच में ही छोड़ दी लेकिन थोड़े समय के बाद इन्हें इस जॉब से निकल दिया क्योकि वह न्यूज़ पढते समय बहुत ही इमोशनल हो जाया करती थी।

लेकिन ओपरा विनफ़्रे के लाइफ टाइम का टर्निंग पॉइंट आया 1986 में जब द ओपरा विनफ़्रे शो में इन्होने काम करना शुरू कर दिया।

यह शो पहले आधे घंटे का हुआ करता था लेकिन इसकी पोपुलेरीटी इतनी ज्यदा बढ़ गयी की इसका समय 1 घंटे कर दिया गया।

यह शो सबसे पहले महिलाओ के प्रॉब्लम पर आधारित है लेकिन आगे चलकर इस शो में पोलिटिक्स,मेडीटेशन हेल्थ और विवादित मुद्दों जैसी बहुत सारी टॉपिक पर चर्चाए होती।

ओपराह विनफ्रे का यह टॉप शो दो दशको से भी ज्यदा समय तक चला। जिसके 24 सीजन में 5000 एपिसोड ब्रॉडकास्ट हुई।

और 2013 में अमेरिकी की रास्ट्रपति बराक ओबामा से इन्हें देश का सर्वश्रेस्ट नागरिक सम्मान,द प्रेसिडेंशियल मेडल ऑफ फ्रीडम प्राप्त हुआ।

और 2016 के आकड़ो के अनुसार ओपराह सबसे ज्यदा पैसे कमाने वाली टीवी एक्ट्रेस है। साथ ही इन्हें टाइम्स मेगजीन दवरा 20 वी शताब्दी की 100 सबसे प्रभावशाली लोगो के लिस्ट में भी शामिल किया गया।

तो दोस्तों यह थी कहानी एक ऐसी महिला की जिसने की अंगगिनत परेशानियों का सामना करने के बावजूद भी हर नहीं मनी।

और अपनी लाइफ स्टोरी से हमें भी आपने जीवन में परेशानियों से लड़ने का जज्बा देगा। उम्मीद करता हु की आपको ओपराह विनफ्रे की यह कहानी जारूर पसंद आई होगी। 

Join Us

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Join Us

Latest Posts

Advertisement