पेप्सिया-डी टैबलेट का उपयोग मुख्य रूप से एसिडिटी की समस्या को दूर करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। ओर इस दवा को बनाने वाली कंपनी का नाम एफडीसी लिमिटेड है। ओर यह दवा एक पत्ते मे आपको 10 कैप्सूल मिलते हैं।
ओर इस 10 कैप्सूल का मूल्य मात्र 50 से 60 रुपया के बीच मे किसी भी मेडिकल स्टोर पर आसानी से मिल जाएगी। ओर इस कैप्सूल को लेने से पहले एक बार अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर ले।
साथ ही कैप्सूल के अंदर आपको राबेप्राजोल 20 एमजी ओर डोमपेरिडोन 30 एमजी का कम्पोजीशन मिला होता है। इसमें मौजूद डोमपेरिडोन जो की पेट के ऊपरी हिस्से मे गतिविधिया को बढ़ाने का काम करता है।
जिससे की खाना बहुत ही आसानी से पेट से आगे की प्रक्रिया के लिए चला जाता है। ओर राबेप्राजोल जो की एसिडिटी की मात्रा को बिल्कुल कम कर देता है। ओर एसिडिटी से संबंधित समस्याओं से राहत देता है।
पेप्सिया-डी टैबलेट का उपयोग क्या क्या है?
इस टैबलेट का उपयोग पेट मे अल्सर होने की समस्या को दूर करने के लिए खासकर डॉक्टर इसे इस्तेमाल करने के लिए देते है। जिसे की हम इसे डॉक्टर की भाषा मे पेप्टिक अल्सर भी कहते है।
ओर ये पेप्टिक अल्सर एक तरह का घाव है जो की पेट के भीतरी हिस्से की परत में भोजन नली के छोटी अंत में विकसित हो जाता है। इसके साथ ही जब पेप्टिक अल्सर होता है तो फिर पेट मे दर्द शुरू हो जाता है।
ओर फिर यह दर्द नाभि से लेकर छाती तक दर्द महसूस होता है। ओर इस समस्या को दूर करने के लिए डॉक्टर इस कैप्सूल को इस्तेमाल करने के लिए बोलते है। साथ ही मतली ओर उल्टी जैसे समस्यों को दूर करने के लिए भी डॉक्टर इस दवा का इस्तेमाल करने के की सलाह देते है।
साथ ही इस इस कैप्सूल का उपयोग गार्ड जैसे की हम इसे गैस्ट्रोओसोफेगल रिफ्लक्स डिजीज भी कहते है। ओर इस समस्यों को भी दूर करने के लिए डॉक्टर इस कैप्सूल का इस्तेमाल करने के लिए देते है।
ओर गार्ड एक प्रकार का पचाननाली से संबंधित समस्या है जो की ये गार्ड तब होता है। जब पेट मे उत्पन्न एसिड आंत की भोजन नली में वापस आ जाता है। ओर फिर इसी रिफ्लक्स के परिणाम के अनुसार आंत की भोजन नली की अंदरूनी सतह पर जलन होती है। ओर फिर गार्ड जैसे समस्या शुरू हो जाती है।
इस समस्या को दूर करने के लिए भी डॉक्टर इस कैप्सूल का इस्तेमाल करने के लिए बोलते है। ओर इस कैप्सूल का उपयोग एसिडिटी की समस्या को दूर करने के लिए भी इस दवा को लेने के लिए देते है।
पेप्सिया-डी टेबलेट का डोज़ कैसे लेना चाहिए?
इस टैबलेट का इस्तेमाल आपके समस्या पर आधारित होता है। जो भी एडल्ट व्यक्ति है वो दिन मे एक बार खाना खाने के पहले इस दवा को आधा घंटे पहले ले सकते है। ओर आपकी समस्या ज्यदा है तो फिर आप सुबह ओर शाम दोनों टाइम ले सकते है। वही अगर समस्या कम है तो फिर दिन मे एक बार इस दवा को ले सकते है।
पेप्सिया-डी टेबलेट के साइड इफ़ेक्ट्स क्या क्या है?
इस कैप्सूल का कम्पोजीसन के उपयोग से आपको कुछ भी भी साइड इफ़ेक्ट्स हो जाती है। तो उस स्थिति मे तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करे। ओर इस कैप्सूल का इस्तेमाल से आपको दस्त, पेट मे दर्द, मुह सुखना, सिर मे दर्द, चक्कर आ जाना, कमजोरी जैसे लगना ये सभी साइड इफ़ेक्ट्स के लक्षण है।
पेप्सिया-डी टेबलेट का इस्तेमाल करने पर कुछ जरूरी सावधानियां क्या क्या है?
अगर आपको इस कैप्सूल के इस्तेमाल करने से किसी भी प्रकार का साइड इफ़ेक्ट्स होता है। या फिर इस कैप्सूल से किसी भी प्रकार की एलर्जी होती है तो आप इस कैप्सुल का इस्तेमाल न करे।
ओर अगर आप पहले से ही किसी भी प्रकार की जरूरी दवाए ले रहे है। तो उस स्थिति मे इसकी सूचना अपने डॉक्टर को जरूर दे। ओर अगर आपके लीवर या फिर किडनी से संबंधित कोई भी समस्या है। तो इसकी सूचना भी डॉक्टर को एक बार अवश्य दें।
ओर खासकर जो गर्भवती महिला है वो इस दवा का इस्तेमाल करने से पहले एक बार अपने डॉक्टर की सलाह जरूर ले। ओर इस कैप्सुल के इस्तेमाल के पहले या फिर इस्तेमाल के बाद अल्कोहल का बिल्कुल भी प्रयोग न करे। जिससे की आपकी स्थिति ओर बिगड़ सकती है।