बात करे तमिलनाडु राज्य में महिलाओं के इस जीवन स्तर को उपर उठाने के लिए तो सबसे पहले तमिलनाडू सरकार ने अपने ही राज्य में महिलाओं के विकास को लाने के लिए जो की अम्मा टू व्हीलर योजना शुरु कर दी है। और आज इस ब्लॉग में हम आपके साथ दोपहिया योजना के अंतर्गत सभी वो चीज साझा करने वाले है।
जो की ये स्कीम 2018 से चालू हो गईं है और साथ ही साथ इस राज्य में सभी महिलाओं को दो पहिया वाहन प्रदान की जा रही है। यहाँ पर आपको वो सारे दस्तावेज की लिस्ट बताने वाले है जो की इस फॉर्म को भरने के साथ लगने वाले है।
अम्मा टू व्हीलर स्कीम(Amma Two Wheeler Scheme)
अम्मा टू व्हीलर एक ऐसी योजना है जिसके अंतर्गत तमिलनाडु राज्य में खासकर काम करने वाली महिलाओं को अन्दर से और मजबूत कर देगी। इसके साथ साथ महिलाओं को अपने अनुसार दोपहिया वाहन मिलने के बाद खुद ही कही पर भी आने जाने में सुविधा मिलेगी।
और इस योजना का मुख्य उद्देश्य है की महिलाओं को अब पुरुषो की बोझ नहीं बननी पड़ेगी। और अपनी इच्छा के अनुसार इस स्कूटी योजना का लाभ ले सकती है। और साथ ही आगर कोई महिला शारीरिक विकलांग है तो भी थ्री व्हीलर स्कूटर का भी फायदा ले सकती है।
अम्मा टू व्हीलर योजना के लाभ(Usefull Of Amma Two Whiller Scheme)
जैसे की बात करे अम्मा टू व्हीलर दोपहिया योजना के बारे में तो प्रत्येक वर्ष एक लाख से ज्यदा काम करने वाली महिला को इस योजना का डायरेक्ट लाभ मिलेगा। इसमें सबसे ज्यदा लाभ दोपहिया वाहन की लागत जो की 50% सब्सिडी केवल 25,000रु से ज्यादा वाले को मिलेगी।
और साथ ही साथ इस योजना के अंतर्गत तमिलनाडु राज्य में रहने वाली लगभाग सभी महिलाओं को पूरी तरह से स्वातंत्र प्रदान की है जाएगी। अब कोई भी महिला को देर रात में पैदल जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी। और डर भी नहीं लगेगी और वो खुद ही अब अपने घर से आना जाना अब अकेली कर सकती है।
वाहन की विस्तृत जानकारी(Specification Of The Vehicle)
इस दोपहिया योजना के तहत आगर आप किसी भी वाहन को लेते है तो इस सारे चीजो के बारे में लेने से पहले जरुर जाच करे।
- इसमें अधिकतम इंजन की छमता 125CC की होनी चाहिए।
- और साथ में इस वाहन को लेने से पहले सन 1988 के मोटर अधिनियम के तहत पंजीकृत होना आवश्य है।
- इस दोपहिया वाहन का निर्माण 010.2018 के बाद होना चहिये।
- इस योजना के अंतर्गत प्रदान किए गए लगभाग सभी ववाहनों का वितरण सम्बंधित जिले के परियोजना निदेशक,तमिलनाडू राज्य ग्रामीण के दवारा किया जायेगा।
वाहन को लेने के लिए योग्यता(Eligibility Criteria Of Vehicle)
अम्मा दोपहिया वाहन लेने के लिए आपको इन सारी चीजो का भी अवश्यक है।
- जो भी दोपहिया वाहन के लिए आवेदन करेगा उसे ज्यदा से ज्यदा दुरी तक तय करना चाहिए।
- और साथ में महिलाओं की जो भी कमाई है वो प्रथाम श्रोत होना चाहिए।
- कोई भी महिलाये संगठित और गैर संगठित छेत्रो में अपना नाम दर्ज होना चाहिए।
- दुकाने ऑफिस और अन्य जगह पर वर्तमान में काम करनी चाहिए।
- सरकारी संगठन के साथ सालो से जुडी हुई है।
- प्राइवेट और गवर्नमेंट प्रोजेक्ट के तोर पर किसी पर कार्यारत होनी चहिये।
- इसके लिए आवेदक को तमिलनाडु राज्य मूल निवासी का होना बेहद जरुरी है।
- आवेदक करने वाली महिला की उम्र 18 साल से 40 साल के बीच में होनी चाहिए।
- कोई भी आवेदक आगर आवेदन कर रहा है तो उसको थोडा बहुत ड्राइविंग का पता होना जरुरी है।
- जो भी इस योजना का लाभ लेना चाहती है उसकी वार्षिक आमदनी 2,50,000 से ज्यदा नहीं होनी चाहिए।
- आगर एक ही परिवार में तीन महिलाए है तो इस स्थिती में केवल इनमे से कोई एक ही आवेदन दे सकती है।
- आवेदक को कम से कम 8वी पास या फ़ैल का प्रमाण पत्र देना होगा।
- आगर आप अविवाहित है,विधवा,अनुसूचित जाती यो जनजाति या फिर ट्रांसजेंडर की श्रेणी में आते है तो आप भी इस योजना का फायदा ले सकती है।
अम्मा दोपहिया योजना के लाभार्थी(Benifits Of Amma Two Wheeler Scheme)
- ये सुविधा उसके लिए है जो हर दिन लम्बी दुरी तय करती है।
- उन महिलाओं जो अक्सर दुकानों में काम करती है।
- वो महिलाए जो पहले से ही श्रमिक के रूप में पंजीकृत है।
- इसमें वही महिलाए शामिल हो जो अपनी परिवार के लिए प्राथमिक आय का श्रोत है।
- ऐसी महिलाए जो पहले से आशा कार्यकर्त्ता और बैंकिंग संवादाता के रूप में काम करती है।
अम्मा दोपहिया वाहन की विशेषतये(Best Features Amma Two Wheeler)
- यह योजना महिलाओं को कामकाज करने के साथ मजबूत बनाने के लिए शुरु की गयी है।
- जो भी आवेदक इसके लिए आवेदन कर रही है उसको सब्सिडी भी प्रदान किया जायेगा।
- कोई भी आवेदक अपनी पसंद के हीसाब से दोपहिया वाहन के साथ अधिकतम 125 CC तक इंजन की छमता ही ले सकता है।
- जो की आवेदक आगर है तो इसका चयन समितियों के दवारा और जिला अधिकारीयो के नेतृत्व में ही किया जायेगा।
- आगर आवेदक अपनी जैम पूंजी से वाहन को खरीदना चाहता है तो खरीदने के बाद आवेदक के अकाउंट में डायरेक्ट सब्सिडी भेज दिया जायेगा।
आवश्यक दस्तावेज(Document Required)
इस योजना का फायदा लेने के लिए आपको ये सही दस्तावेज का होना जरुरी है।
- आप अपनी आयु प्रमाण 18 से 40 के बीच होना चाहिए।
- इसमें से कोई एक स्थायी पता के रूप में होना चाहिए।
- इ.पी.आई.सी कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- आधार कार्ड
- बिजली बील
- बात करे ड्राइविंग लाइसेंस की तो सछम अधिकारी दवारा लाइसेंस पंजीकृत होना अतिआवश्यक है।
- आवेदक का वार्षिक आय प्रमाण पत्र का होना जरुरी है।
- आगर आप आठवी कछा या उससे ज्यदा तक पाशी किए है तो उसका सर्टिफिकेट और साथ में एस एल सी लगेगा।
- आप आगर अनुसूचित जाती/अनुसूचित जनजाति के अंतर्गत आते है तो इसका सर्टिफिकेट जरुर होना चाहिए।
अम्मा टू व्हीलर स्कूटी योजना के तहत आवेदन की पूरी प्रक्रिया(Application Full Details Procedure Under Amma Two Wheeler Scheme)
यदि आप इस योजना अंतर्गत नामांकन करना चाहते है तो इन सभी प्रक्रिया का आपको पालन करना अवश्यक है।
- इस आवेदन के लिए सभी ब्लॉक कार्यालय कार्यालय, शहरी स्थानीय निकाय, कार्यालयों और कलेक्टर ऑफिस में इस आवेदन को निःशुल्क उपलब्ध कराया जायेगा।
- यहाँ पर आपके एक लिंक उपर मिलेगा उसके सहायता से भी आप आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर सकते है।
- इस फॉर्म को भरने के लिए किसी भी तरह का शुल्क अदा आपसे नहीं किया जायेगा।
- इस फॉर्म को भरने के बाद आप ब्लॉग कार्यालय शहरी स्थानों निकायों पर जाकर जमा कर सकते है।
- और इस फॉर्म को भरने के बाद आप चाहे तो स्पीड पोस्ट के जरिये भी जमा कर सकते है।