Advertisement
Homeगैजेट्सरेडमी नोट 7 प्रो VS रेडमी नोट 8

Related Posts

Advertisement

रेडमी नोट 7 प्रो VS रेडमी नोट 8

रेड्मी नोट 7 प्रो(Redmi Note 7 Pro)

सामान्य फीचर्स
मॉडल संख्याM1901F7S
मॉडल नाम रेड्मी नोट 7 प्रो
कलर स्पेस ब्लैक, नेपच्यून ब्लू, नेबुला रेड, एस्ट्रो व्हाइट
सिम कार्ड हां
टाच स्क्रीन हां
ओ.टी.जी हां
फ़ास्ट चार्जिंग हां
डिस्प्ले फीचर्स
डिस्प्ले साइज़ 16.0 सिमी (6.3 इंच)
रेजुलेसन 2340×1080 पिक्सल
जी.पि.यू अड्रेनो 612
ऑपरेटिंग सिस्टम एंड प्रोसेसर
ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्राइड पाई 9.0
प्रोसेसर कोवालोकोम स्नेपड्रेगन 675
प्रोसेसर कोर ओक्टा कोर
प्राइमरी क्लॉक स्पीड 2 GHz
सेकंड्री क्लॉक स्पीड 1.7GHz
मेमोरी एंड स्टोरेज फीचर्स
इंटरनल स्टोरेज 64 GB
रेम 4 GB
एक्सपेनडेबल स्टोरेज 256 GB
सपोर्टेड मेमोरी कार्ड टाइप micro sd
मेमोरी कार्ड स्लॉट टाइप हाइब्रिड स्लॉट
कैमरा फीचर्स
प्राइमरी कैमरा हां (48 मेगा पिक्सल+5 मेगा पिक्सल)
सेकंड्री कैमरा हां (13 मेगा पिक्सल)
फ़्लैश सिंगल टोन ड्यूल LED फ़्लैश
एचडी रिकॉर्डिंग हां
विडियो रिकॉर्डिंग हां
डूएल कैमरा लेंस प्राइमरी कैमरा
कोन्नेक्टीविटी फीचर्स
नेटवर्क टाइप 3G, 4G VOLTE, 2G
सपोर्टेड नेटवर्क GSM, WCDMA, 4G VoLTE, 4G LTE
इंटरनल कोन्नेक्टीविटी 4G, 3G, Wi-Fi
ब्लूटूथ सपोर्ट हां
ब्लूटूथ वेर्जन v 5.0
वाई फाई हां
वाई फाई वर्जन 802.11 a/b/g/n/ac
यू एस बी कोन्नेक्टीविटी हां
ऑडियो जैक 3.5 mm
मेप सपोर्ट गूगल मेप
जी.पि.एस सपोर्ट हां
अन्य डिटेल्स
सिम का साइज़ ड्यूल नेनो सिम
यूज इंटरफ़ेस MIUI 10
ग्राफ़िक्स 409 PPI
बैटरी एंड पॉवर फीचर्स
बैटरी क्षमता4000 mAH

आगर दोस्तों आप किसी दुसरे फ़ोन के साथ तुलना करोगे तो उसके मुकाबले ये बहुत ही बढ़िया फ़ोन है इस फ़ोन के खासियत ये है की कभी बेंड भी नहीं होता है। और गिर भी गया तो कुछ भी नहीं होता है आपको शुरुवती समय में थोडा भरी लगने लगेगा क्योंकि इसका वजन 1.86ग्राम  के आस पास है ।लेकिन जब इसे उपयोग करने लगोगे तो वजन पता भी नहीं चलेगा।

Join Us

आप आगर इस फ़ोन को लेना चाहते है तो ब्लैक कलर सबसे बढ़िया है,और आगर आप चाहते है की लोगो को अकर्सित करे तो लाल या फिर ब्लू कलर के साथ जा सकते है। इस फ़ोन का disvantage है की इसक finger print magnet हमेसा कवर के बिना इस्तेमाल नहीं कर सकते है। इस फ़ोन में कभी भी स्क्रैच नहीं आएगा और इसकी खासियत है।

डिस्प्ले(Display)

Join Us

इसकी डिस्प्ले की बात करे तो इसका डिस्प्ले बहुत ही लाजवाब है आगर सनलाइट में भी जावोगे तो तो कोई भी दिकात नहीं आएगी। icon बिलकुल clear दिखाय देगा और स्क्रीन एकदम ब्राइट है।

आपको इसमें सॉफ्टवेर अपडेट का ऑप्शन भी मिल जाता है और साथ में यहाँ पर xiomi रेगुलर कुछ न कुछ अपडेट देते रहता है। तो इसके हीसाब से ये फ़ोन बहुत ही बढ़िया है।

बैटरी(Battery)

यहाँ पर आपको 4000mah का बैटरी भी मिल जाता है और आगर आप लगातार इस फ़ोन को उपयोग करना चाहते है तो इसका बैटरी मात्र 6 से 8 घंटे ही चल पता है। और आगर नार्मल में उपयोग करे तो 14 से 15 घंटे एक बाद चार्ज करने के बाद इसे आराम से उपयोग कर सकते है।और इसमें फर्स्ट चार्ज भी सपोर्ट करता है और इसके साथ 10w का भी एडाप्टर आता है। फुल चार्ज करने में करीब 2 घंटे का ही समय लेता है।

और आगर आप netflix पर hd स्ट्रीमिंग करना चाहते है तो यही पर कम नहीं करेगा, यह इसलिए कम नहीं करेगा क्योंकि अभी तक netflix की तरफ से कोई भी सपोर्ट नहीं आई है। लेकिन दोस्तों शायद आगे इसको सपोर्ट मिल भी सकता है। और इसमें दोस्तों ufs 2.1 का सपोर्ट नहीं है 2.0 का भी सपोर्ट नहीं आता है,केवल eMMC का ही सपोर्ट मिलेगा।

इसके वजह से जो पढने और टाइपिंग की जो स्पीड है,आगर आप कुछ भी डाउनलोड कर रहे है या फिर कुछ गेम्स वगेरा खेल रहे है या फिर 48mp पर फोटो खीच रहे हो तो इसके लिए दोस्तों बहुत ही ज्यदा वक्त लगता है और थोड़ी ही देर के बाद हेंग होने लगता है।

ऑडियो विडियो(Audio Video)

आगर यहाँ पर ऑडियो और विडियो की बात करे तो बहुत ही बेहतरीन है और आप हैडफ़ोन के साथ म्यूजिक सुनते है तो बहुत ही आच्छे से सुनाई देता है। साथ में स्पीकर की बात करे तो आपको outdoor में उतना सुनाई नहीं देगा। लेकिन indoor में आपको बहुत ही आच्छे से सुनाई देगा।

और स्क्रीन ब्राइट होने की वजह से आप game खेल रहे हो या फिर विडियो देख रहे हो तो इसमें स्क्रीन के साथ विडियो क्वालिटी बहुत ही बढ़िया है और साथ में आप AC और TV के लिए इसका रिमोट के तोर भी इस्तेमाल कर सकते है। और साथ में इसका खुद का mi pay wallet भी आता है जिससे की आप आसानी से पैसो की लेनदेन भी कर सकते है।

परफॉरमेंस (Performance)

कोई भी फ़ोन आगर चाहे 15000रु  से 17000रु के बीच में टकर नहीं दे सकता है। और आप रेगुलर इसे यूज़ करना चाहते है तो सबसे बढ़िया है। और आगर बैकग्राउंड में 30 एप्स भी खोल करके रखे है तो भी कुछ प्रॉब्लम नहीं आएगा।

आगर आप कोई भी game खेल रहे हो तो इस फ़ोन में कोई दिकात नहीं आएगा। और आप हाई सिटींग करके बहुत ही ज्यदा देर तक खेल रहे हो तो फिर भी ज्यदा गर्म नहीं होता है।

कैमरा(Camera)

इसका कैमरा one प्लस के साथ तुलना करने पर इसमें बहुत ही आछा फोटो आता है। 48mp का सेन्सर है जो की बहुत ही लाजवाव है और इस रेंज में कोई भी फ़ोन इसको टकर नहीं दे पायेगा। इस कैमरा में एक disadvantage है जो की आप आगर कैमरा से आप बाहर आते है तो हेंग होने लगता है और साथ में फोटो फाइल में सेव होने आर भी समय लगता है।

आगर आपको लगता है की 48mp का कैमरा से फोटो आछा आता है तो आप अगर 12mp से भी फोटो लेंगे तो लगभाग एक ही जैसा दिखेगा। इसमें कोई भी अलग दिखने को नहीं मिलेगा और आगर आप 48mp का यूज़ करते है तो फोटो का साइज़ लगभाग 25 से 30mb का जगह ले लेगा।

कैमरा फीचर्स की बात करे तो इसमें बहुत सारा फीचर्स मोजूद है जैसे slow motion,studio lighting,portrait mode के आलावा कई सारे फिचेर्स है आगर आप रात में फोटो को खीचते है तो नाईट मोड का भी ऑप्शन मिल जायेगा। आगर आप प्रोफ़ेसनल फोटो को खीचना चाहते है तो pro mode का भी option दिखने को मिल जाता है।

और दोस्तों विडियो कैमरा की बात करे तो 4K क्वालिटी के साथ आप रिकॉर्ड कर सकते है और साथ में सेल्फी की बात करे तो इसका सेल्फी भी आछा आता है ऐसा लगता है की ब्यूटी मोड ओन है।             

रेड्मी नोट 8(Redmi Note 8)

सामान्य फीचर्स
मॉडल संख्याM1908C3JI
मॉडल नामरेड्मी नोट 8
कलरड्रीम ब्लू, उल्कापिंड ब्लैक,व्हाइट
सिम कार्डड्यूल सिमकार्ड
हाइब्रिड सिम स्लॉट नहीं
टाच स्क्रीनहां
ओ.टी.जीहां
फ़ास्ट चार्जिंगहां
डिस्प्ले फीचर्स
डिस्प्ले साइज़16.0 सीमी (6.3इंच)
रेजुलेसन2340 x 1080 पिक्सल
रेजुलेसन टाइप फुल hd
जी.पि.यूअड्रेनो 610
ऑपरेटिंग सिस्टम एंड प्रोसेसर
ऑपरेटिंग सिस्टमएंड्राइड पाई 9
प्रोसेसरकोवालोकोम स्नेपड्रेगन 665
प्रोसेसर कोरओक्टा कोर
प्राइमरी क्लॉक स्पीड2 GHz
मेमोरी एंड स्टोरेज फीचर्स
इंटरनल स्टोरेज64 GB
रेम4 GB
एक्सपेनडेबल स्टोरेज512 GB
मेमोरी कार्ड स्लॉट टाइपडेडिकेटेड स्लॉट
कैमरा फीचर्स
प्राइमरी कैमराहां(48 मेगा पिक्सल + 8 मेगा पिक्सल + 2 मेगा पिक्सल + 2 मेगा पिक्सल )
सेकंड्री कैमराहां (13 मेगा पिक्सल फ्रंट कैमरा)
फ़्लैशरियर LED फ्लेश
एचडी रिकॉर्डिंगहां
फुल hd रिकॉर्डिंग हां
विडियो रिकॉर्डिंगहां
विडियो रिकॉर्डिंग रेजूलेसन 4K
फ्रेम रेट 30 fps
ड्यूल कैमरा लेंस प्राइमरी कैमरा
कॉल फीचर्स
कॉल वेट/होल्ड हां
कांफ्रेंस कॉल हां
हैंड्स फ़्री हां
विडियो कॉल सपोर्ट हां
कॉल डाइवर्ट हां
फ़ोन बुक हां
कॉल टाइमर हां
स्पीकर फ़ोन हां
कोन्नेक्टीविटी फीचर्स
नेटवर्क टाइप4G VOLTE, 4G, 3G, 2G
सपोर्टेड नेटवर्क4G VoLTE, 4G LTE, WCDMA, GSM
इंटरनल कोन्नेक्टीविटी4G, 3G, Wi-Fi
प्री इन्सटाल्ड ब्राउज़र गूगल क्रोम
ब्लूटूथ सपोर्टहां
ब्लूटूथ वेर्जनv5.0
वाई फाईहां
वाई फाई वर्जन802.11a/b/g/n/ac
वाई फाई हॉट स्पॉट हां
एन.ऍफ़.सी नहीं
यू.एस,बी थेटरिंग हां
यू.एस.बी कोन्नेक्टीविटीहां
ऑडियो जैक3.5mm
मेप सपोर्टगूगल मेप
जी.पि.एस सपोर्टहां
अन्य डिटेल्स
टाच स्क्रीन टाइप केपासीटीव
सिम साइज़ नेनो +नेनो
यूजर इंटरफ़ेस MIUI 11 (Based on Android 9.0)
सोशल नेटवोर्किंग फ़ोन हां
इंस्टेंट मैसेज हां
रेमूबल बैटरी नहीं
एस.एम.एस हां
कीपैड नहीं
वौइस् इनपुट हां
ग्राफ़िक्स403 PPI
प्रेडिक्ट टेक्स्ट इनपुट हां
ब्राउज़र गूगल क्रोम
बैटरी एंड पॉवर फीचर्स
बैटरी क्षमता4000 mAH
बैटरी टाइप लिथियम-आयन

आगर दोस्तों यहाँ पर इसकी डिजाईन की बात करे तो रेड्मी नोट 7 प्रो जैसा ही रेड्मी नोट 8 दीखता है और साथ में यहाँ पर जो कैमरा मोड्यूल है और इसमें आपको चार कैमरा मिल जाता है और आगर आप टेबल पर रखते हो तो इस फ़ोन में एक तरफ से ठीक से नहीं बैठ पता है।

और साथ में आप आगर यहाँ पर कवर लगाते है तो आछी बात है लेकिन इसके आलावा xiomi को कुछ न कुछ करना चाहिए था। साथ में यहाँ पर आपको पेढ पेनल गोरिल्ला शीशा का भी मिल जाता है इसी के साथ टाइप सि का चार्जिंग भी मिल जाता है जो की अब आता है फुल चार्जिंग के साथ में,अब बात करे रेड्मी नोट की तो डिस्प्ले पर आपको आया ग्लास मिलता है।   

इसी के साथ यहाँ पर आपको 2 सिम कार्ड और एक मेमोरी कार्ड का भी स्लॉट मिल जाएगा। और ये दोस्तों सिंगल हैंडेड के लिए यूज़ करने वालो के लिए बहुत ही ज्यदा कम्फ़र्टेबल फ़ोन है। और आगर आप आपने फ़ोन के कवर लगाते है तो बहुत ही बढ़िया है।

दोस्तों आप हमेशा कवर के साथ साथ स्क्रीन गार्ड में ही उसे यूज़ करे आगर आप बहुत दिनों तक इसे यूज़ करना चाहते है।

डिस्प्ले(Dispaly)

आब दोस्तों बात करते है इस डिस्प्ले के बारे में यहाँ पर आपको मिलता एक फुल hd resulation के साथ ip LS डिस्प्ले है और डिस्प्ले आता है वाइड वाइड L1 के सुपोर्ट के साथ और यहाँ पर आप neflix,amazon बहुत ही बढ़िया तरीके से फुल hd में देख सकते है और साथ में कोई भी प्रॉब्लम नहीं आएगा। और सनलाइट के बात करे तो आपको यहाँ पर प्रॉब्लम नहीं आएगा।

परफोर्मेंस(Preferance)

इस फ़ोन में दोस्तों आपको मिलता है snapdragon 665 का processor जो की है xiomi के VA3 में भी मिल जाता है। ये फ़ोन में कोई भी गेम आराम से चल पायेगा तो आप यहाँ पर चाहते है की घंटो घंटो तक game खेलते रहे तो ये बिलकुल संभव नही है। आप यहाँ पर मीडियम सीटिंग पर आराम से game खेल सकते है। फ़ोन में आपको ufs स्टोरेज नहीं मिलता है और आपको यहाँ पर eMMC स्टोरेज मिलता है।

कैमरा(Camera)

यहाँ पर आपको चार कैमरा का सेटअप मिल जाता है। जो 48MP का,कैमरा इस फ़ोन पर मिल जाएगा और आगर आप फोटो की बात करे तो इसकी फोटो बहुत ही आछी आती है। और आगर सेल्फी फोटो की बात करे तो ये उतना कोई खास नहीं आता है। और साथ में इसका ब्लर ढंग से कम नहीं करता है।

आर अगर आप दिन में सेल्फी की बात करे तो बढ़िया है लेकिन रात में इसकी सेल्फी इतनी बढ़िया नहीं आती है। और आगर Night Mode में सेल्फी की बात करे तो बहुत ही आछे आते है।

बैटरी(Battery)

बैटरी की बात करे तो यहाँ पर आपको 4000 mah तक मिल जाता है और साथ में 18W का फ़ास्ट चार्जिंग भी मिल जाता है। और साथ में पूरा फुल चार्ज होने में करीब 2 घंटे का भी वक्त लगा देता है। लेकिन फ़ोन को चार्ज करते वक्त गर्म हो सकता है,तो इसमें कोई डरने की बात नहीं है। तो आगर जब भी चार्ज करंगे तो क्विक कोम्पियेटेबल चार्ज से ही चार्ज करेंगे। और साथ में दुसरे फ़ास्ट चार्ज का भी उपयोग कर सकते है 27W का xiomi का चार्जर है तो उसे भी आप इस फ़ोन में इस्तेमाल कर सकते है।   

Join Us

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Join Us

Latest Posts

Advertisement