Advertisement
Homeबायोग्राफीसामन्था अक्किनेनी की जीवनी | Samantha Akkineni Biography In Hindi

Related Posts

Advertisement

सामन्था अक्किनेनी की जीवनी | Samantha Akkineni Biography In Hindi

दोस्तों अभी कुछ सालो में साउथ इन्डियन फिल्म इंडस्ट्री इतनी तेजी से तरक्की की है की अब साउथ फिल्म केवल साउथ में ही नहीं बल्कि पुरे भारत में ही पसंद की जाने लगी है।

Join Us

और सामन्था अक्किनेनी ने इस इंडस्ट्री की एक ऐसी एक्ट्रेस है जिनके फेन्स आज पुरे भारत में मोजूद है। और यही बजह है की सामन्था को आज साउथ इंडिया के टॉप एक्ट्रेस में शुमार किया जाता है।

और लोग इनके इतना ज्यदा पसंद करते है की इनकी एक झलक पाने के लिए भी सिनेमा हाल तक खिचे चले जाते है। वैसे आज समन्था कामयाब की बुलंदियों को छु रही है।

Join Us

लेकिन मिडिल क्लास परिवार से विलोंग करने वाली इस सिंपल सी लड़की की इस मुकाम तक पहुचने का यह सफर काफी मुश्किलों और मुशिबतो से भरा हुआ रहा है।

और इसलिए आज की इस ब्लॉग में हम आपको सामन्था के इसी फ़िल्मी सफर और इसके स्ट्रगल की पूरी कहानी बताएँगे।

Join Us

तो दोस्तों इस समय की बात करे तो सामन्था आज तमिल और तेलगु दोनों ही फिल्म इंडस्ट्री में एक टॉप एक्ट्रेशेस के तोर पर जानी जाती है।

और यह एक ऐसी एक्ट्रेस है जिनकी एक्टिंग से ज्यदा लोगो के खूबसूरती के दीवाने है। लेकिन इसका बिलकुल ये मतलब नहीं है की सामन्था को एक्टिंग करने नहीं आती ।

बल्कि इनकी एक्टिंग स्किल्स तो इतनी जबरदस्त है की शानदार एक्टिंग से अपने हरेक किरदार के अन्दर जन डाल देती है।

और यह इनकी बेहतरीन एक्टिंग का ही नतीजा है की यह कई अलग अलग आवर्ड जितने के साथ 4 फिल्मफेयर अवर्ड्स आपने नाम की है।

सामन्था के एक्टिंग करियर की शुरुवात 2010 में हुई थी लेकिन इससे पहले इनके करियर में इन्हें काफी स्ट्रगल करना पड़ा था।

पर सामन्था का जन्म 28 अप्रैल 1987 को तमिलनाडु के चेन्नई शहर में हुआ था। और इनके पिता का नाम जोसेफ प्रभु है जो की एक तेलुगु ओरिजिन से आते है।

और इनकी माँ का नाम निनेत्ते है और वह मलयाली ओरिजिन से ताल्लुक रखती है। माता पिता के आलावा इनके परिवार में दो बड़े भाई जॉन हसन और डेविड भी है।

यानि की सामन्था आपने परिवार में सबसे छोटी है और आपने माता पिता के अलग अलग ओरिजिनल बेक ग्राउंड से ताल्लुक रखने के बावजूद खुद को एक तमिलियन मानती है।

सामन्था का शुरवाती जीवन आपने ननिहाल यानि की केरला के अल्कुचा में गुजरा। लेलिन थोड़े समय यह रहने के बाद ही इनका परिवार चेन्नई के पल्लावरम में शिफ्ट हो गए।

और दोस्तों इस समय सामन्था की फेमली पुवर मिडिल क्लास हुआ करती थी। और इनका फिल्म इंडस्ट्री से दूर दूर तक कोई भी कनेक्शन नहीं था।

खुद सामन्था ने कभी नहीं सोचा था की आगे चलकर इतनी बड़ी एक्ट्रेस बन जाएगी और इनकी शुरवाती पढाई चेन्नई के होली एन्लंस एंग्लो इन्डियन हायर सेकंड्री में हुई।

और स्कूल की पढाई पूरी करने के बाद इन्होने चेन्नई के ही स्टेला मारिस कॉलेज में कॉमर्स के अन्दर डिग्री हासिल करने के लिए एडमिशन ले लिया था।

सामन्था का शुरवात से ही एक ब्राइट स्टूडेंट रही थी और इनका नाम स्कूल और कॉलेज दोनों ही जगहों पर टॉप पर ही रहता था।

और इन्हें उम्मीद थी की डिग्री हासिल करने के बाद उन्हें कोई न कोई नोकरी तो जरुर ही मिल पायेगी। और इस तरह नोकरी करके अपने फेमली को सपोर्ट कर पयेगी।

हलाकि इनकी कोलेज की पढाई अभी पूरी नहीं हुई थी की इनकी परिवार की आर्थिक स्थिती और भी ज्यदा ख़राब होने लगी।

और यहाँ सामन्था चाह कर भी आपनी फाईनेंसी के तोर पर मदद नहीं कर पा रही थी। और फिर एक दिन बातो बातो में ही इनके किसी फ्रेंड ने सुझाव दिया की तुम्हे मॉडलिंग की अन्दर ट्राय करना चहिये।

और जो की परिवार की स्थिति कभी नाजुक थी इसलिए सामन्था ने अपने फ्रेंड की बात मानकर मॉडलिंग का मन बना लिया।

और फिर कुछ स्टाइल्स और छोटे छोटे फोटो शूट के बाद से इन्हें काम मिलना शुरू हो गया और ये साल 2005 के आस पास की थी।   

जब इनके मॉडलिंग करियर की शुरुवात हुई इन्होने पढाई के साथ साथ पार्ट टाइम मॉडलिंग करना शुरू कर दिया था। और उस दोरान इन्होने कई छोटे छोटे ब्रांड के लिए भी मॉडलिंग की।

और फिर इसी तरह से एक बार सामन्था नायडू हल नाम के एक लिंगरी नाम के लिए फोटो शूट करवा रही थी।

तभी फेमाश फिल्म मेकर रवि वर्णन की नजर इन पर पड़ गयी दरशल उस समय रवि वर्मन सिनेमाटोग्राफर के तोर पर काम किया करते थे।

लेकिन अभी समय से वह डायरेक्शन के क्षेत्र में वह डेब्यू करना चाह रहे थे और आपनी इस पहली फिल्म के लिए इन्हें एक नयी एक्ट्रेस की तलाश थी।

और जब इन्होने सामन्था को मॉडलिंग करते हुए दिखा तो वह इनसे बहुत ही ज्यदा इम्प्रेस हो गयी। और वह तुरंत ही सामन्था को फिल्मो पर डाला।

अब चुकी सामन्था इस फिल्म में नयी थी और इनके लिए इस तरह से सामने से आकर आना किसी से कम नहीं था।

और इसलिए इन्होने तुरंत ही मॉस्कोइन कावेरिक नाम की इस फिल्म को साईंन किया। और इस तरह से इनका करियर मॉडलिंग से एक्टिंग की और कन्वर्ट हो गया।

अब यु तो इस फिल्म की शूटिंग साल 2007 से ही शरू हो गया था लेकिन बजट के प्रॉब्लम के चलते इस फिल्म को कम्पलीट होने में काफी दिन का समय लग गया।

और इस फिल्म के शूटिंग के दोरान ही साउथ इन्डिय फिल्म इंडस्ट्री के फेमाश डायरेक्टर गौतम मेनन की नजर सामन्था पर पड़ी।

और ये भी एक्टिंग से काफी इम्प्रेस हुए और इन्होने सामन्था को अगली फिल्म ये ये माया चेसावे ऑफर कर दिया। सामन्था ने भी बिना देर किए हुए तुरंत इस फिल्म को साईंन कर दिया।

और इस तरह से अपनी एक्टिंग डेब्यू करने से पहले सामन्था को दो फिल्मो मिल चुकी थी। इस दूसरी फिल्म में इसके साथ नागा चेतन्य मुख्य भूमिका में थे।

और यहाँ नागा चेतन्य की भी करियर की भी दूसरी ही फिल्म थी। और जो की यह एक तेलुगु फिल्म थी और उस समय सामंथा तेलुगु भाषा अच्छा से बोलना नहीं जानती थी।

इसलिए शुरुवात में इन्हें डायलोग बोलने और याद रखने में काफी दिक्कते हुई। लेकिन फिल्म के डायरेक्टर गोतम मिनान ने सामन्था की काफी मदद की जिससे की शूटिंग बहुत कम समय में पूरी हुई।

और चुकी यह सामन्था के करियर की पहली फिल्म रिलीज होने वाली थी। इसलिए इनका हीट होना बहुत ही जरुरी था। और फिर फिल्म थिएटर में आने के बाद से उम्मीद से कही ज्यदा बड़ी हीट साबित हुई।

और सामन्था को इनकी बेहतरीन एक्टिंग के लिए फीमेल डेब्यू का फिल्म फेयर अवार्ड भी दिया गया और दोस्तों यह बात जानकर हेरानी होगी की बॉलीवुड में भी सामन्था का रीमेक साल 2012 में एक दीवाना था के नाम से बनाया गया।

और इस फिल्म में लोगो को खूब भाया अब इसके पहले ही फिल्म के सुपर हीट हो जाने के बाद से सामन्था को बड़े बड़े एक्ट्रेस के अपोजिट काम मिलना शुरू हो गया।

और वह एनटीआर जूनियर और महेश बाबु जैसे साउथ के सुपर स्टार्स के साथ वृंदावनम और डुकुडु की दो फिल्मो में नजर आई।

और ये फिल्म पहली फिल्म की तरह ही सुपर हीट साबित हुई। अब यु तो सामन्था एक कमल की एक्ट्रेस हो चुकी थी लेकिन इन्हें आपने करियर की सबसे बड़ी कामयाबी साल 2012 में मिली।

दरशल साल 2012 में इनकी दो बड़ी फिल्मे नीथाने एन पोनवासंथम और ईगा रिलीज हुई थी। जिसमे ईगा तो एक तेलुगु फिल्म थी जिसको हिंदी भाषा में मक्खी नाम से रिलीज किया गया था।

जबकि नीथाने एन पोनवासंथम एक तमिल फिल्म थी और यह दोस्तों की फिल्मे इनके करियर के उस समय के सबसे हीट साबित हुई।

और इन दोनों ही फिल्मो के लिए इन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्म फेयर अवार्ड भी दिया गया। यानि की एक साथ ही इन्होने तमिल और तेलुगु दोनों फिल्म इंडस्ट्री की बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड भी मिला।

और यह कारनाम करने वाली साउथ की पहली एक्ट्रेस बन गयी। इस बड़ी कामयाबी को हासिल करने के बाद से वह एक से बढ़कर एक बड़ी बड़ी सुपर हीट तेलुगु फिल्म में नजर आ चुकी है।

और आज सामन्था को साउथ इन्डियन फिल्म इंडस्ट्री की सबसे बेहतरीन एक्ट्रेशो में शुमार किया जाता है। ओए वही सामन्था की अगर पर्सनल लाइफ की बात करे तो आपमें से ज्यदातर लोग जानते ही होंगे की सामन्था ने साल 2017 में तेलुगु फिल्म के फेमाश एक्टर नागा चेतन्य से शादी कर ली।

और आज की बात करे तो सामन्था एक बेहद कामयाब एक्ट्रेश होने के साथ एक बहुत ही अच्छी इन्सान भी है।

जो की वह समय समय पर जरुरतमंदो के लिए डोनेशन करती हुई नजर आई। और इसके आलावा प्रत्युषा सपोर्ट नाम एक एन.जी.ओ भी चलाती है। जिसके जरिये वह जरुरतमंद महिलाओं और छोटे बच्चो की हर प्रकार से मदद करती है।

साथ ही बताया जाता है की ब्रांड प्रमोशन के जरिये जितना भी पैसा कमाती है वो सारा पैसा इनके एन.जी.ओ को दान कर दिया जाता है।

जिससे की पता लगता है की वह दुसरो लोगो के लिए काफी परवाह करती है। तो दोस्तों यह थी कहानी साउथ की सबसे बड़ी एक्ट्रेस के तोर पर शुमार करने वाली सामन्था अक्किनेनी की।     

Join Us

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Join Us

Latest Posts

Advertisement