शिक्षा का उद्देश्य निबंध के लेखक कौन हैं? Shiksha ka uddeshya nibandh ke lekhak
- महावीर प्रसाद द्विवेदी
- डॉ. संपूर्णानंद
- आचार्य रामचन्द्र शुक्ल
- विद्यानिवास मिश्र
उत्तर: डॉ. संपूर्णानंद (Dr. Sampurnanand), इन चरो विकल्पो मे से विकल्प (b) सही है।
जरूर पढे: बुद्ध चरित के लेखक कौन हैं?
विश्लेषण:
- शिक्षा का उद्देश्य निबंध के लेखक “डॉ. संपूर्णानंद” है।
- इनका जन्म 1891 ई को वाराणसी, उत्तर प्रदेश राज्य मे हुआ था।
- ये एक पेशो से अध्यापक, लेखक, साहित्यकार ओर स्वतंत्रता सेनानी के साथ राजनेता के रूप मे इनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
- साथ ही डॉ. संपूर्णानंद, जो की उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री भी रह चुके है।
- इनको अपनी लिखी हुई पुस्तक ‘समाजवाद’ पर इन्हे ‘मंगला प्रसाद पुरस्कार‘ से सम्मानित भी किया जा चुका है।
- ओर वर्ष 1940 ई मे ‘अखिल भारतीय हिन्दी साहित्य सम्मेलन‘ के लिए इन्हे सभापति के तौर पर निर्वाचित भी हुए है।
- साथ ही ये काफी लंबे समय तक ‘नागरी प्रचारिणी सभा‘ के अध्यक्ष रूप मे भी रह चुके है।
- ओर इनकी देहांत 10 जनवरी, 1969 ई को राणसी के उत्तर प्रदेश राज्य मे हो गया।
Tags: shiksha ka uddeshya nibandh ke lekhak, shiksha ka uddeshya nibandh ke lekhak hai