दोस्तों आपमें से ज्यदातर लोगो ने बिग बॉस शो तो जारूर ही देखा होगा दरशल यह एक रियलिटी टीवी शो है और बहुत से सिलेब्रेटी बतोर कंटेस्टेंट के तोर पर पार्टिसिपेट करते है।
और कई हप्तो तक एक ही घर में रहते है और यहाँ पर रहते हुए जिन्हें सबसे ज्यदा वोट मिलता है। वो अंत तक टिके हुए फ़ाइनल भी जीत सकते है।
और दोस्तों बिग बॉस की खासियत है की इसमें हर सीजन कुछ ऐसे चेहरे जारूर आते है जो या तो बहुत ही चर्चित और लोकप्रिय होते है और या बहुत ही कंट्रोवरशी।
और इसी तरह से ही इस साल सबसे लोकप्रिय चेहरे जो दिखाई दे रहा है सिद्धार्थ शुक्ला। सिद्धार्थ शुख्ला टीवी के जाने माने स्टार है और इन्होने आपने करियर में बालिका वधू,झलक दिखलाजा और खतरों के खिलाडी जैसे सारे शो किए है।
और एक टीवी शो की मदद से इनकी फेन फ्लोविंग भी आज कभी ज्यदा है। और इस समय सिद्धार्थ शुख्ला बिग बॉस के घर में आपने अग्रेसिव अंदाज के लिए खुद पसंद किए जा रहे है।
और दोस्तों आज के इस ब्लॉग में सिद्धार्थ शुख्ला की पूरी बायोग्राफी के बारे में जानेगे। की किस तरह मॉडलिंग से आपनी शुरुवात करने वाले इस लड़के ने टेलीविजन स्टार का दर्जा पाया।
तो दोस्तों इस कहानी की शुरुवात होती है 10 दिसम्बर 1980 से जब सपनो की नगरी मुंबई में सिद्धार्थ शुक्ला का जन्म हुआ। इनके पिता का नाम अशोक शुक्ला जबकि माँ का नाम गीता शुक्ला है।
हलाकि सिद्धार्थ जब बहुत ही छोटे थे तभी इनके पिता छोड़कर चले गए। लेकिन इनके माँ ने कभी भी पिता के कमी को महसूस नहीं होने दिया।
और सिद्धार्थ के साथ साथ इनके दो बहनों की परवरिश भी इनकी माँ ने ही की। और इसी तरह सिद्धार्थ ने अपनी शुरुवाती पढाई सेंट जेवियर्स हाई स्कूल से की।
स्कूल के दिनों में सिद्धार्थ स्पोर्ट्स में भी काफी अच्छे थे जिसकी वजह से वह स्कूल लेवल के कई सारे फुटबाल और टेनिश टूर्नामेंट जितने में भी कामयाब रहे।
हलाकि बड़े होने के साथ ही सिद्धार्थ को लगने लगा की वह किसी कंपनी में अच्छे से जॉब करेंगे या फिर आपना खुद का बिजनेश।
और इसी सोच को ही आपने साथ रचना संसद स्कूल ऑफ़ इंटीरियर से इन्होने इंटीरियर डिजाइनर की डिग्री ली। हलाकि सिद्धार्थ ने तो बचपन से ही काफी स्टाइलिश थे।
लेकिन इन्होने कभी भी टेलीविजन पर आने का नहीं सोचा था हलाकि पर्सनालिटी काफी अच्छी होने की वजह से इनकी माँ ने पेपर में एक मॉडलिंग का एड देखकर पर्टीशिपेट करने के लिए कहा।
फिर आपने माँ के कहने पर ही सिद्धार्थ इस मॉडलिंग के इवेंट में इंटरव्यू देने के लिए चले गए। हलाकि इनके पास ओरो की तरह की खास पोर्टफोलियो तो नहीं था। लेकिन इसके बावजूद आपने लुक्स और इंटीलीजेन्स की वजह से वह सेलेक्ट कर लिए गए।
इस तरह से ग्लेमर की दुनिया में जाने के लिए सिद्धार्थ का यह पहला कदम था।हलाकि इस मॉडलिंग इवेंट को जितने के बाद सिद्धार्थ को एक विदेशी इवेंट में भी भेजा गया।
और वहा भी इन्होने कई सारे देशो के मोडल्स को हराकर इवेंट आपने नाम कर लिया था। और दोस्तों इस इंटीरियर डिजाइनर का जीवन भारत आने के बाद से पूरी तरह से बदल चूका था।
क्योंकि इनमे बहुत सारे मॉडलिंग शो को के ऑफर आने लगे साथ ही अब सिद्धार्थ ने एक्टिंग सीखना भी शुरू कर दिया। क्योकि आब इनका मन टेलिविजन पर आने के लिए भी उत्साहित थे।
हलाकि मॉडलिंग के अन्दर ही काफी बीजी शेड्यूल होने की वजह से इन्हें एक्टिंग सिखने के लिए ज्यदा समय नहीं मिल पता। लेकिन फिर भी एक एड में काम करने के दोरान बाबुल का आंगन छूटे ना नाम के टीवी शो के मेकर्स ने इनके एक्टिंग टेलेंट को पहचान लिया।
और फिर इस तरह से इस टीवी में शुभ रनावत का रोले को निभाते हुए नजर आये थे। और फिर इसके बाद से शानदार काम को देखते हुए उन्हें जाने पहचाने से ये अजनबी और लव यु सिद्धार्थ जैसे शो में भी साईंन किया गया।
लेकिन इस शो के जरिये इन्हें यह पहचान नहीं मिल सका जिसके वो सच में हक़दार थे। हलाकि असल टेलेंट इस जमाने से कहा छुपने वाला।
और 2012 में सिद्धार्थ को बालिका वधु,कच्ची उम्र के पक्के सीरियल के लिए कास्ट किया गया। और इस शो ने तो मनो टेलीविजन स्टार बना दिया।
और लोगो के बिच भी इनकी लोकप्रियता खूब हो गयी और एक तरह से यह शो सिद्धार्थ के जीवन का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ।
और फिर इसके बाद से सिद्धार्थ झलक दिखलाजा,सावधान इंडिया,फियर फेक्टर खतरों के खिलाडी 7, और इंडिया गोट टेलेंट जैसे कई सारे शो में भी नजर आये।
और दोस्तों टीवी के आलावा 2014 में हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया के जरिये सिद्धार्थ बॉलीवुड में भी अपना डेब्यू कर चूका है। और दोस्तों सरो जगहों पर आपना छाप छोड़ने के बाद 2019 में सिद्धार्थ शुख्ला को बिग बॉस के घर में भी आने का भी मोका मिला।
और यहाँ पर इनका पर्दर्शन घर वालो के मुकाबले काफी अच्छा है। और बहुत सारे लोग इन्हें आज से ही बिग बॉस सीजन 13 का विनर मानने लगे।
हलाकि मै नहीं जनता की सिद्धार्थ यह शो जितने में कामयाब होंगे या फिर नहीं लेकिन जिस तरह से इन्होने एक एक स्टेप आगे बढ़ते हुए कामयाबी हासिल की है वो काबिले तारीफ है।
और दोस्तों उम्मीद करता हु की सिद्धार्थ की यह लाइफ स्टोरी जारूर ही पसंद आया होगा। आप आपने दोस्तों,रिश्तेदारों को इस ब्लॉग को शेयर जारूर करे।