आपने शानदार अभिनय से सिनेमा प्रेमियों की दिलो पर राज करने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी हमारे बीच नहीं रही। और 54 साल के श्रीदेवी ने दुबई में आखरी साँस ली।
दरशल वे आपने भतीजे के शादी में शामिल होने के लिए दुबई गयी हुई थी और वाही दिल का दोरा पड़ने की वजह से इनकी मृत्यु हो गयी।
तो दोस्तों श्री देवी को बॉलीवुड की पहली महिला सुपरस्टार के रूप में जाना जाता है। और अपनी जबरदस्त एक्टिंग के वजह से यह पाच बार फिल्म फेयर अवार्ड जितने में सफल भी रही है।
साथ ही 2013 में भारत सरकार की और से पद्म श्री के सम्मान से भी नवाजा गाय है। तो चलिए दोस्तों तेलुगु,तमिल,मलयालम और हिंदी फिल्मो में आपनी एक्टिंग का छाप छोड़ चुकी फर्स्ट फीमेल सुपरस्टार श्रीदेवी के लाइफ जर्नी को हम शुरू से जानते है।
तो दोस्तों इस कहानी की शुरुवात होती है 13 अगस्त 1963 से जब तमिलनाडु के कशी नाम के जगह पर श्रीदेवी का जन्म हुआ।
इनकी माँ का नाम राजेस्वरी यंगर और पिता का नाम अय्यपन यंगर था। जो की पेशो से एक वकील थे। श्रीदेवी ने आपने एक्टिंग की शुरुवात सिर्फ चार साल की उम्र में कर दी थी।
जब इन्होने तमिल फिल्म एन एनन्न में बतोर कलाकार का काम किया। और फिर इनकी शानदार एक्टिंग को दखते हुए इन्हें आगे भी 1975 तक बहुत सारे तमिल और मलयालम फिल्मो में काम मिलता रहा।
1975 आई हिट फिल्म जुली से इन्होने बॉलीवुड में आपना कदम रखा। और इस फिल्म में भी इन्होने चाइल्ड कलाकार के तोर पर काम किया था।
लेकिन अगले ही साल मचानई पार्थेनगला तमिल फिल्म के जरिये लीड रोल मिलना भी शुरू हो गया और आगे इन्होने तमिल सुपरस्टार रजनीकांत और कमल हसन के साथ भी कई फिल्मे की।
तमिल इंडस्ट्री में छाप छोड़ चुकी श्रीदेवी को पहला फिल्म फेयर 1981 में मीनदम कोकिला फिल्म के लिए मिला।
इसी बीच एक्ट्रेस के तोर पर बॉलीवुड में आपना डेब्यू सोलवा सावन नाम के एक फिल्म से किया जो 1979 में आई थी।
लेकिन इन्हें असली पहचान 1979 में ही एक और फिल्म आई हिम्मतवाला से मिली। इस फिल्म में उस समय टाइम एक स्टार जितेन्द्र के साथ काम किया था।
यह फिल्म 1983 की बिगेस्ट ब्लॉग बस्टर आफ द इयर रही थी और इस फिल्म का नेना में सपना गाना काफी लोकप्रिय हुआ।
और फिर आगले ही साल 1984 में तोहफा नाम की फिल्म रिलीज होने के बाद श्रीदेवी ने दर्शको के दिलो में अपनी एक अलग जगह बना ली।
श्रीदेवी अब बॉलीवुड के सबसे बड़ी हिरोईन में शुमार की जाने लगी थी। जितेन्द्र और श्री देवी के जोड़ी ने 1973 से 1981 के बीच कई कुल 16 फिल्मों में काम किया।
जिसमे से 13 हिट हुई और 3 फ्लॉप, इसी बीच श्रीदेवी ने राजेश खन्ना के साथ नया कदम,मकसद और मास्टर जी कई और फिल्मो में काम किया।
और फिर आगे चलकर श्री देवी की अनिल कपूर के साथ आई मिस्टर इंडिया में भी साल की सबसे बड़ी हिट रही। और 1989 में चांदनी फिल्म जगत से एक बार फिर से लोगो ने जलवा देखा।
और आगे भी खुदा गवाह,रूप की रानी,चोरो का राजा,गुमराह और लाडला जैसे कई हिट फिल्मे आने लगी। 1996 में वो बोनी कपूर जो की एक डायरेक्टर है उनके साथ साथ शादी के बंधन में बांध गयी।
और फिर आगले साल जुदाई फिल्म में काम करने के बाद इन्होने पर्सनल लाइफ के लिए ब्रेक ले लिया और फिर आगले 6 साल की गेप के बाद 2004 म वापसी करते हुए इन्होने मालिनी अईयर नाम के टीवी शो में अपना टीवी में डेब्यू किया।
और फिर 2012 में इन्हें कम बेक फिल्म इंग्लिश विंग्लिश आई जिसे की लोगो ने एक बार फिर से बहुत प्यार किया।
और फिर आगले साल 2013 में इन्हें बोम्बे टाकिज से स्पेशल अपीयरेंस में देखा गया। और फिर 2015 में इन्हें तमिल फिल्म पुलि में काम किया।
और आगर इनके लेटेस्ट फिल्म की बात करे तो 2017 में इन्होने अपनी होम प्रोडक्शन की फिल्म मोम में काम किया था।
और कहा जा रहा है की शाहरुख़ खान की आने वाली फिल्म जीरो में इनका स्पेशल एपियरेंस देखा जा सकेगा।
लेकिन दोस्तों अपने पुरे जीवन में 300 से भी ज्यदा फिल्मो में काम कर चूके है। श्रीदेवी भी अब हमारे बीच में नहीं रहे।
दोस्तों न केवल बॉलीवुड बल्कि भारत के सारे सिनेमा जागत को श्रीदेवी की कमी हमेशा ही महसूस होती रहेगी। और ये हमेशा शानदार एक्टिंग के वजह से हमारे दिलो में जिन्दा रहेगी।