Advertisement
Homeबायोग्राफीतापसी पन्नू की जीवनी | Taapsee Pannu Biography In Hindi

Related Posts

Advertisement

तापसी पन्नू की जीवनी | Taapsee Pannu Biography In Hindi

दोस्तों तापसी पन्नू साउथ के फिल्मो में स्टार क दर्जा के बाद आज की तारीख में बॉलीवुड में भी काम में भी काफी नाम कमा चुकी है।

Join Us

और इनके शानदार एक्टिंग और लुक्स की वजह से इनकी फेन्स फ्लोइंग पूरी दुनिया में देखी जा सकती है। लेकिन दोस्तों शायद आपको यह बात जानकर हेरानी होगी की तेलगु,तमिल,मलयालम और हिंदी जैसी अलग अलग भाषाओ में फिल्मो में काम करने वाली तपसी पन्नू एक समय में सॉफ्टवेर के तोर पर भी काम कर चुकी है।

और इन्होने जो भी मुकाम अभी तक अपनी लाइफ में पाया है वो खुद के मेहनत और संघर्स के बलबूते। तो चलिए दोस्तों इस ब्लॉग में जानते है की की किस तरह से इंजीनियरिंग की पढाई करने वाली तपसी पन्नू अपने एक्टिंग और खूबसूरती से लोगो के दिलो पर राज करते है।

Join Us

तो दोस्तों इस कहानी की शुरुवात होती है 1 अगस्त 1987 से जब भारत की राजधानी नई दिल्ली में तपसी पन्नू का जन्म हुआ।

इनके पिता का नाम दिलमोहन सिंह पन्नू है जो की पेशो से बिजनेसमेन है। और इनकी माँ का नाम निर्मलजीत और इसके आलावा इनकी एक बहन भी है जिनका नाम सगुन पन्नू है।

Join Us

और फ़िल्मी जगत में सफलता पाने के बाद से तापसी ने अपनी बहन सगुन को फ़िल्मी इंडस्ट्री में लंच करने का प्लान कर दिया है।

और दोस्तों वैसे तो तापसी पन्नू को एक्टिंग बचपन से ही पसंद था। लेकिन फिल्म जगत में कोई भी लिंक न होने की वजह से इन्होने इस फिल्म में करियर बनाने का कभी नहीं सोचा।

और फिर अशोक बिहार दिल्ली के माता जय कौर पब्लिक स्कूल से अपनी शुरुवाती पदाई पूरी करने के बाद गुरु तेग़ बहादुर इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी से इन्होने कंप्यूटर साइंस में जॉब मिल गया।

और आपने जॉब की पीरियड में ही इन्हें सॉफ्टवेर इंजिनियर के कई सारे प्रोजेक्टस पर भी काम शुरू किया। हलाकि दोस्तों तापसी पन्नू शुरू से ही अलग अलग तरह के नयी नयी चीजे कोशिस करना चाहती थी।

और इसलिए जॉब करते समय ही इन्होने मॉडलिंग में भी खुद को अजमाने का भी सोचा। और फिर चैनल V के टेलेंट शो गोर्जियास में सेलेक्ट होने के बाद से इन्होने आपने आप को फुल टाइम मॉडलिंग में झोक दिया।

और फिर साल 2008 में कई अलग अलग जगहों पर मॉडलिंग के दोरान तापसी पन्नू ने फेमिना मिस इंडिया और पेंटालून फेमिना मिस 6 फ्रेश फेस की तरह ही सारे कांटेस्ट जीते।

और फिर मोडल के तोर पर रिलायंस ट्रेंड्स,रेड ऍफ़ एम्,PVR सिनेमा,मोटोरोला,स्टेंडर्ड चार्टेड बेंक,एयरटेल,डाबर,हेवेल्स,और टाटा डोकोमो की तरह बहुत सारे ब्रांड्स के लिए इन्होने काम किया।

हलाकि कुछ साल सफलतापूर्वक काम करने के बाद से इनका मन मॉडलिंग से भी हट गया है। क्योंकि इन्हें यह एहसास हो गया है की मोडल के तोर पर ज्यदा पहचान नहीं बन पाई।

जितना की फिल्मो में काम करने के बाद और इसलिए तपसी ने फिल्मो में काम करने का मन बना लिया। और पहली बार 2010 में तेलगु फिल्म झुमकी नाम से तपसी ने आपना फ़िल्मी करियर शुरू किया।

हलाकि इस फिल्म के जरिये कोई खास पहचान तो नहीं मिल सकी। लेकिन अपनी दूसरी ही फिल्म तमिल में करने के बाद से इन्हें काफी लोकप्रिय मिली।

और इस फिल्म का नाम था अदुभा केवल धनुष के साथ काम करती हुई नजर थी। और अदुभा ब्लोकबस्टर हिट होने के बाद से इस फिल्म में नेशनल फिल्म अवार्ड के छ: अलग अलग केटेगरी के अवार्ड आपने नाम किए।

और इस तरह से 2010 में फिल्म जगत में डेब्यू करने वाली तपसी को इसी साल वस्तुदा न राजू और मिस्टर परफेक्ट जैसे फिल्मो को मिलाकर कुल चार फिल्मो में काम करने का मोका मिला।

और आपने पहले ही साल में तपसी पन्नू ने यह दिखा दिया की वह आगे चलकर इस इंडस्ट्री में कुछ बड़ा करने वाली है।

और फिर बहुत सारे तमिल,तेलगु और मलयालम फिल्मो में काम करने के बाद 2013 में तपसी पन्नू ने चश्मे बद्दूर फिल्म से आपना डेब्यू किया।

और इस फिल्म में इनकी एक्टिंग को देखते हुए इन्हें फिल्म फेयर बेस्ट फीमेल डेब्यू के लिए नोमिनेट किया गया।

हलाकि अंत में तपसी पन्नू इस अवार्ड को अपनी नाम नहीं कर सकी। और फिर आगे चलकर 2014 में तापसी ने अक्षय कुमार के साथ बेबी फिल्म में भी काम किया।

और इस फिल्म के अन्दर शबाना खान का रोल इन्होने बखूबी निभाया। और दोस्तों अब तक तापसी पन्नू भारत के लगभग सभी बड़े बड़े फिल्म इंडस्ट्री में अच्छा खासा नाम कमा चुकी है।

और फिर आगे चलकर तमिल और तेलगु फिल्म के साथ साथ पिंक,सूरमा,दिल जंगली,जुड़वाँ 2 और बदला जैसे बहुत सारे बॉलीवुड फिल्मो में भी इन्होने आपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया।

और अंत में दोस्तों मै यही कहना चाहता हु की एक साधारण से परिवार में पैदा होने वाली तापसी पन्नू की हमेशा कुछ नया कोशिस करने की सोच ने इन्हें स्टार बना दिया।

और फिल जगत में बिना किसी लिंक के इन्होने जिस तरह से यहाँ तक का सफर तय किया है वह सच में काबिले तारीफ है।उम्मीद करते है की आपको भी तापसी पन्नू की लाइफ से जरुर कुछ सिखने को मिला होगा।    

Join Us

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Join Us

Latest Posts

Advertisement