Advertisement
Homeगैजेट्सTecno Spark 10 5G Phone मात्र 12,410 रुपया मे मिल रहा है...

Related Posts

Advertisement

Tecno Spark 10 5G Phone मात्र 12,410 रुपया मे मिल रहा है ये ऑफर सीमित समय के लिए है।

अगर आप बहुत ही कम बजट मे 5G मोबाइल खरीदना चाहते है तो उसके लिए आपको केवल ऑनलाइन का ही सहारा लेना पड़ेगाइस फोन का बजट बिल्कुल बहुत ही कम है।

Tecno Spark 10 5G Phone

ओर इस कंपनी का कहना है की बहुत ही कम प्राइस मे 5G फोन जो की अच्छा फीचर्स के साथ प्रोवाइड कर रहे है। साथ ही इस कंपनी का मोबाइल फोन कम बजट होने के कारण बहुत ज्यदा ऑनलाइन बिक रही है।

Join Us

Tecno Spark 10 5G Phone की प्राइस

इस मोबाइल की कीमत फ्लिपकार्ट पर केवल आपको 12,470रुपया मे मिल जाएगा। साथ ही आपको इस मोबाइल पर 10% मिलने के बाद इतने मे मिल रहा है। अगर आप इस फोन को दूसरे मोबाइल फोन से तुलना करेंगे तो आपको कोई भी दूसरे फोन की कंपनी 5G फोन आपको 12,470 रुपया के अंदर प्रोवाइड नहीं कर रहा है।

Tecno Spark 10 5G Phone

इस कंपनी का कहना है की ये ऑफर मात्र कुछ ही समय के लिए रखा गया है नहीं तो फिर इसके बाद इसकी कीमत बाद मे 12,470 रुपया से 13,999 रुपया हो जाएगी।

Tecno Spark 10 5G Phone के स्पेसिफिकेशंस

  • डिस्प्ले- यहा पर आपको इस मोबाइल फोन मे 16.76 cm (6 inch) का डिस्प्ले मिल जाता है। साथ ही 1612 x 720 रेजोल्यूशन के साथ इसमे आपको फूल HD+ डिस्प्ले मिलता है।
  • प्रोसेसर- इस मोबाइल की प्रॉसेसर की बात करे तो इसमे आपको Octa Core बेस्ड पर मिलता है। साथ ही इस processor की टाइप की बात करे तो यह Mediatek Dimensity 6020 पर बनी है। ओर आप इस मोबाइल मे कोई भी नॉर्मल गेम को आराम से खेल सकते है।
  • मेमोरी एवं स्टोरेज- यहा पर आपको इस मोबाइल के साथ 4GB RAM ओर 64GB तक का इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलता है। साथ ही अगर आपको इससे ज्यदा का इंटेरनल स्टोरेज को पाना चाहते है। तो उसके लिए आपको अलग से इसके अंदर Micro SD लगाकर आप इसे 1TB तक इसके इंटरनल स्टोरेज को बढ़ा सकते है।
  • कैमरा- इस मोबाइल मे आपको प्राइमरी कैमरा 50MP तक मिल जाता है। जो की आपके लिए यह कैमरा क्वालिटी बहुत ही अच्छा है। साथ ही आपको इस मोबाइल पर सेकेंडरी कैमरा 8MP तक मिल जाता है। यहा पर आपको डुअल कैमरा लेंश भी देखने को मिलता है। ओर साथ ही आपको इस कैमरा मे डिजिटल ज़ूम, ऑटो फ्लैश, फेस डिटेक्टर जैसे फीचर्स मौजूद है।
  • बैटरी- यहा पर इस फोन की बैटरी बैकअप की बात की जाए तो आपको यहा पर 5000 mAh वाली बैटरी मिल जाती है। साथ ही आप एक बार इस फोन को फूल चार्ज करने पर यह मोबाइल फोन आप आराम से 1 दिन तक चला सकते है। ओर यह बैटरि खासकर Li-Po बेस्ड पर बनी है।
Join Us

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Join Us

Latest Posts

Advertisement