दोस्तों इस ब्लॉग में बॉलीवुड के ऐसा एक्टर के बारे में बताने वाले हु जो की है तो एक स्टार किड्स। लेकिन आगर सच में देखा जाए तो इन्होने जो भी सफलता इन्होने अभी तक पाई है।
वो खुद के मेहनत और डिसिपीलीन के दम पर दरशल यह बात मै इसलिए बोल रहा हु क्योंकि की भारत के अन्दर अब स्टार किड्स को इस नजरो से देखा जाता है की सब कुछ इनकी थाली में परोसा हुआ मिल रहा है।
लेकिन आगर सच में देखा जाए तो सफल सिर्फ वही होता है जिन्हें की पब्लिक पसंद करते है क्योंकि बहुत सारे स्टार्स किड्स आए और चले गए।
लेकिन सक्सेस तो सिर्फ उन्ही को मिली जो आपने खुद के टेलेंट से इस इंडस्ट्री में घुसे और दोस्तों इसी तरह की ही कहानी रही है टाइगर श्रॉफ की।
जिनकी पहली फिल्म की ट्रेलर को देखकर तो लोगो ने इनकी लुक्स का काफी मजाक बनाया। लेकिन जब फिल्म रिलीज होने के बाद से अपनी शानदार एक्शन और डांसिंग के साथ दिखे।
तो फिर लोगो का भी दिल जीत लिया तो चलिए दोस्तों आज के इस ब्लॉग में हम जानते है की बॉलीवुड के उभरते हुए राइजिंग स्टार टाइगर श्रॉफ की पूरी कहानी।
तो दोस्तों इस कहानी की शुरुवात होती है 2 मार्च 1990 से जब बॉलीवुड एक्टर जैकी श्रॉफ और एक्ट्रेस आयशा दत्त के यहाँ टाइगर श्रॉफ का जन्म हुआ।
हलाकि दोस्तों आपको बता दे की टाइगर श्रॉफ तो इनका नीक नेम है जो की जन्म के समय जय हेमंत श्रॉफ रखा गया।
इसके आलावा टाइगर श्रॉफ की परिवार में एक तीन साल की सबसे एक छोटी बहन भी है। जिनका नाम निशा है हलाकि दोस्तों बचपन में टाइगर श्रॉफ शेरो की तरह लोगो को नोच देते थे।
और इसलिए इनके घरवाले इन्हें प्यार से टाइगर बुलाते थे। जैसे कहा जाता है की टाइगर श्रॉफ को शुरू से ही एक्टिंग का शोक तो नहीं था।
लेकिन इनको फुटबॉल खेलने में मजा आता था और इसलिए वे बड़े होकर यह एक फूटबोलर बनना चाहते थे।
हलाकि इस बीच इन्होने किसी फिल्म में ब्रुश्ली को टीवी में देखा और इनके स्टंट से यह इतने ज्यदा प्रभावित हुए की वह जी जन लगाकर सब कुछ छोड़ छाड़कर मार्शल आर्ट सिखने लगा।
इसके आलावा टाइगर श्रॉफ बताते है की ऋतिक रोशन और माइकल जेक्सन के बहुत बड़े फेन है। और इन्ही के डांस स्टेज को फोलो करने का प्रयास करते रहे।
और देखा जय तो टाइगर श्रॉफ की पढाई की तो वह इन्होने अमेरिकन स्कूल आफ बोम्बे से की। और फिर अमेती उनिवेरसीटी में इन्होने एडमिशन ले लिया।
इसके आलावा वह जापानी युद्ध कलका्यमनडो पाचवे लेवल के ब्लेक बेल्ट होल्डर भी है। और दोस्तों मार्शल आर्ट के अन्दर यह उपलब्धि काफी बड़ी मानी जाती है।
और इसी काबिलियत को ही देखते हुए धूम 3 फिल में ट्रेंनिंग देने के लिए टाइगर को बुलाया गया और यहाँ पर आमिर खान टाइगर श्रोफ के स्किल्स से इतने ज्यदा प्रभावित हुए की वह टाइगर श्रॉफ के डेब्यू फिल्म में खुद को प्रोड्यूज करना चाहते थे।
हलाकि इसी बीच साल 2009 में टाइगर के सामने कुछ टीवी शो करने के लिए ऑफर आए लेकिन इन्होने यह ऑफर ठुकरा दिया।
की वह डायरेक्ट फिल्म में ही डेब्यू करना चाहते थे और फिर जब तक इन्हें पहली फिल्म नहीं मिल रही थी तब तक इन्होने खुद के एक्टिंग और डांसिंग इम्प्रूव किया।
और फिर 2012 में साजिद नाडियाडवाला की फिल्म हिरोपंती ने टाइगर श्रॉफ को पहली बार काम करने का मोका मिला। हलाकि इस फिल्म के ट्रेलर के रिलीज होने के बाद से इनके लुक्स को लेकर काफी सारे लोग ने मजाक बनाया।
लेकिन जब फिल्म परदे पर आई तो लोग टाइगर श्रॉफ के फिटनेश और डांसिंग के फेन बन कर चले गए। और इसी वजह से धीमी शुरुवात होने के बावजूद भी हिरोपंती फिल्म हिट साबित हुई।
हलाकि लोगो के कमेंट्स को ध्यान में रखते हुए टाइगर ने खुद को इम्प्रूव किया। और फिर आगले दो सालो के बाद से जब वह इनकी बागी फिल्म आई तो शानदार एक्टिंग और स्टंट की वजह से इनकी फेन फ्लोविंग कई गुना बढ़ गयी।
और यह बॉलीवुड में अपना एक अलग ही छाप छोड़ते हुए नजर आ रहे है। हलाकि लगातार दो फिल्मे हिट देने की वजह से इनकी फिल्म फ़्लाइंग जेट और मुन्ना माइकल फ्लॉप साबित हुई।
और 2018 में बागी 2 फिल्म के आने के बाद से इन्होने अपनी पुरानी सहास फिर से हासिल कर ली। और दोस्तों 10 मई 2019 को टाइगर श्रॉफ की एक और फिल्म स्टूडेंट आफ द इयर 2 आने वाली है।
और इस फिल्म में भी वह शानदार स्टंट और एक्शन के साथ नजर आ रहे है। बरहाल दोस्तों मै अंत में यही कहना चाहूँगा की किस प्रकार से टाइगर श्रॉफ अपने जीतोड़ मेहनत से आपने आलोचकों को जवाब दिया है वह काबिले तारीफ है। और दोस्तों उम्मीद करता हु की आपको भी टाइगर श्रॉफ की यह कहानी जरुर पसंद आई होगी।