मेहनत ही सफलता की चाभी होती है यह वक्त और हालत को पलटने की पूरी ताकत रखती है। ठीक इसी तरह से कड़ी मेहनत करके एक व्यक्ति ने आपने मजबुरियो से समझोता करने के वजय इन्हें ख़त्म करने का निर्णय लिया।
और आपने संघर्स के दम पर सफलता की एक नयी ईमारत खड़ी कर दी हम बात कर रहे है हॉलीवुड के मशहूर एक्टर और प्रोड्यूसर टॉम क्रूज की।
जो की आपने शानदार एक्टिंग के वजह से अब तक तीन बार अकेडमी अवार्ड्स के लिए नोमिनेट किए जा चुके है। साथ ही ये अब तक तीन बार गोल्डन ग्लोब अवार्ड जितने में सफल भी रह चुके है।
तो दोस्तों इस ब्लॉग में हम जानेगे की किस तरह से टॉम क्रूज ने बचपन में संघर्स और परेशनियो से डटकर मुकाबला करते हुए आपने आप को दुनिया के जाने मने एक्टर की लिस्ट में शामिल करवाया।
और आज के समय में इनकी लोकप्रियता कुछ ऐसी ही है की आज लाखो यंगस्टार्स इसके लिए रोल मॉडल बन चुके है। तो दोस्तों इस कहानी की शुरुवात होती है 3 जुलाई 1962 से जब थॉमस क्रूज म्यापोथर 4 का जन्म अमेरिका के न्यूयार्क में हुआ।
इनकी माँ का नाम मैरी ली फ़ेयफ़्फ़र थी जो कि एक टीचर थी और पिता का नाम थॉमस मपोथेर III था जो की रक इलेक्ट्रिकल इंजिनियर था।
टॉम का बचपन बहुत ही कठिनाइयों में बिता इन्हें बचपन में डिस्लेक्सिया नाम की बीमारी हो गयी थी। जिनके वजह से वह चीजो को याद रखने और बोलने में बहुत ही कठिनाई होती थी।
साथ ही टॉम के पिता भी इनके साथ अच्छा व्यवहार नहीं करते अक्सर वो छोटे छोटे बातो को लेकर इनको पिटाई कर दिया करते थे।
और आगे चलकर 1971 के इनके पिता ने जॉब चेंज की और इसी के चलते पूरा परिवार को अटोका जाना पड़ा। और इस तरह से टॉम क्रूज के बचपन का कुछ साल कनाडा में बीता।
जहा इन्होने रोबर्ट थप किंग पब्लिक स्कूल में एडमिशन लिया और यही से इनके अन्दर एक्टिंग के प्रति दिलचस्पी हो गयी।
और इसी दिलचस्पी की वजह से चोथी क्लास में रहते हुए इन्होने आपने स्कूल में एक प्ले भी किया था। स्कूल के टाइम टॉम क्रूज स्पोर्ट्स का भी काफी शोक था।
और आपने स्कूल की टीम की तरफ से हॉकी खेला करते थे। लेकिन टॉम जब छठे क्लास में थे तो इनकी माँ ने इनके पिता से अलग होने का फेसला कर लिया।
जिसके बाद वह टॉम और इनकी बहन को लेकर यूनाइटेड स्टेट्स शिफ्ट हो गयी। टॉम के जीवन में एक समय ऐसा भी था की कोई केथोलिक प्रिस्ट बनना चाहते थे।
आगे चलकर इन्होने आपने कॉलेज की टीम की तरफ से अमेरिकी फ़ुटबॉलर बतोर लाइनबेकार खेला लेकिन एक बार वह गेम से बियर पीते पकडे गए और इनको टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।
और कुछ इसी तरह से काफी संघर्षो से गुजरने के बाद इन्होने एक्टिंग में आना चाहा। जिसके लिए 1980 के आस पास इन्होने बहुत सारे ओडीशान दिए।
लेकिन दुर्भग्य से इन्हें वहा भी निराशा ही हाथ लगी हलाकि 1981 में एंडलेस लव नाम के फिल्म में इन्हें छोटा सा रोल मिल गया।
लेकिन 1983 में रिलीज हुई रिस्की बिजनेस नाम के फिल्म से लोगो में टॉम क्रूज की असली पहचान हो सकी और यह रोमांटिक कॉमिडी फिल्म काफी सफल रही थी।
और इस फिल्म को टॉम क्रूज के जीवन का टर्निंग पॉइंट भी कहा जा सकता है। इसके बाद 1986 में आई फिल्म टॉप गन टॉम क्रूज को सुपरस्टार के गिनती में लाकर खड़ा कर दिया।
और इनकी यह फिल्म साल की सबसे बड़ी हीट साबित हुई इसके बाद द कलर ऑफ़ मनी फिल्म आई और यह भी बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह से छाई रही।साल के अन्दर ही दुनिया भर में टॉम की एक्टिंग का लोहा मन जा रह है। 1987 में टॉम ने मिमी रॉजर्स के साथ शादी कर ली।
हलाकि इनका इस समय फ़िल्मी करियर तो बहुत ही अच्छा चल रहा था। लेकिन पारिवारिक विवादों की वजह से इन्हें ढेरो परेशानिया थी।
जिसके चलते सिर्फ तीन साल के अंदर ही 1990 में इनका तलाक हो गया। और आगे चलकर डेज़ ऑफ़ थंडर फिल्म की शूटिंग के दोरान कई स्टार निकोल किडमैन में इनकी अच्छी एंट्री हो गयी।
और फिर आगे चलकर शादी कर ली इसी बीच 1988 में आई फिल्म रेन-मैन को एकेडेमी अवार्ड फॉर बेस्ट फिल्म मिला।
साथ ही इसी फिल्म से इन्हें एक्टर के तोर पर एकेडेमी अवार्ड के लिए नोमिनेट किया गया था। और आगे भी क्रूज की बुहत सारी फिल्म आई जैसे की डेज आफ थंडर और फार एंड अवे फिल्म में।
इन्होने आपने पत्नी निकोल किडमैन के साथ काम किया और अब तक टॉम क्रूज लोगो के पसंदीदा एक्टर बन चुके थे। 1996 में इनकी मिशन: इम्पॉसिबल फिल्म आई जैसे की इन्होने खुद ही प्रोड्यूज किया था।
और यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने में पूरी तरह कामयाब रही। और फिर इसी साल आई जैरी मगुइरे के लिए इन्हें फिर से गोल्डन ग्लोब अवार्ड फॉर बेस्ट एक्टर मिला।
और इन्होने एकेडेमी आवर्ड के लिए दूसरा नोमिनेशन भी इसी फिल्म ने दिलवाया था। और फिर आगे चलकर 1999 में एक बार फिर से आइज़ वाइड शट के लिए इन्हें गोल्डन ग्लोब अवार्ड मिला।
लेकिन इस बार भी अकेडमी अवार्ड के लिए इन्हें सिर्फ नोमिनेशन ही मिल पाय। और साल 2000 में टॉम क्रूज की मिशन इम्पॉसिबल सीरिज की दूसरी फिल्म आई। जिससे की दुनिया भर में करीब 547 मिलियन डॉलर की कमाई की।
और इसी तरह से यह फिल्म साल की तीसरी सबसे ज्यदा कमाई करने वाली फिल्म बनी। जहा एक और टॉम क्रूज की फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही थी। वह इनकी जीवन में इनकी लाईब लाइफ में फिर से कुछ परेशानिया थी।
और इन्ही परेशानियों के चलते 2001 में वो निकोलस के फेन्स से अलग हो गए। और आगे चलकर 2001 में वेनिला स्काई 2002 में मईनोरीटी रिपोर्ट और 2003 में द लास्ट समुराई जैसे कई और हीट फिल्मे आती रही।
साथ ही आपको बता दे की 2002 से 2009 के बीच टॉम क्रूज की कुल 10 फिल्मे आई जिसमे से 9 फिल्मो ने 100 मिलियन डॉलर से भी ज्यदा की कमाई की।
और इन आकड़ो से आप टॉम क्रूज की लोकप्रियता का अंदाजा साफ साफ लगा सकते है। साथ ही इसी साल जुलाई में मिशन: इम्पॉसिबल फिल्म सीरिज की एक फिल्म मिशन इम्पॉसिबल फॉल आउट भी रिलीज हो रही है।
और शायद 2017 में रिलीज हुई द मामी और अमेरिकन मेड तो अपने दिखी ही होगी। दोस्तों एक समय में अपने लाइफ में काफी स्ट्रगल कर रहे होंगे टॉम क्रूज आज इतने महशूर हो चुके है की इनकी फैन फॉलोइंग दुनिया के हर कोने में है। साथ ही भारत में भी लोग इन्हें बहुत पसंद करते है उम्मीद है की टॉम क्रूज की यह कहानी आपको जरुर पसंद आयी होगी।