दोस्तों टेलेंट लोगो को दुनिया में हमेशा के लिए अमर बना देता है और इतिहास ऐसा लोगो से भरा पड़ा है। जो आपने टेलेंट के दम पर सिंगिंग तक पहुचने में कामयाब हुए।
और तुपाक भी उन्ही टेलेंट लोगो में से एक है जिन्हें की इन्हें टेलेंट में पूरा दुनिया में पहचान दिलाई। और फिर लोगो के दिलो में हमेशा के लिए अमर कर दिया।
और दोस्तों आगर म्यूजिक इंडस्ट्री को थोडा भी पसंद करते है तो तुपक के बारे में तो आप जानते ही होंगे। तुपाक एक अमेरिकन रेपर और एक्टर थे जिन्हें की वन आफ द बेस्ट रेपर आफ आल टाइम कहा जाता है।
और तुपाक का नाम गिनीज आफ वर्ल्ड रिकार्ड्स हाईयेस्ट सेलिंग रेप आर्टिस्ट के नाम से दर्ज है। और इनके 7 करोड़ 50 लाख एलबम की कॉपी पूरी दुनिया में बेची जा चुकी है।
इनमे से 5 करोड़ एलबम की कॉपी तो सिर्फ यूनाइटेड स्टेट्स में बेचीं गयी। हलाकि शायद आप यह सोच रहे होंगे की इतना बड़ा मुकाम पाने में तुपाक को कई दशक तो लगे ही होंगे।
लेकिन आपको जानकर हेरानी होगी की इन्होने इतने नाम और कामयाबी महज कुछ ही सालो में हासिल की थी। और जब ये सिर्फ 25 साल के थे तभी कुछ हमलावरों ने इन पर हमला कर दिया।
जिसमे की इनकी जान चली गयी लेकिन अपने मृत्यु के 22 साल के बाद आज भी वह लोगो के दिलो पर राज करते है। और फ़िलहाल जो बड़े बड़े रेपर्स है वह भी इन्हें आदर्श मानते है।
तो चलिए दोस्तों आज के इस ब्लॉग में तुपाक के हम प्रोफेशनल लाइफ जरनी को शुरू से जानने की कोशिस करते है।
तो दोस्तों इस कहानी की शुरुवात होती है 16 जून 1971 से जब अमेरिका के न्यूयार्क सिटी में तुपाक शकूर का जन्म हुआ।
इनके बायोलोजिकल फादर का नाम बिली गारलैंड था और इनकी माँ का नाम अफनी शकूर और वे दोनों ही ब्लैक पैंथर पार्टी के सदस्य थे।
इसी वजह से इस पर कई सारे क्रिमनल चार्जेज भी लगे हुए थे साथ ही तुपाक के जन्म से पहले ही इनकी माँ को 150 अलग अलग मुकदमो से बरी किया गया था।
और इन्होने गरीबी और बदहाली में आपना जीवन बिताया तुपाक ने पहली बार 1983 के एक लोकल प्ले में एक्टिंग किया और इसके बाद से इन्हें मनो एक्टिंग से प्यार हो गया।
और ये आगे चलकर इस फिल्ड में करियर बनाने की सोचने लगे। और फिर 1986 में तुपाक का परिवार बाल्टीमोर,मेरीलैंड शिफ्ट हो गया।
जहा पर इन्होने आपना बचपन और जवानी कई सारे अलग अलग स्कूल में पढाई करके बिताया। जैसे की तमाल पेश हाई स्कूल,लोरेंश दंबर हाई स्कूल और बाल्टीमोर स्कूल फॉर द आर्ट्स।
और आपने स्कूल के समय से ही तुपाक एक टेलेंटेड रेपर बन चुके थे। साथ ही वहा पर कई सारे कॉम्पीटीशन में फ़ास्ट प्राइज भी आपने नाम किया।
ओर्र फिर आगे चलकर आपनी शानदार रेप स्किल्स को लोगो तक पहुचाने के लिए इन्होने लीना स्टेनबर्ग के साथ मिलकर पोवाईटरी क्लास लेना शुरू कर दिया।
साथ ही उसी साल लीना स्टेनबर्ग ने कन्सर्ट ओर्गनाईज किया जिससे की स्ट्रीकटली डोप के साथ तुपाक ने परफोर्म किया।
और फिर आगे चलकर 1990 में इन्होने हिप हाप ग्रुप डिजिटल अंडरग्राउंड के साथ ही काम किया था। और फिर इन्होने पहली बार सोलो एलबम 1991 के अंत में टू पेक्लिप्स नाउ रिलीज किया।
क्योंकि की उस वक्त तक के कई अहम् मुद्दों जैसे की रेसिज्म,पोवव्रीटी,बाईलेंस और टीन एज प्रेगेंसी पर आधारित था। लेकिन इन विवादों पर आवाज उठाने के आवाज से इनके बहुत लॉयल फेन्स तो बने ही थे।
साथ ही साथ इनके कई सारे कांट्रावरशी का भी सामना करना पड़ा और फिर तुपाक के दूसरी एलबम को 1993 में रिलीज किया गया।
और यह एलबम पहली वाली एलबम से कही ज्यदा सफलता दिखी। और इसमें तुपाक की लोकप्रियता में चार चाँद लगा दिए।
और इस तरह से आगे चलकर तुपाक ने बीग सायकि,मोपरिम शकूर,रेटेड र के साथ मिलकर ठग लाइफ नाम का एक ग्रुप बनाया।
जिसकी पहली एलबम ठग लाइफ वॉल्यूम वन 1994 में आई जो की तुपाक की अभी तक की सबसे सफल एलबम साबित हुयी।
और इस एलबम को यूनाइटेड स्टेट्स में गोल्ड का दर्जा मिला, हलाकि इसी बीच तुपाक को कई अरे कांट्रावरसी का सामना करना पड़ा।
और इनके उपर बहुत सारे गभीर आरोप लगाये गए साथ ही सेक्स्युल एडल्ट के लिए इन्हें जेल भी जाना पड़ा।
और उस समय कांट्रावरसी से धीरे तुपाक पर एक रोबरी के दोरान गोलिया भी चलयी गई। जिसमे की वह बल बल बच गए।
और जेल जाते हुए तुपाक ने बहुत सारे अलग अलग किताबे पढ़ी। और म्यूजिक पर काम जारी रखा और इन्होने मार्च 1995 में आपना तीसरा एलबम मी अगेंस्ट द वर्ल्ड रिलीज किया।
जो लोंच होने के तुरंत बाद ही लोगो की सबसे पसंदीदा एलबम बन गयी और यह बिलबोर्ड 200 के चार्ट पर नंबर 1 तक पहुचने में भी कामयब रहे।
और फिर तुपाक के जिन्दा रहते हुए इनकी आखरी एलबम आल आईज आन मी 1996 में रिलीज हुई थी। और फिर इस एलबम के बाद फाइव सिंगर रिलीज से एक महीने के अन्दर ही मल्टी प्लेटिनियम बनने में कामयब रहे।
हलाकि 7 सितम्बर 1996 को तुपाक आपने कुछ दोस्तों के साथ माईट कशान का बॉक्सिंग मेच देखकर वापस आ रहे थे। और तभी रस्ते में हमलावरों ने फाईरिंग करना शुरू कर दी।
और एक के बाद चार गोलिया जाकर लगी जिसके बाद की इन्हें हॉस्पिटल ले कर लाया गया। लेकिन छ: दिन मोत से जंग लड़ने के बाद 13 सितम्बर 1996 को इनकी मृत्यु हो गयी।
लेकिन दोस्तों अभी तक के छोटी सी लाइफ में इन्होने लोगो के दिलो में आपनी एक अलग जगह बना ली है। और इनकी पहले से रिकॉर्ड की गयी कुछ एलबम को इन्होने मृत्यु के बाद से रिलीज किया गया।
और वाही आगर तुपाक की पर्सनल लाइफ की बात करे तो इन्होने 1995 में हमेशा मॉरिस के साथ शादी की थी। लेकिन शादी के महज 1 साल के बाद ही इनकी मृत्यु हो गयी थी।
और फिर यह शादी ज्यदा समय तक नहीं चल सकी और दोस्तों कुल मिला जुला कर अंत में बस यही कहना चाहता हु की तुपाक ने भले ही कम उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है।
लेकिन वह आपने फेन्स के दिलो में हमेशा जिन्दा रहेंगे, उम्मीद करता हु की वन आफ द बेस्ट रेपर आल टाइम तुपाक की कहानी आपको जरुर पसंद आई होगी।