यशोदा का संधि विच्छेद क्या है? Yashoda Ka Sandhi Viched Kya Hai
- यशो+दा
- यश+दा
- यश:+दा
- य+शोदा
उत्तर: यश:+दा, इन चरो विकल्पो मे से विकल्प (c)सही है।
विश्लेषण:
- यशोदा का संधि विच्छेद यश:+दा होता है।
- ओर इस यशोदा शब्द की संधि मे विसर्ग संधि है।
- अगर किसी विसर्ग के पहले “अ” आ जाए तो फिर इसके तुरंत बाद वर्ग का पहला तृतीय, चतुर्थ या पंचम वर्ग आए या फिर या,य,र,ल,व,ह रहे तो उस स्थिति मे विसर्ग का ”उ” हो जाता है।
- ओर फिर या “उ” पहले वाले “अ” से मिलकर गुणसंधि के साथ “ओ” का स्थान ले लेता है।
जाने: गणेश का संधि विच्छेद क्या है?
Tags: yashoda ka sandhi viched