Advertisement
Homeहेल्थ केयरजिंकोविट टेबलेट का उपयोग का उपयोग क्या क्या है? (Zincovit Apex Tablet...

Related Posts

Advertisement

जिंकोविट टेबलेट का उपयोग का उपयोग क्या क्या है? (Zincovit Apex Tablet Uses In Hindi)

जिंकोविट टेबलेट एक मल्टीविटामिन टेबलेट है जिसका उपयोग मुख्य रूप से शारीर में पोषक तत्व को की कमी को दूर करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। यह टेबलेट एपेक्स फार्मा कंपनी बनाती है और एक पत्ते में यह 15 टेबलेट ही होते है।

इस टेबलेट के अन्दर जिंक,मैग्नीशियम,आयोडीन,कॉपर,मैंगनीज, सलेनियम और क्रोमियम है। और इसमें विटामिन A,विटामिन C,विटामिन E,विटामिन D,विटामिन B12 और फोलिक एसिड के साथ साथ बायोटीन भी है।

Join Us

यह टेबलेट आपके शारीर के इम्यून सिस्टम को मजबूत करती है अगर आपका इम्यून सिस्टम मजबूत रहेगा तो कोई भी बीमारी आपको आसानी से बीमार नहीं कर पायेगी।

और साथ में आपके भूख को भी बढ़ाने में भी मदद करती है और शरीर को पूरी तरह से अच्छा बनता है। जिन लोगो के शारीर में थकान रहने की समस्या रहती है जिंकोविट टेबलेट उनलोगों को थकान को दूर करके एनर्जी के लेवल को बढाती है।

Join Us

अगर आपके शारीर में किसी बीमारी की वजह से कमजोरी आ गयी है तो आप जिंकोविट टेबलेट रिकवरी प्रोसेस को तेज कर देती है। इस टेबलेट के अन्दर जिंक होता है जो की शरीर में मुहासे होने से रोकता है।

इसका मतलब जिंक त्वचा,आंखे,हार्ट और इम्यून सिस्टम को स्वास्थ्य रखने के लिए बहुत ही जरुरी होता है।

Join Us

इस टेबलेट के अन्दर बायोटिन भी होता है जो की बालो को जड़ो से मजबूत बनता है और बालो के झड़ने की समस्या को कम करता है।

इस टेबलेट के अन्दर ग्रुप सीड्स एक्सट्रेक्ट मोजूद होता है जो की नेचुरल एंटी ओक्सिडेंट होता है।

एंटी ओक्सिडेंट त्वचा को स्वास्थ्य या चमकदार बनाये रखता है और फ्री रेडिकल्स से बचाव करते है। फ्री रेडिकल्स के वजह से कैंसर से बहुत ही गंभीर बीमारी होने का रिस्क अधिक हो जाता है।

जिंकोविट टेबलेट कैंसर सहित बहुत ही गंभीर बीमारी के रिस्क अधिक हो जाते है। और ये टेबलेट कैंसर सहित बहुत ही गंभीर बीमारी होने के रिस्क को कम करता है।

आपके शारीर के अन्दर के रेड सेल्स के प्रोडक्शन को बढ़ावा देती है। और शारीर में खून की कमी को पूरा करती है।

और इसके अन्दर विटामिन और मिनरल मोजूद रहते है जो की आपके शारीर के स्वास्थ्य के लिए बहुत ही जरुरी होता है।

जिंकोविट टेबलेट आपके शारीर के अन्दर विटामिन की कमी को होने से रोकती है। और अगर आपके शरीर के में पहले से न्यूट्रिशन की कमी है तो जिंकोविट टेबलेट आपको शारीर में न्यूट्रेसन की कमी को पूरा करती है।

जिन लोगो के डाईट में न्यूट्रेसन की कमी रहती है वे लोग अपने शरीर न्यूट्रेसन की कमी को पूरा करने के लिए इस टेबलेट का उपयोग में लाते है।      

जिंकोविट टेबलेट के अन्दर क्या क्या कम्पोजीशन है?( What is the composition of Zincovit tablet?)

  • कॉपर (30.0mg)
  • आयोडीन (100.0mg)
  • विटामिन A (600.0mg)
  • विटामिन C (40.0mg)
  • ग्रुप सीड्स एक्सट्रेक्ट (50.0mg)
  • बायोटिन (150.0mg)
  • विटामिन B3 (18.0mg)
  • विटामिन B6 (1.0mg)
  • विटामिन E (10.0mg)
  • फोलिक एसिड (100.0mg)
  • जिंक (10.0mg)
  • विटामिन B1 (1.4mg)
  • सेलेनियम (30.0mg)
  • मैगनीशियम (3mg)
  • विटामिन B12 (1mg)
  • मैंगनीज (250mg)
  • विटामिन B2 (1.6mg)
  • विटामिन D3 (5.0mg)
  • विटामिन B5 (3.0mg)
  • क्रोमियम (25.0mg)

जिंकोविट टेबलेट का उपयोग क्या क्या है?(What Is The Uses Of Zincovit Tablet? )

  • शरीर में कमजोरी या थकान को दूर करने के लिए
  • स्पोर्ट्स या फिर लगातार जिम करने वालो के लिए
  • विटामिन C की पूर्ति के लिए
  • गर्भवती महिलाओं के लिए
  • भूख को बढ़ाने के लिए
  • आँखों से सम्बंधित समस्या होने पर
  • ऑपरेशन या फिर सर्जरी करने के बाद
  • बाल झड रहे हो या फिर सफ़ेद होना शुरू हो गए हो
  • शरीर में विटामिन को पूरा करने के लिए
  • इम्युनिटी सिस्टम को स्ट्रोंग बनाने के लिए
  • वजन बढ़ाने के लिए  
  • प्रोटीन की कमी को दूर करने के लिए

जिंकोविट टेबलेट का डोज कैसे लेना चाहिए?( How should I take the dosage of Zincovit tablet?)

रात को खाना खाने के बाद एक टेबलेट सोने से पहले लेना है और किसी को अगर ज्यदा दिक्कत है तो उस स्थिति में में आप सुबह और शाम एक टेबलेट को ले सकते है।

जिंकोविट टेबलेट को किसको इस्तेमाल नहीं करना चाहिए?( Who should not use Zincovit Tablet?)

  • जिन लोगो की उम्र 10 साल से कम हो
  • जिन लोगो को किडनी से सम्बंधित बीमारी हो
  • जिन लोगो को लीवर से सम्बंधित बीमरी हो

जिंकोविट टेबलेट के साइड इफ़ेक्ट क्या क्या है?(What Is The Side Effect Of Zincovit Tablet?)

अगर आप इस टेबलेट को जरुरत से ज्यदा या फिर ज्यदा दिनों तक इस टेबलेट को लेते है तो आपको इस तरह का साइड इफ़ेक्ट हो सकता है।

  • ब्लड प्रेशर का बढ़ जाना
  • शरीर में लाल चकत्ते होना और खुजली होना
  • चक्कर आना
  • बार बार दस्त की शिकायत
  • नोजिया और वोमेटिंग होना
  • पेट में बेचनी
  • सिर दर्द
Join Us

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Join Us

Latest Posts

Advertisement